अगर आप जनवरी से मई तक ढाई एकड़ की खेती से 4 से 5 लाख तक की कमाई करना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। इसमें हम आपको बताएंगे कि किस तरह से बेल वर्गीय फसलों का सही चुनाव, बुआई का तरीका और इन फसलों से होने वाली कमाई कैसे होगी।
फसलों की बुआई और एरिया का चुनाव
हम इस ढाई एकड़ में कुल पांच बेल वर्गीय फसलों की बुआई करेंगे। इनमें एक एकड़ में करेले, आधे-आधे एकड़ में गिलकी और तोरी, आधे एकड़ में सेम और चारों ओर लोकी की फसल लगाई जाएगी। इन फसलों में से करेले का बाजार भाव सबसे अच्छा होता है, जबकि गिलकी और तोरी का भाव कम होता है, और सेम की फली की डिमांड खासतौर पर अप्रैल और मई में होती है।
बीज बुआई का सही समय और तरीका
आप इन फसलों की बुआई जनवरी, फरवरी और मार्च के पहले दो हफ्तों तक कर सकते हैं, जब तापमान कम से कम 18°C हो और दिन का तापमान 25°C से ज्यादा हो। फसलों के बीज का चुनाव भी जरूरी है, जैसे करेले के लिए वीएनआर आकाश, गिलकी के लिए एनएस जीएस 341, तोरी के लिए एनआरजीएस 22 और लोकी के लिए वीएनआर सरिता।
इसे भी पड़े : फरवरी में बोई जाने वाली फसल

फसलों की बुआई का तरीका
फसलों की बुआई के लिए खेत की तैयारी दो बार जुताई और एक बार रोटावेटर से करनी चाहिए। फिर, बेड बनाकर इन पर मल्चिंग पेपर लगाना होता है। बुआई के लिए होल से होल की दूरी 3 से 4 फीट रखनी चाहिए और हर होल में दो बीज डालने चाहिए। लोकी की बुआई बाउंड्री के चारों ओर की जाती है।
कमाई का अनुमान
अगर आपने एक एकड़ में करेले की फसल लगाई है, तो आपको लगभग 100 कुंडल उत्पादन मिलेगा, और अगर भाव ₹1 भी है, तो एक एकड़ से ₹1 लाख की कमाई हो सकती है। बाकी फसलों से भी अच्छा मुनाफा हो सकता है। इन सभी फसलों से ढाई एकड़ में ₹3,50,000 तक की कमाई हो सकती है। अगर भाव थोड़ा और अच्छा मिलता है, तो ₹4 से ₹5 लाख तक की कमाई भी हो सकती है।

किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है