किसान साथियों आज हम आपको जरबेरा फूल की खेती कैसे करें और भी इससे जुड़े सवाल जो अक्सर किसान पूछते रहते है जैसे क्या एक जरबेरा एक बारहमासी है, जरबेरा कब लगाया जाता है, क्या जरबेरा का फूल साल भर खिलता है, और भी तमाम तरह के सवाल पर बात करेंगे
Gerbera Flower in Hindi
जरबेरा का फूल, जिसे जरबेरा डेज़ी, ट्रांसवाल डेज़ी, और बार्बर्टन डेज़ी के नाम से भी जाना जाता है, के सजावटी फूलों की पौधों की एक प्रजाति है। यह फूल अपने बड़े, रंगीन, और आकार में बहुमुखी होने के लिए जाना जाता है। जरबेरा के फूल लाल, पीले, नारंगी, गुलाबी, और सफेद रंगों में आते हैं। जरबेरा के फूल मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका के हैं, लेकिन अब दुनिया भर में उगाए जाते हैं यह अक्सर ग्रीनहाउस में उगाए जाते हैं। यह अपने लंबे समय तक चलने वाले फूलों के लिए भी जाने जाते हैं,
जरबेरा फूल की खेती कैसे करें
जरबेरा दुनिया का मात्र एक येसा फूल है जिसे आज तोड़ेगे तो 10 दिन तक उसी ताजगी के साथ रख सकते है और फुल की खेती करने वाले किसान इस बात को जानते है की फुल अगर 75 घंटे भी रखते है तो भी उसके अन्दर अच्छा मुनाफा हो सकता है इसका फुल गुलदस्तो में लगता है शादियों में लगता है, सहानभूति के तौर पर इस्तेमाल होता है मतलब हर जगह इस फुल का उपयोग होता है और इस फ्लावर के कलर बहुत सारे होते है
जरबेरा फूल की खेती के लिए मिटटी
सबसे पहले जरबेरा की खेती के लिए अपने खेत की मिटटी की जाँच जरुर करवाएं क्योकि मिटटी के अन्दर सभी प्रकार के पोषक तत्व होने जरुरी है अगर मिटटी में सभी पोषक तत्व है तो ठीक है अगर आपके खेत में सल्फर की कमी है या फिर फास्फोरस की कमी है तो जमीन पर फास्फोरस छिड़क दीजिये, एक बात का जरुर ध्यान रखे की मिटटी भुरभुरी होनी चाहिए पानी निकासी वाली मिटटी होनी चाहिए
इसे भी पड़े : 1 एकड़ में इस खेती से 4 लाख 80 हजार कैसे कमाए जानिए सम्पूर्ण जानकारी
जरबेरा फूल की खेती दवा का छिडकाव
इसके बाद अच्छे से जुताई कर देनी है उसके बाद 30 ग्राम मिथाइल ब्रोमाइड लेना है या फिर 100 मिलीलीटर formaldehyde लेना है इसको 5 लीटर पानी में मिलाईये और जमीन पर छिड़क दीजिये जमीन थोड़ी ज्यादा है तो 10 लीटर पानी के हिसाब से लेना है तो आपनी आवश्यकता अनुशार लेना है इसको छिड़क देना है और 4 से 5 दिन के लिए छोड़ देना है ताकि अन्दर जो फफूंद और दीमक लगने की समस्या दूर हो जाएगी
जरबेरा फूल की खेती बेड विधि से करें
इसके बाद बेड बनाने की विधि शुरु करना है बेड बनाने के लिए आपको 60 cm चौड़े और 50 cm ऊचे बेड बनाने है बेड इसलिए जरुरी है क्योकि इसके अन्दर पानी रुकना नहीं चाहिए इसलिए 50 cm बेड बनाना चाहिए, बेड से बेड की दुरी 30 cm होनी चाहिए
इसके बाद आप पौधे 2 तरीके से लगा सकते है या तो बीज लेकर इसकी नर्सरी तैयार कर सकते है या फिर टिश्यू कल्चर प्लांट को डायरेक्ट आप बेड पर लगा सकते है इसमें पौधे से पौधे की दुरी लगभग 9 इंच की रहनी चाहिए
पौधे लगाने के 2 महीने बाद हलके हलके फुल खिलने शुरु हो जायेंगे और 3 महीने के बाद प्रॉपर अच्छे से flowering देना शुरु कर देंगे लेकिन एक बाद का जरुर ध्यान रखे की आपके खेत में पानी के फुआरे होने जरुरी है तभी इस फुल की खेती होगी क्योकि इस खेती में फुआरे से रोजाना 10 से 15 मिनट चलाने ही होगे
इसके बाद आपको इसके फुल तोड़ लेने है फिर इसे पोलीथिन में लपेटकर रखना चाहिए जिससे इसके फुल सुरक्षित रहते है
gerbera flower price
gerbera flower का price उसके कलर, वैरायटी और साइज़ पर निर्भर करता है की उसका price कितना होगा फिर भी हम आपको देते है इसका price ₹20 से ₹50 प्रति तना हो सकता है
- red gerbera flower price = ₹50 and ₹100 per stem
- White gerbera flower price = ₹20 and ₹30 per stem
- Pink gerbera flower price = ₹30 and ₹40 per stem.
- Yellow gerbera flower price = ₹40 and ₹50 per stem
क्या एक जरबेरा एक बारहमासी है
इसकी खेती 2 स्तर पर कर सकते है एक तो पुरे साल कर सकते है और दूसरी तरह आप 4 महीने में कर सकते है अगर आप पुरे साल इस फुल की खेती करना चाहते है तो आपको polyhouse की आवश्यकता होगी अगर आप इसे 3 से 4 महीने के लिए करना चाहते है तो आपके खेत में उस वक्त 70 से 80% नमी होनी चाहिए और तापमान 20 से 30 डिग्री दिन के अन्दर होना चाहिए अगर ये नमी और तापमान है तो इसकी खेती आप अच्छे से कर सकते है
जरबेरा कब लगाया जाता है
जरबेरा को आप हर 4 महीने के अंतर में लगा सकते है इसकी खेती आप जून जुलाई से लेकर मार्च अप्रैल में भी कर सकते है
क्या जरबेरा का फूल साल भर खिलता है
जी हाँ जरबेरा की खेती नमी वाली जगह पर साल भर की जा सकती है और यह फुल साल भर खिलते रहता है क्योकि इसे हर 4 महीने में खेती कर सकते है
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है