Nano DAP क्या है और इसका उपयोग किस तरह करे | Nano DAP Use in Hindi

नैनो DAP क्या है

Nano DAP एक लिक्विड फार्मेशन है जिसे इफ्फको कंपनी द्वारा बनाया जाता है इसमें नाइट्रोजन और फास्फोरस की मात्रा होती है यह पौधों में नाइट्रोजन और फास्फोरस की कमी को पूरा करता है यह पौधे के विकास और वृद्धि को प्रोत्साहित करने में उर्वरक की प्रभावशीलता में सुधार लाने के लिए तैयार किया गया है नैनो DAP में नाइट्रोजन की मात्रा 8% और फास्फोरस की मात्रा 16 % होती है इसमें छोटे छोटे कण (दाने ) पाए जाते है जो पौधों को पोषक तत्व प्रदान करते है |इसका अकार 100 नैनो मीटर से भी कम का होता है यह एक कण की भाँती होता है |

Nano DAP से क्या होता है

बात करे नैनो DAP की दक्षता के बारे में तो इसका आपको 90% तक पूरा लाभ मिलता है इसको पौधों में डालने पौधे में जल्दी विकास होने लगता है और फल भी जल्दी आने लगते है इफ्फको द्वारा इसे 2022 में अधिसूचित किया गया था इसको डालने से उत्पादन में वृद्धि और किसान भाई की आय में प्रगति होती है यह प्रयावरण के अनुकूल भी है | यह पौधों के जड़ के विकास में भी सहायक है | यह भारत में यूरिया के बाद सबसे ज्यादा उपयोग करने वाला रासायनिक उर्वरक है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Nano DAP क्या है और इसका उपयोग किस तरह करे | Nano DAP Uses in Hindi

नैनो DAP का उपयोग किस तरह से करना चाहिए

इसका उपयोग आप बिज के उपचार में भी कर सकते है उसके लिए आपको एक लीटर पानी में 3 से 4 ML नैनो DAP की मात्रा लेनी होगी इसके साथ साथ आप इसका छिडकाव पत्तियों में भी कर सकते जब आपके पौधों में पत्तिया आने लगे या शाखाए निकालने लगे तो आप इसकी 3-4 ML मात्रा एल लीटर पानी में मिलाकर पत्त्तियो में स्प्रे कर सकते है और किसी भी फसल में आपको फूल आने से पहले इसको डालना होता है जिससे आपको अधिक उपज मिलती है इसका इस्तेमाल आप सभी फसल में कर सकते है | यदि आप इसका इस्तेमाल प्रति एकड़ में करना चाहते है तो आपको इसकी 250 से 400 ML मात्रा पानी में लेनी होती है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment