📢 अपनी कंपनी, कृषि यंत्र, बीज या खाद का विज्ञापन दें

और अपने व्यापार को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएं

📞 Call/WhatsApp करें: 8770035386

Government Schemes in Agriculture: किसान इन 5 सरकारी योजनाओ से मालामाल हो सकते है

Government Schemes in Agriculture: किसान इन 5 सरकारी योजनाओ से मालामाल हो सकते है

किसान भाई आज इस आर्टिकल में हम आपको किसानो से जुडी 5 सरकारी योजना के बारे में बात करने वाले है जिससे की किसान इन योजनाओ का फ़ायदा उठाकर लाभ ले सके

1. प्रधानमंत्री मानधन योजना

इस योजना की सुरुआत 12 सितम्बर 2019 को की गयी थी इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के किसान मासिक रूप में 220 रूपए प्रति माह 60 साल तक प्रीमियम जमा करने होंगे फिर 60 साल के बाद पेंशन के रूप 3000 रूपए प्रति माह मिलेंगे यह योजना का लाभ केवल लघु और सीमांत किसानो के लिए ही एलिजिबल किया गया है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

2. प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना

इस योजना में सेंट्रल गवर्नमेंट ने सत प्रतिसत वित् पोषित योजना का सुभारम्भ 24 फरवरी 2019 को किया गया लेकिन इसे 1 दिसम्बर 2018 से प्रभावी माना गया है योजना की सुरुआत गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) से की गयी |

इस योजना के तहत किसानो को कुल 6000 रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है 2000 रूपए की 3 समान किस्तों के रूप में प्रत्येक 4 माह में दी जाती है

3. प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना

इस योजना की सुरुआत 13 फरवरी 2019 में की गयी थी खेती में होने वाले नुकसान के लिए यानी भरपाई के लिए इस योजना का किसान भाई लाभ उठा सकते है याकि फसल का पहले आप बिमा करा सकते है रबी फसलो पर 1.5% प्रीमियम की दर से और खरीब की फसल में 2% तथा वाणिज्ययिक फसलो पर 5% की दर से आपको बिमा कराना होगा और यदि नुकसान होता है तो 100% नुकसान भी भरपाई बिमा कंपनी करेंगी

4. किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC)

इस योजना की सुरुआत 1998 में हुयी थी किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC) के तहत यदि आप पैसा उधार लेते है तो आपको 4% ब्याज देना होगा और 3 लाख रूपए तक कोई ब्याज नहीं लगेगा

5. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

इस योजना की सुरुआत 1 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री अध्यक्षा वाली CCEA ने मजूरी दी इसमें 5 वर्षो तक 50 हज़ार करोड़ का प्रावधान रखा गया है

उद्देश्य : हर खेत को पानी , इस योजना का उद्देश्य more crop , per drop सिचाई के निवेश में एकरूपता लाना

और भी पड़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment