इस मॉडल से फरवरी में लगाएं ये 10 सब्जियां और बेचे 60 से 80 रूपये प्रति किलो | फरवरी में बोई जाने वाली सब्जियां

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नए साल के आते ही पहले तिन माह के बाद गर्मिया बढ़ने लगती है और आप सभी जानते है की गर्मियों में सब्जियों का उत्पादन कम होता है ऐसे में मंडी में सब्जियों के अच्छे दाम देखने को मिल जाते है और आज हम आप सभी किसान भाइयो को 10 सब्जियों के बारे में बताने वाले है जिन्हें आप फरवरी माह में लगाकर अच्छे खासे पैसा कमा सकते है और यह सब्जिया दो माह में फल कर तैयार हो जाती है और इनकी बुआई से लेकर हार्वेस्टिंग में भी कम खर्च आता है |

फरवरी में लगाए ये 10 सब्जिया

हम सभी किसान भाई अच्छी आमदनी तो करना चाहते है पर गलत समय पर फसलो कि बुआई कर देते है जिससे फसल की ग्रोथ रुक जाती है औए उत्पादन भी हमे देरी से मिलता है और ये 10 सब्जियों के लिए कौनसे बिज का चुनाव करेंगे यह भी जानेंगे |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

1. टमाटर

अगर आपने जनवरी के महीने में टमाटर की नर्सरी लगाई है तो आप 15 फरवरी के बाद टमाटर के पौधों का ट्रांसप्लांट कर सकते है अगर आप जनवरी के माह में टमाटर की नर्सरी नहीं लगते है तो आप इसे फरवरी माह में भी लगा सकते है जब आप फरवरी के महीने में टमाटर के पौधों का ट्रांसप्लांट खेत में करते है तो अप्रैल तक आप टमाटर की फसल से उत्पादन ले सकते है और अप्रैल माह में टमाटर की फसल थोक भाव पुरे साल कि तुलना में अधिक देखने को मिलता है | और टमाटर के लिए आप सिजनता साहो टमाटर बिज का उपयोग करे |

इस मॉडल से फरवरी में लगाए ये 10 सब्जिया और बेचे 60 से 80 रूपये प्रति किलो

2. भिन्डी

भिन्डी के बीजो की बुआई आप फरवरी के दुसरे सप्ताह के बाद आप कभी भी कर सकते है और 1×1 की दुरी पर आपको भिन्डी के बीजो की बुआई करना है गर्मी के सीजन में हमे भिन्डी का अच्छा थोक भाव देखने को मिलता है और फरवरी में इसकी खेती करने से फायदा होता है इसके लिए आप सिजनता OH 517 बिज या राधिका बिज का उपयोग कर सकते है |

इस मॉडल से फरवरी में लगाए ये 10 सब्जिया और बेचे 60 से 80 रूपये प्रति किलो

इसे भी पड़े : 1 एकड़ में सब्जी की खेती करे इस तरह से और कमाए 10 लाख रूपये सालाना

3. धनिया

धनिया का भी गर्मियों के सीजन में मंडी थोक भाव अच्छा मिलता है इसीलिए आप फरवरी में इसे लगा सकते है धनिया की बुआई करने के 45 दिन बाद इसकी कटाई आप शुरू कर सकते है और इस फसल से आप दो या तिन बार कटाई ले सकते है इसीलिए यह एक अच्छा विकल्प हो जाता है गर्मी में फसल से पैसे कमाने का | धनिया कि फसल के लिए भी आप उन बीजो का चुनाव करे जिनमे दो से तिन कटाई के बाद भी आपको फल देखने को मिले धनिया के लिए आप RK बिज का भी चुनाव कर सकते है |

इसे भी पड़े : 2024 में मूंग की वैज्ञानिक खेती कब और कैसे करे

4. करेला

अगेती में लगाई गयी करेले कि फसल आप 15 फरवरी के आसपास लगा सकते है और करेले की फसल में आप करेले की बेलो को निचे ही फैलने दे और ड्रिप पाइप सिस्टम का उपयोग करे इसके साथ साथ आप बेलो वाली फसलो में लौकी ,तोरई ,गिलकी भी लगा सकते है |

5. मिर्च

अगर आपने जनवरी के महीने में मिर्च की नर्सरी लगाई है तो आप 15 फरवरी के बाद मिर्च के पौधों का ट्रांसप्लांट कर सकते है मिर्च की बिज के लिए आप VNR की उन्नति और नवतेज वेराइटी का भी चुनाव कर सकते है |

6. तरबूज

तरबूज गर्मी के ही सीजन की फसल है और फरवरी इसकी बिज बुआई का उत्तम समय है आप बेड बनाकर तरबूज की बुआई करे और इसके बिज के लिए आप सागर बिज का चुनाव करे |

7. खरबूज

खरबूज गर्मी के ही सीजन की फसल है और फरवरी इसकी बिज बुआई का उत्तम समय है आप बेड बनाकर खरबूज की बुआई करे और इसके बिज के लिए आप सागर बिज का चुनाव करे |

8. खीरा

खीरे का भी मंडी थोक भाव गर्मी में बहुत देखने को मिलता है और फरवरी इसकी बिज बुआई का उत्तम समय है आप बेड बनाकर खीरे की बुआई करे और एक बेड पर आप जिग जैग तरीके से दो लाइनों में खीरे के बीजो का रोपण करे और इसके बिज के लिए आप VNR क्रिश बिज का चुनाव करे |

9. पालक

आप पालक के बिज की बुआई 1 फरवरी से लेकर 29 फरवरी के बिच में कभी भी कर सकते है अगर आप फरवरी के शुरुआत में पालक के बीजो की बुआई करते है यह एक अच्छा विकल्प है और इस फसल से आप कई बार हार्वेस्टिंग ले सकते है और इसका भी हमे अच्छा थोक भाव गर्मियों में मिलता है |

10. मेथी

आप पालक के तरह ही मेथी की बिज की बुआई 1 फरवरी से लेकर 29 फरवरी के बिच में कभी भी कर सकते है अगर आप फरवरी के शुरुआत में मेथी के बीजो की बुआई करते है यह एक अच्छा विकल्प है और इस फसल से आप कई बार हार्वेस्टिंग ले सकते है और इसका भी हमे अच्छा थोक भाव गर्मियों में मिलता है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment