Agriculture Business ideas: बासमती धान की इस वैरायटी से किसान हुए मालामाल ( 65 क्विंटल पैदावार )

By Purushottam Bisen

Updated on:

Agriculture Business ideas: बासमती धान की इस वैरायटी से किसान हुए मालामाल ( 65 क्विंटल पैदावार )
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार किसान साथियों: धान की खेती का सीजन आ गया है आप लोग सोच रहे है की इस बार कौनसी वैरायटी लगायी जाए जो की कम समय में अच्छा उत्पादन दे और उसमे रोग और समस्या ना आये तो आज इस आर्टिकल में हम आपको धान की एक येसी वैरायटी के बारे में बताने वाले है जो कम समय में पककर तैयार हो जाती है गिडती भी नहीं है पकने के बाद झडती भी नहीं है और अन्य किस्मो की अपेक्षा इसमें ज्यादा उत्पादन ले सकते है

वैरायटी का नाम है Pusa Basmati Hitai- 1847

इसको आप 1847 भी कह सकते है धान की यह बहुत ही अच्छी किस्म है यह कम समय में पककर के तैयार हो जाती है यह किस्म केवल 125 दिन में पककर तैयार हो जाती है

यह किस्म 1509 की इन्प्रोव वर्शन है और उससे ज्यादा उत्पादन देती है यह किस्म में बॅक्टेरिअल blade और ब्लास्ट जिसको की हिंदी में झुर्सा और झोका रोग कहते है यह समस्या भी इसमें नहीं आती है और यह दोनों समस्या धान की सबसे बड़ी समस्या होती है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

यह किस्म उच्प्रतिरोधक होती है यह किस्म अर्ध्बौनी होती है यानी इसका पौधा छोटा होता है इसका फ़ायदा यह मिलता है की इसका पौधा गिरता नहीं है जिससे आपको नुकशान नही होता है और उत्पादन अच्छा मिलता है

खास बात यह भी है की जब दाना पककर तैयार हो जाता है और इसका दाना झाड़ता नहीं है जो की आपको अन्य किस्मो में देखने को मिलता है और यह किस्म ज्यादा उत्पादन के लिए जानी जाती है और कम समय में तैयार भी हो जाती है

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करें
Agriculture Business ideas: बासमती धान की इस वैरायटी से किसान हुए मालामाल ( 65 क्विंटल पैदावार )

अगर आप बीघा में खेती करते है तो 1 बीघा आपको 6 से 6.5 क्विंटल का उत्पादन देखने को मिलेगा 1 एकड़ में आपको 32 से 35 कुंटल का उत्पादन देखने को मिलेगा और 1 हेक्टेयर में आपको 60 से 62 क्विंटल तक उत्पादन देखने को मिलेगा जो की बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है

इसके साथ में आपको झुलसा और बेक्टेरिअल blide की समस्या देखने को नहीं मिलती है तो यह किस्मे आपके लिए best है दूसरी किस्मो की अपेक्षा आपको 1 एकड़ में 5 क्विंटल ज्यादा उत्पादन देखने को मिलता है

यह किस्म सिंचित छेत्र के लिए है अगर आपके पास सिचाई की उत्तम व्यवस्था है तो इस किस्म को लगाईये और इसका काफी अच्छा उत्पादन लीजिये

किसान भाइयो अगर आपको यह धान की वैरायटी चाहिए तो आप निचे दिए हुए नंबर पर सम्पर्क कर सकते है

contact no. = 9494993587, 9389516694

खेती और फार्मिंग बिजनेस आईडिया के लिए आप हमारे Whatsapp Group से जुड़ सकते है

🔥 Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करें
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करें

और भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment