प्याज की खेती
हर किसान साथी प्याज के बिज को थोड़ी या ज्यादा मात्र में तो इसको तैयार करता है लेकिन इसके बाद भी हम इसकी थोड़ी बातो का ध्यान रखे तो कम्पनी के लेवल का प्याज बिज और बेस्ट क्वालेटी का प्याज बिज को तैयार कर सकते है सबसे पहले हम बात करते है की प्याज का चयन किस तरह से किया जाये तो उसके लिए हमे क्या करना होता है की लाल कलर की प्याज को लेना होता है मटके के आकार वाला प्याज का चयन करे उसके बाद हमे प्याज की कटिंग करनी होती है
उसके बाद आप इसे किसी भी फंगीसाइड से ट्रीट जरूर करे और जो कटिंग वाली प्याज जो होती है उसका बड़ा फायदा देखने को मिलता है उसके बाद बल्फ से बल्फ की दुरी 1.5 फिट रखनी होती है और लाईन से लाईन की दुरी को 24 इंच से लेकर 30 इंच तक रखनी होती है तो अब वही आपके प्याज की खेती एक महा की हो जाती ह
इसके बाद बात करे तो जब इसमें फुल आना चालू होते है तो इसमें आप शहद का छिड काव करे नही तो आप गुड का भी छिडकाव कर सकते है जोकि ये पोलिनेशन के लिए अच्छा होता है जिससे हमे बिच की क्वालेटी अच्छी मिलती है ,इसके साथ ही साथ आप इसमें गेंदे के फुल लगते है तो निमातोड़ की समस्या भी कम हो जाती है
उत्पादन
अब इसके उत्पादन की बात करे तो 60 किलो बल्फ लगाये है प्याज के तो आपको 15 से 18 तक बिज ले सकते है वही इसके बाद आप इस प्रोसेस को सही तरह से करते है तो आपका उत्पादन 20 किलो से भी ज्यादा का हो सकता है |
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है