Muli ki Kheti: जुलाई में मुली की खेती से 35 दिनों में 3 लाख की कमाई, बिकेगी 50 Rs किलो, इस विधि से

By Purushottam Bisen

Published on:

Muli ki Kheti: जुलाई में मुली की खेती से 35 दिनों में 3 लाख की कमाई, बिकेगी 50 Rs किलो, इस विधि से
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान भाइयो एक येसी खेती जिसमे खर्च मात्र 5 से 7 हज़ार रूपए प्रति एकड़ और कमाई 1 से 1.5 महीने में 2.5 से 3 लाख रूपए की, और यह फसल 60 दिनों में सम्पूर्ण रूप तैयार हो जाती है दोस्तों आज हम बात करेंगे मुली फसल के बारे में जी हाँ दोस्तों मुली की फसल को किस समय लगाया जाए जिससे की इसका बाजार मूल्य 40 से 50 रूपए किलो मिल सके

Muli ki Kheti

किसान साथियों अभी का समय यानी जुलाई और अगस्त में मुली का rate सबसे ज्यादा होता है अभी आप में मुली का rate पता करोगे तो वह 40 से 50 रूपए प्रति किलो देखने को मिलेगा

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान साथियों मुली की बरसात में खेती करते है तो यह 5 पॉइंट को ध्यान में जरुर रखे

1. खेत का चयन

खेत येसा होना चाहिए जिसमे जल भराव नहीं होना चाहिए अगर इसमें 10 से 12 घटे लगातार पानी रहता है तो इसमें फंगस आने का डर रहता है और देखा गया है की जहाँ पर जल भराव होता है वहां पर 90% फसल फ़ैल हो जाती है तो आप जल निकासी जरुर देवे

2. खेत की तैयारी

Muli ki Kheti: जुलाई में मुली की खेती से 35 दिनों में 3 लाख की कमाई, बिकेगी 50 Rs किलो, इस विधि से

कोई भी फसल लगाने से पहले हमें खेती की तैयारी के लिए हमें जुताई अच्छे से करना चाहिए इसको आप रोटावेटर , कल्टीवेट से जुताई कर सकते है अगरआपके पास जैविक यानी की गोबर खाद है तो डाल सकते है अगर नहीं है तो रासायनिक खाद भी डाल सकते है उसमे आप 40 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से DAP और 30 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से पोटाश और 20 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से यूरिया साथ ही 3 किलो 90% सल्फर ये सभी को मिलकर खेतो में डालना चाहिए

3. लगाने की विधि

अगर आप खेतो में बिना क्यारी के मुली की बुवाई करते तो आपको इसका खामयाजा भुगता होगा क्योकि यह बर्सत्ब के समय में सही नही होता है इसलिए आपको क्यारी बनाकर इसकी खेती करना चाहिए मतलब मेड बनाकर करें

मेड जमीन से 10 से 12 इंच ऊचा होना चहिये और ऊपर से मेड की चौडाई लगभग 15 से 16 इंच होना चाहिए उसमे आप 2 से 3 लाइन लगा सकते हो मेड बनाकर का सबसे बड़ा कारण यही है की इसमें जल भराव नहीं होगा जिससे की आपकी फसल में कोई फंगस या अन्य बीमारी नहीं आएगी

4. बीज की मात्र और कौनसे बीज लगाये

1 एकड़ में लगभग 2 से 3 किलो बीज की जरुरत होती है चाहे आप मशीन से लगाओ चाहे आप हाथो से लगाओ

वैरायटी: रबी या खरीब में आप syngenta कंपनी की आई वैरी वाइट नाम से मार्केट में मिल जाएगी उसे आप जरुर लगाये यह एक हाइब्रिड वैरायटी है और इसका परफॉरमेंस बहुत अच्छा है

5. खतपतवार को कैसे कण्ट्रोल करें

खरपतवार को रोकने का सबसे बढ़िया तरीका यह की आप जैसे मुलिया लगा देते हो और मुली लगाने के बाद जब आप सिचाई करते हो तो सिचाई करने से पहले ही 1 लीटर प्रति एकड़ के हिसाब से पेन्डामेथिलीन 200 लीटर पानी में 1 लीटर पेन्डामेथिलीन या फिर आप उसे मिटटी में मिलाकर भी फेक सकते है

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment