तोरई की टॉप 5 हाइब्रिड वैरायटी जो उत्पादन के मामले में आपको कर देगी मालामाल

By Purushottam Bisen

Published on:

तोरई की टॉप 5 हाइब्रिड वैरायटी जो उत्पादन के मामले में आपको कर देगी मालामाल
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान भाइयो अगर आप लोग तोरई की खेती करना चाहते है तो हम आपको बताते चले की इसका जो मार्केट में रेट होता है काफी कम होता है हर किसान उन सब्जियों को लगाना चाहता है जो मार्केट में ज्यादा चलती है लेकिन ये तोरई है ये भी मार्केट में ज्यादा चलती है लेकिन काफी कम किसान इसको लगते है जिसकी वजह से मार्केट में इसका रेट होता है वह काफी अच्छा होता है |

तोरई की सबसे 5 उन्नत टॉप हाइब्रिड वैरायटी

तोरई की टॉप 5 हाइब्रिड वैरायटी जो उत्पादन के मामले में आपको कर देगी मालामाल

1 . VNR ( आरती )

VNR ( आरती ) के नाम से हम इस वैरायटी को जानते है अब इसके रंग की बात करे इसका रंग हरा होता है | लम्बाई की बात करे तो 25 से 30 CM तक देखने को मिलती है इसके वजन की बात करे 200 ग्राम से लेकर 225 ग्राम तक का होता है अब वही इसकी पहली तुड़ाई की बात करे तो 50 से 55 दिन में इसकी तुड़ाई शुरू हो जाती है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

2 . माहिको ( पल्लवी )

माहिको ( पल्लवी ) के नाम से हम इस वैरायटी को जानते है अब इसके रंग की बात करे इसका रंग हरा होता है | लम्बाई की बात करे तो 40 CM से 45 CM तक देखने को मिलती है इसके वजन की बात करे 150 ग्राम से लेकर 200 ग्राम तक का होता है अब वही इसकी पहली तुड़ाई की बात करे तो 40 से 45 दिन में इसकी तुड़ाई शुरू हो जाती है |

इसे भी पड़े : गेंहू की ये टॉप 5 वैरायटी ने 2024 में उत्पादन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए ( 90 क्विंटल )

3 . नुन्हेम्स – US 6001

न्न्हेम्स US6001 के नाम से हम इस वैरायटी को देख सकते है अब इसके रंग की बात करे इसका रंग गहरा हरा होता है | लम्बाई की बात करे तो 45 CM से 50 CM तक देखने को मिलती है इसके वजन की बात करे 160 ग्राम से लेकर 210 ग्राम तक का होता है अब वही इसकी पहली तुड़ाई की बात करे तो 55 से 60 दिन में इसकी तुड़ाई शुरू हो जाती है |

4 . नामधारी – NS 474

नामधारी – NS474 के नाम से हम इस वैरायटी को जानते है अब इसके रंग की बात करे इसका रंग गहरा हरा होता है | लम्बाई की बात करे तो 40 CM से 45 CM तक देखने को मिलती है इसके वजन की बात करे 200 ग्राम से लेकर 250 ग्राम तक का होता है अब वही इसकी पहली तुड़ाई की बात करे तो 40 से 45 दिन में इसकी तुड़ाई शुरू हो जाती है |

5 . IRIS -MAX 001

IRIS -MAX 001 के नाम से हम इस वैरायटी को जानते है अब इसके रंग की बात करे इसका रंग हरा होता है | लम्बाई की बात करे तो 30 CM से 35 CM तक देखने को मिलती है इसके वजन की बात करे 200 ग्राम से लेकर 250 ग्राम तक का होता है अब वही इसकी पहली तुड़ाई की बात करे तो 45 से 50 दिन में इसकी तुड़ाई शुरू हो जाती है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment