Getting your Trinity Audio player ready...

प्याज की खेती

हर किसान साथी प्याज के बिज को थोड़ी या ज्यादा मात्र में तो इसको तैयार करता है लेकिन इसके बाद भी हम इसकी थोड़ी बातो का ध्यान रखे तो कम्पनी के लेवल का प्याज बिज और बेस्ट क्वालेटी का प्याज बिज को तैयार कर सकते है सबसे पहले हम बात करते है की प्याज का चयन किस तरह से किया जाये तो उसके लिए हमे क्या करना होता है की लाल कलर की प्याज को लेना होता है मटके के आकार वाला प्याज का चयन करे उसके बाद हमे प्याज की कटिंग करनी होती है

उसके बाद आप इसे किसी भी फंगीसाइड से ट्रीट जरूर करे और जो कटिंग वाली प्याज जो होती है उसका बड़ा फायदा देखने को मिलता है उसके बाद बल्फ से बल्फ की दुरी 1.5 फिट रखनी होती है और लाईन से लाईन की दुरी को 24 इंच से लेकर 30 इंच तक रखनी होती है तो अब वही आपके प्याज की खेती एक महा की हो जाती ह

प्याज की खेती इस तरह से करे, जिससे उत्पादन भी अच्छा मिले और मुनाफा भी, जी हां यहाँ जानिए

इसके बाद बात करे तो जब इसमें फुल आना चालू होते है तो इसमें आप शहद का छिड काव करे नही तो आप गुड का भी छिडकाव कर सकते है जोकि ये पोलिनेशन के लिए अच्छा होता है जिससे हमे बिच की क्वालेटी अच्छी मिलती है ,इसके साथ ही साथ आप इसमें गेंदे के फुल लगते है तो निमातोड़ की समस्या भी कम हो जाती है

उत्पादन

अब इसके उत्पादन की बात करे तो 60 किलो बल्फ लगाये है प्याज के तो आपको 15 से 18 तक बिज ले सकते है वही इसके बाद आप इस प्रोसेस को सही तरह से करते है तो आपका उत्पादन 20 किलो से भी ज्यादा का हो सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

बागवानी से सालाना 50 लाख कमाने वाले युवा किसान कपिल यादव की सफलता की कहानी

बागवानी से सालाना 50 लाख कमाने वाले युवा किसान कपिल यादव की सफलता की कहानी

आज हम आपको राजस्थान के कोटपुतली जिले के बुढ़वा गाँव के एक प्रगतिशील युवा किसान कपिल यादव और उनकी पत्नी गीतिका यादव की प्रेरणादायक कहानी से रूबरू करवाने जा रहे हैं। इन दोनों ने

सबसे अच्छा सरसों का बीज कौन सा है | सरसों की सबसे अच्छी किस्म कौन सी है

सबसे अच्छा सरसों का बीज कौन सा है 2023 | सरसों की सबसे अच्छी किस्म कौन सी है

सरसों की सबसे अच्छी किस्म कौन सी है: किसान साथियों सरसो की बिजाई का समय शुरु हो चूका है और येसे समय में सबसे बड़ा सवाल या सबसे बड़ा संदेह

पैदावार के झंडे गाड़ देने वाली गेहूं की No.1 वैरायटी, नहीं लगायी तो पछताओगे (उत्पादन 100 क्विंटल के पार)

पैदावार के झंडे गाड़ देने वाली गेहूं की No.1 वैरायटी, नहीं लगायी तो पछताओगे (उत्पादन 100 क्विंटल के पार)

नमस्कार किसान साथियों आज के इस आर्टिकल में हम आपको पैदावार के झंडे गाड़ देने वाली गेहूं की No.1 वैरायटी के बारे में बताने वाले है जिसे कृषि वैज्ञानिको ने