Drumstick Farming: बेहद कम समय ,पानी और खर्च में सहजन की खेती से 6 महीने में 8 से 10 लाख रूपए कमाए

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

सहजन जिसकी भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अच्छी खासी डिमांड रहती है क्योकि सहजन के पत्ते व पत्तियों के कई सारे औषधि गुण पाए जाते है इस कारण किसान भाइयो को सहजन का मंडी थोक भाव काफी अच्छा देखने को मिलता है आपको सहजन का मंडी थोक भाव 50 से 60 रूपए प्रति किलो ग्राम आसानी से मिल जाता है इसलिए सहजन की खेती हर किसब भाई के लिए फायदे का सौदा ही है

सहजन को हम कई नामो से बुलाते है जैसे – सहजन , मोरिंगा , ड्रमस्टिक

हमारे एरिया में इसे मुन्गना नाम से बुलाया जाता है आपके एरिया में किस नाम से बुलाते है आप कमेंट में बता सकते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

सहजन की खेती के लिए उपयुक्त जलवायु व तापमान

सहजन की खेती लगभग भारत के सभी राज्यों में किसान भाई सफलतापूर्वक करते है जिन 5 राज्यों में सहजन का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है वे इस प्रकार है

तमिल नाडू , महारास्ट्र , गुजरात , मध्य प्रदेश , राजस्थान

भारत के कुल उत्पादन का 80% उत्पादन सिर्फ तमिलनाडु राज्य से होता है इन पांचो राज्यों की जलवायु अलग अलग है फिर भी यहाँ के किसान भाई सहजन की खेती सफलतापूर्वक करते है इससे एक बात तो साफ़ है की भारत के कई राज्यों में सहजन की खेती बड़ी आसानी से किसान भाई कर सकते है

इसके लिए न्यूनतम तापमान 2 डिग्री व अधिकतम 47 डिग्री पर सहजन की खेती कर सकते है सहजन का पौधा एक ढीठ किस्म का पौधा होता है क्योकि अधिक तापमान और न्यूनतम तापमान को भी सहन कर लेता है इसलिए भारत के अधिकतर राज्यों के किसान भाई सहजन की खेती कर सकते है

सहजन की खेती के लिए कौनसी किस्म का चुनाव करें

सहजन की देशी खेती से हमें 4 से 5 साल में उत्पादन देखने को मिलता है व कमर्शियल उद्देश्य से तैयार की गयी किस्मो से बीज बुवाई के 6 महीने के बाद से ही उत्पादन मिलने लगता है व साल में 2 बार उत्पादन मिलता है

कमर्शियल उद्देश्य से तैयार की गयी किस्मे कुछ इस प्रकार है – PKM -1 , PKM -2 , ODC -3

ODC -3 वैरायटी के ऊपर 2012 से india AGREE form की रिसर्च चल रही थी और 2017 में इन्होने अपने बीजो को मार्केट में उतारा आप इन 3 किस्मो में से किसी भी किस्म के पौधे को या फिर बीजो का चुनाव कर सकते है

Drumstick Farming: बेहद कम समय ,पानी और खर्च में सहजन की खेती से 6 महीने में 8 से 10 लाख रूपए कमाए

सहजन का पौधा रोपण का सही समय व तरीका

सहजन का पौधा रोपण का सही समय हा मानसून का सीजन यानी आप जुलाई व अगस्त महिना होता है आप सहजन के पौधों का पौधा रोपण आप 12 x 5 फीट ग्राफ लेकर करें यानी की लाइन से लाइन की दुरी 12 फीट व पौधे से पौधे की दुरी 5 फीट रखे

सहजन का बीज 1200 से 1500 रूपए kg के बीच आता है अगर आप बुवाई के समय बीज का उपयोग करते है तो सबसे पहले बीज उपचार करना चाहिए उसके बाद ही सहजन की नर्सरी लगाये , बीज उपचार के लिए आप carbendazim 50% 5 ग्राम प्रति kg प्रति एकड़ के हिसाब से बीज को उपचारित कर देना है

सहजन की खेती आप पूरी तरह से जैविक खेती कर सकते है खाद में वर्मी कम्पोस्ट का इस्तेमाल करें वैसे तो सहजन के पौधे के ऊपर ना ही ज्यादा कीट व रोगों का अटैक देखने को मिलता है पर फिर भी इल्ली का अटैक होता है जिसे आप नीम आयल से इसे कण्ट्रोल कर सकते है

सहजन के पौधे का जिस भी खेत में पौधा रोपण करते है वहां पर जल भराव नहीं होना चाहिए गर्मियों में हर 10 दिन में अन्तराल पर सहजन के पौधों पर सिंचाई करें व सर्दियों में 20 से 25 दिन के अन्तराल पर सिंचाई करें

सहजन की खेती से उत्पादन व भाव

ट्रांसप्लांट के 4 से 5 महीने के बाद में फुल आने लगते है व 6 से 7 महीने के बाद में फल्लिया बनने लगती है आपको सहजन से साल में 2 बार उत्पादन देखने मिलता है पहला फरवरी व मार्च के समय व दूसरा सितम्बर व अक्टुम्बर महीने में देखने को मिलता है

फरवरी व मार्च के समय सहजन का सबसे अच्छा मंडी थोक भाव देखने को मिलता है लगभग 30 रूपए से लेकर 100 किलो के आसपास सहजन का मंडी थोक भाव मिल जाता है और सितम्बर , अक्टुम्बर महीने में सहजन का भाव 20 से 30 रूपए देखने को मिलता है

सहजन की फसल से अच्छा उत्पादन लेने के लिए सहजन के पौधे की कटाई अवस्य करें ट्रांस्प्लान्डिंग के 4 से 5 महीने के बाद में हम कटाई कर सकते है या फिर आप एक बार इससे फसल ले ले उसके बाद भी कटाई कर सकते है ध्यान रखे की सहजन के पौधे की कटाई जरुर करते रहे

इसकी पत्तियों की टेबलेट बनायीं जाती है जिसे सुपर फ़ूड कहते है जो की कुपोषण को दूर करने इसका उपयोग किया जाया है यानी की सहजन के पौधे से हम 2 तरह से आमदनी ले सकते है इसके फल व पत्तियों को बेचकर लाभ ले सकते है

सहजन के 1 पौधे से आप 1000 रूपए से लेकर 2500 रूपए तक की आमदनी कर सकते है इस तरह से आप अपने खेत में खाली पड़ी जमीन पर 20 पौधे भी लगाते है तो उन 20 पौधे से आप 10 हज़ार से 25 हज़ार रूपए की आमदनी कर सकते है वो भी बिना किसी लागत के क्योकि सहजन के पौधे में हमारी लागत बहुत ही कम आती है और इसकी देखरेख भी ज्यादा नही करना पड़ता है क्योकि यह एक ढीठ किस्म का पौधा है जो की हर तरह के वातावरण में फल फुल जाता है

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment