Getting your Trinity Audio player ready...

भारत में हाइब्रिड गेहूं के बीज: किसान साथियो गेंहु की बुवाई शुरु होने वाली है और गेंहु के उत्पादन में जो सबसे बड़ा हाथ होता है वह होता है बीज की वैरायटी पर यानी की हम अच्छी वैरायटी का चयन कर लेते है और सही समय पर उसकी बुवाई कर लेते है तो हमें अच्छा उत्पादन देखने को मिलता है तो आज आपको टॉप गेंहु की हाइब्रिड वैरायटी के बारे में बताने वाले है

भारत में हाइब्रिड गेहूं के बीज

किसान साथियों आपको हम 4 से 5 गेंहु की हाइब्रिड बीज या किस्मो के बारे में बताने वेक है

Mahyco की प्रथम 7070 वैरायटी

यह वैरायटी हाइब्रिड की सबसे अच्छी गेंहु की वैरायटी है और यह सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली वैरायटी है और 25 से 30 क्विंटल प्रति एकड़ इसका उत्पादन देखने को मिलता है

भारत में हाइब्रिड गेहूं के बीज | गेंहु की हाइब्रिड किस्मे

श्रीराम सुपर 303 गेहूं की वैरायटी

यह भी काफी अच्छी किस्म है और इसका भी उत्पादन 25 से 30 क्विंटल प्रति एकड़ देखने को मिलता है इसको आप अगेती और पिछेती में भी बुवाई कर सकते है

Mahyco की Goal वैरायटी

यह भी अच्छी प्रजाति है अच्छा उत्पादन देती है इसकी लम्बाई भी ठीक ठाक है यह गिरती भी नहीं है और कल्ले भी अच्छे देती है

Mahyco की मुकुट वैरायटी

यह कम समय में पककर तैयार हो जाती है यानी की यह 110 से 120 दिन में पककर तैयार हो जाती है

TATA की RIL 10 वैरायटी

यह भी अच्छा उत्पादन देने के लिए जानी जाती है यह वैरायटी 130 से 135 दिन में पककर तैयार हो जाती है

FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

श्रीराम का सबसे अच्छा गेहूं कौन सा है?

>श्रीराम सुपर 303 गेहूं का बीज सबसे अच्छा है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

343 गेहूं की पैदावार कितनी होती है?

>343 गेहूं की पैदावार प्रति एकड़ औसतन 22.2 से 24 क्विंटल होती है

303 गेहूं की क्या पैदावार है?

>303 गेहूं की पैदावार 25 से 30 क्विंटल प्रति एकड़ देखने को मिलता है

अन्य पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

भारत में उगाई जाने वाली टॉप 10 आम की वैरायटी और उनकी खेती का सीक्रेट प्लान

टॉप 10 आम

भारत में आम को फलों का राजा कहा जाता है और यह देशभर में बड़े पैमाने पर उगाया जाता है। हर राज्य में अलग-अलग किस्मों की खेती की जाती है,

गेहूं की किस्मों के नाम | गेहूं की उन्नत किस्में

गेहूं की किस्मों के नाम | गेहूं की उन्नत किस्में 2023

गेहूं की किस्मों के नाम: किसान साथियो निश्चित रूप से भारत में, विभिन्न कृषि-जलवायु परिस्थितियों और क्षेत्रीय प्राथमिकताओं के अनुकूल गेहूं की कई किस्मों की खेती की जाती है। यहां

पायनियर सरसों बीज 45s46 की पैदावार | पायनियर सरसों बीज 45s46 कीमत

पायनियर सरसों बीज 45s46 की पैदावार | पायनियर सरसों बीज 45s46 कीमत 2023

किसान साथियो आज इस आर्टिकल में हम आपको Dupont की पायनियर के द्वारा विकसित की गयी सरसो की बेहतरीन हाइब्रिड ब्रीड वैरायटी 45s46 के बारे विस्तार में बात करेंगे दोस्तों