नमस्कार किसान भाइयो: किसान भाइयो के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है | एक पेपर के द्वारा ये बात निकल के आ रही है की 20 लाख किसानो को मिलेगा राहत का पैसा 650 करोड़ रूपए जो की मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्य मंत्री मोहन यादव ने कई नये फैसले किसान भाइयो के लिए लिए है जिनकी फसल बारिश की वजह से ख़राब हो जाती है उनको भी सरकार द्वारा राहत राशि भी प्रदान की जाएगी |
मोहन यादव ने मंदसौर , बालाघाट , सीधी , राजगड , सिवनी , सहित कई जिलो को विभिन्न सिंचाई परियोजनाओ के लिए 10.373 करोड़ रूपए कि राशि की स्वीकृति दी है |
वही अदल सिंह कंसाना ने भी कहा है की ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा किसान भाइयो को मिलेगा | किसानो के साथ सरकार हर कदम पर खड़ी है |
माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी ओलावृष्टि से हुए नुकसान के सर्वे के निदेश दे दिए है, सर्वे का कार्य जारी है, किसान भाइयो चिंता ना करे नुकसान कि भरपाई सरकार करेगी |
मुवावजा कब मिलेगा
कई किसान भाइयो के मन में ये बात भी है की सरकार कब देने वाली है तो अभी सरकार की तरफ से तारिक जारी नही हुई है माना ये जारा है की मार्च की 10 या 15 तारिक को क़िस्त और मुआवजे की राशि डालने वाली है | वही 22 लाख किसानो को मुआवजा राशि और 75 से 80 लाख किसानो के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की जो क़िस्त आती है 12 हजार रूपए आती है | एक साल में 12 हजार रुपय आते है |
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की अगली किस्त कब आएगी
सभी किसान भाइयो को बड़ा हि इन्तेजार है किसानो के हित में मिलने वाली मुआवजा राशि का और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की क़िस्त का जो किसानो को जल्द ही मिलने वाली है 10 से 15 मार्च के बिच में ये राशि सरकार के द्वारा दी जाएगी |
मध्य प्रदेश किसानो को मिलेगा बड़ा तोहफा
मध्य प्रदेश के किसान भाइयो को लग रहा है की किसान कल्याण योजना की क़िस्त कब आयेगी तो फ़िलहाल अब भी तो सरकार के द्वारा इसकी कोई तारिक सामने नही आई है की कब तक आने वाली है लेकिन कही ना कही ऐसा भी लग रहा हि की 10 से 15 मार्च को क़िस्त का पैसा सरकार के द्वारा किसानो के खाते में डालने वाली है |
लाड़ली बहना का पैसा जो सरकार के द्वारा 10 तारिक को दिया जाता था वो इस महीने 1 मार्च को ही डाल दिया गया है अब वही किसान कल्याण की क़िस्त और किसानो कि फसल में हुए नुकसान की मुआवजा राशि को सरकार कब डालेगी अब जहा ये भी माना जा रहा है की इस का भी पैसा 10 से 15 मार्च सरकार के द्वारा किसानो को दिया जायेगा |
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है