किसान भाई आज हम आपको मटर की अगेती खेती के लिए टॉप 5 बेस्ट हाइब्रिड किस्मे के बारे में बताएँगे जिसको आप लगाकर एक बेहतरीन उत्पादन के साथ एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है
किसब भाइयो मटर की वैरायटी 2 प्रकार की होती है पहला शेलिंग वैरायटी और दूसरी आर्केल वैरायटी जिसमे शेलिंग वैरायटी की डिमांड ज्यादा रहती है जो की आर्केल वैरायटी की डिमांड बहुत कम रहती है तो हमने 5 शेलिंग वैरायटी का चुनाव का चुनाव किया है जो आर्केल वैरायटी होती है उनकी फल्लियाँ छोटी होती है और दाने मोटे होते है साथ ही छिलका भी मोटा होता है लेकिन शेलिंग वैरायटी का छिलका पतला होता है और दाने ज्यादा लगते है
मटर की टॉप 5 बेस्ट हाइब्रिड किस्मे
इसकी बुवाई करते समय तामपान का जरुर ध्यान रखे लगभग 15 से 30 डिग्री सेल्सियस तक होना चाहिए और वातावरण ठंडा होना चाहिए तभी आप इसकी बुवाई करें वरना रोग रगने की समस्या उत्पन्न हो जाएगी
1. आहूजा कंपनी का 3636
इसकी फल्लियाँ लम्बे आकार की आती है इसकी फल्लियों में 8 से 10 दाने आते है इसका फल गहरे हरे रंग का होता है और यह उत्पादन के मामले में काफी अच्छी किस्म है
2. कलाश कंपनी का KPS- 110
पिछले साल काफी किसान भाइयो ने इसकी बुवाई किये थे और काफी अच्छा उत्पादन मिला था और इसकी तुडाई भी काफी लम्बे समय तक चलती है
3. shriram कंपनी की सलोनी
यह मटर भी लम्बी होती है इसके एक फल्ली में भी 10 दाने आते है इसकी फल्लियाँ गिच्चे में लगती है जो की उत्पादन को और भी बढाती है
4. AP-3 वैरायटी
इसकी भी फल्लियाँ गहरे हरे रंग की होती है इसका उत्पादन भी बहुत अच्छा माना जाता है यह भी उत्पादन देने के लिए जानी मानी वैरायटी है
5. advanta कंपनी का GS- 10
काफी किसान भाई इस वैरायटी को लगाते है पिछले वर्षो में इसका रिजल्ट बहुत अच्छा देखने को मिला है इसकी शाखाएँ काफी फलदार होती है इसका फल आकर्षक green होता है इसमें लगभग 4 तुडाई कर सकते है
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है