प्याज की खेती इस तरह से करे, जिससे उत्पादन भी अच्छा मिले और मुनाफा भी, जी हां यहाँ जानिए

By Purushottam Bisen

Updated on:

प्याज की खेती इस तरह से करे, जिससे उत्पादन भी अच्छा मिले और मुनाफा भी, जी हां यहाँ जानिए
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Table of Contents

प्याज की खेती

हर किसान साथी प्याज के बिज को थोड़ी या ज्यादा मात्र में तो इसको तैयार करता है लेकिन इसके बाद भी हम इसकी थोड़ी बातो का ध्यान रखे तो कम्पनी के लेवल का प्याज बिज और बेस्ट क्वालेटी का प्याज बिज को तैयार कर सकते है सबसे पहले हम बात करते है की प्याज का चयन किस तरह से किया जाये तो उसके लिए हमे क्या करना होता है की लाल कलर की प्याज को लेना होता है मटके के आकार वाला प्याज का चयन करे उसके बाद हमे प्याज की कटिंग करनी होती है

उसके बाद आप इसे किसी भी फंगीसाइड से ट्रीट जरूर करे और जो कटिंग वाली प्याज जो होती है उसका बड़ा फायदा देखने को मिलता है उसके बाद बल्फ से बल्फ की दुरी 1.5 फिट रखनी होती है और लाईन से लाईन की दुरी को 24 इंच से लेकर 30 इंच तक रखनी होती है तो अब वही आपके प्याज की खेती एक महा की हो जाती ह

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
प्याज की खेती इस तरह से करे, जिससे उत्पादन भी अच्छा मिले और मुनाफा भी, जी हां यहाँ जानिए

इसके बाद बात करे तो जब इसमें फुल आना चालू होते है तो इसमें आप शहद का छिड काव करे नही तो आप गुड का भी छिडकाव कर सकते है जोकि ये पोलिनेशन के लिए अच्छा होता है जिससे हमे बिच की क्वालेटी अच्छी मिलती है ,इसके साथ ही साथ आप इसमें गेंदे के फुल लगते है तो निमातोड़ की समस्या भी कम हो जाती है

उत्पादन

अब इसके उत्पादन की बात करे तो 60 किलो बल्फ लगाये है प्याज के तो आपको 15 से 18 तक बिज ले सकते है वही इसके बाद आप इस प्रोसेस को सही तरह से करते है तो आपका उत्पादन 20 किलो से भी ज्यादा का हो सकता है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment