सोयाबीन की खेती का सीजन आने वाला है तो ऐसे में सभी किसानो को यही फिकर होती है की सोयाबीन की सर्वश्रेष्ठ उत्पादन वाली किस्म कौन सी होती है जिसका चुनाव करके किसान अपने खेत बुवाई करके ज्यादा से ज्यादा उत्पादन ले सके तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले है की आप कौन कौन सी वैराइटी का चुनाव करे जिससे आपको उत्पादन भी अच्छा मिले
green gold 3344 soybean variety
green gold 3344 वैराइटी के बारे में बात करे तो इसको महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लगाया जाता है अब वही मध्यप्रदेश के किसानो ने भी इसको लगाया तो उत्पादन अच्छा मिला था ,green gold 3344 वैराइटी के दाने मध्यम मोटे /चमकदार देखने को मिलते है इसके दानो का जो कलर होता है वो लाइट yellow देखने को मिलता है ,पत्ते की बात करे तो लम्बे और हलके बैंगनी रंग के होते है
अनुसंचित राज्य
अनुसंचित राज्य की बात करे तो ये महाराष्ट्र के लिए ही रेक्मेंट की जाती है लेकिन पैदावार बड़ने से मध्यप्रदेश ,राजस्थान ,छत्तिसगड के किसान जो है वो भी इस वैराइटी अधिक से अधिक लगा रहे है
इसे भी पड़े : जुलाई में करें भिन्डी की सफल खेती (300 क्विंटल पैदावार), होगा लाखो का मुनाफा
प्रतिरोधकता
किस्म की प्रतिरोधकता की बात करे तो green gold 3344 वैराइटी की बात करे तो ये मोजेक वायरस के प्रतिरोधक किस्म है आपके इधर मोजेक वायरस की समस्या नही आती है तो भी ये बाद में नही देखने को मिलती है |
फूल
फूल की बात करे तो इस किस्म के फूल की बात करे तो कही अच्छी मात्रा में आते है वही इसकी जो फसल होती है वो 40 से 42 दिनों की होती है इसमें 40 से 42 दिनों में फूल आना शुरू हो जाते है |
प्रति पौधा
प्रति पौधा की बात करे तो 150 से 180 दानो की संख्या हमें देखने को मिलती है |
समय
अनुकूल समय की बात करे तो 15 जून से लेकर 05 जुलाई तक के आपको इसकी बुवाई कर देनी चाहिए |
प्रति एकड़ सीड्स
प्रति एकड़ सीड्स की बात करे तो 20 किलोग्राम से लेकर के 25 किलोग्राम सीड्स की ज़रूरत पड़ती है |
बुवाई
बुवाई करने के लिये आपको बेड बनाके हाथो से एक एक दो दो बीजो की बुवाई करनी चाहिए ,वही लाईन से लाईन की दुरी 18 से 20 इंच रखे पौधे से पौधे की दुरी की बात करे तो 10 इंच पर रखे वही बीजो की गहराई 2.5 से 3 इंच के बिच रखे
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है