Paraquat Dichloride 24 sl Uses in Hindi: किसान साथियों आज हम येसे खरपतवार के बारे में बात करने जा रहे है जो की एक दिन में सभी प्रकार के खरपतवार को खत्म कर देता है और ये दुनिया में सबसे ज्यादा उसे होने वाला खरपतवार नाशक में से एक है जिसका नाम Paraquat Dichloride 24 sl है तो आईये जानते है Paraquat Dichloride 24 sl क्या है और कैसे खरपतवार पर काम करता है इसका इस्तेमाल करने से क्या क्या फायदे मिलते है, कौन कौन सी खरपतवार को खत्म करता है ,डोस कितना है, price कितना है बाज़ार में कौन कौन से नाम से उपलब्ध होता है और इसका इस्तेमाल करते समय क्या क्या सावधानिया रखनी चाहिए तो आईये जानते है
Paraquat Dichloride 24 sl क्या है और कैसे खरपतवार के ऊपर काम करता है
यह Broad Spectrum non-selective contant herbiside है जो की प्रभावी रूप से खरपतवार और खास को काफी अच्छे तरीके से नियंत्रित करता है यह herbiside प्रकाश संश्लेषण के दौरान कोशिका झिल्ली और cytoplasm को नुकशान पहुचाता है जिससे खरपतवार नष्ट हो जाता है
इसका इस्तेमाल करने के क्या फायदे है
यह एक दिन में खरपतवार को खत्म करता है जल सेज में नालियों में जो खास उगता है उसे भी खत्म कर देता है इसके अलावा आलू में पत्ता झडन के अलावा पौधे को सुखाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है इसके साथ ग्राउंड साफ में इसका इस्तेमाल कर सकते है इसके इस्तेमाल करने के 2 घंटे बाद अगर बारिश होता है तो और भी अच्छा फायदा मिल जाता है
यह कौन कौन से खरपतवार को खत्म करता है
यह सभी प्रकार के खरपतवार यानी की चौड़े पत्ते ,सक्रिय पत्ते या फिर जितने प्रकार की घास हो यह सभी को आसानी से खत्म कर देता है
डोस (मात्रा) कितना लेना चाहिए
1 हेक्टेयर में 3 से 4 लीटर दवा 400 से 600 लीटर पानी में मिलाकर छिडकाव कर सकते है और 15 लीटर पंप में 125 से 150 ml मिलाकर छिडकाव कर सकते है उसके साथ साथ थोडा बहुत नमक डालते है काफी अच्छा हो जाता है और एक बात का जरुर ध्यान रखे की खेत में थोड़ी नमी रहना चाहिए
इसका रिजल्ट कैसा है
paraquat dichloride 24 sl को स्प्रे करने के 1 दिन बाद आपको रिजल्ट दिख जायेगा जिसमे खरपतवार लाल यानी गलना और सुखना शुरु हो जाता है
paraquat dichloride 24 sl बाज़ार में कौनसी कंपनी और नाम से उपलब्ध होता है
1. syngenta कंपनी का Gramoxone के नाम से मिलता है
2. HPM कंपनी का ALL Clear के नाम से मिलता है
3. insecticide india limited कंपनी का Milquat के नाम से मिलता है
4. insecticide india limited कंपनी का ही Kapiq नाम से मिलता है इसके अलावा और भी कंपनी का यह प्रोडक्ट मिल जाता है
पैकिंग साइज़ और price क्या है (paraquat dichloride 24 sl price)
पैकिंग साइज़ | price |
250 ml | 120 rs |
500 ml | 220 rs To 240 rs |
1 liter | 450 rs To 470 rs |
स्प्रे करते समय सावधानियां
स्प्रे करते समय आगे से स्प्रे करते हुए पीछे की ओर जाना चाहिए उसके अलावा फसल के बीच में नालियां होती है और उसके अन्दर बहुत से खरपतवार मौजूद होते है उसपर स्प्रे करते समय फसल में ना लगे
इसका इस्तेमाल करने के 20 से 180 दिन के बाद ही harvesting कर सकते है और इसके इस्तेमाल से 4 से 5 दिन बाद फसल लगा सकते है
paraquat dichloride 24 sl dosage per litre
paraquat dichloride 24 sl का dosage per litre पानी में आप 8 से 10 ml इस्तेमाल कर सकते है अगर हम एकड़ की बात करते है तो 1 एकड़ आप लगभग 1 लीटर का डोस इस्तेमाल कर सकते है और 15 लीटर पंप में 125 से 150 ml मिलाकर छिडकाव कर सकते है
निष्कर्ष :
किसान साथियों यह था paraquat dichloride 24 sl की सम्पूर्ण जानकारी अगर आपके मन में कोई सवाल जवाब हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है या बता सकते है धन्यवाद्
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है