पिछले साल फ़रवरी में वर्ष 2023-24 का बजट आ चूका है जहाँ पर किसान भाइयो को क्या क्या लाभ मिला हैऔर मिलने वाला है और प्रधान ममंत्री मत्स्य योजना के बारे में आपको बताने वाले है क्यूंकि देश की अर्थव्यवस्था में किसानो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और इस वजह से भारत सरकार किसानो को अलग अलग प्रकार की योजनाये प्रदान करती है |
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना क्या है
वर्तमान समय में मछली पालन यानी की जलीय कृषि को बढ़ावा भी दिया जा रहा है जिसके चलते भारत में सरकार द्वार प्रधान मंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की शुरुआत की गयी है केंद्र की मोदी सरकार द्वारा इस योजना को निलि क्रांति का नाम भी दिया गया है इस जलीय कृषि के अंतर्गत कृषि करने वाले किसानो को बैंक ऋण ,बिमा अदि अनेक प्रकार की सुविधाए योजना में प्रदान की जा रही है |
Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana Online Apply
- Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए आपको पहले अपने राज्य या जिले की सरकारी वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम page पर पहुंचने के बाद आपको “PM Farming Scheme Apply” का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करना होगा,
- इसके बाद सामने एक आवेदन फार्म खुल जाएगा जिसे आपको भरना होगा,
- आपको सभी आवश्यक दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा, फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके आवेदन की रसीद मिलेगी, जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा, आदि।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना कब शुरू हुई
यह भारत सरकार द्वारा 2020 में सितम्बर माह में शुरु की गयी थी | इसका कुल अनुमानित निवेश 20050 करोड़ रूपये है और यह योजना 5 सालो तक रहने वाली है जिससे हमारे किसान भाइयो को बहुत लाभ मिलने वाला है यह योजना भारत सरकार द्वारा चलायी जाएगी जिसके माध्यम से मछली पालने वाले किसानो के आय में वृद्धि की जाएगी सरकार इस योजना के तहत जलीय कृषि को बढ़ावा देना चाहती है |इस यिजना के अंतर्गत मछली पालन करने वाले क्रषिको को 3 लाख रुपयों तक का ऋण भी दिया जायेगा |
इस योजना के अन्तरगत मछली की गुणवत्ता पर ध्यान भी दिया जायेगा इसके अंतर्गत साथ ही साथ किसानो को निशुल्क ट्रेनिंग भी दी जाएगी साथ ही भारत सरकार ने मछली निर्यात पर 1 लाख करोड़ की आय प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है |
इसे भी पड़े : कृषि ड्रोन स्प्रेयर पर सरकार देगी 100% सब्सिडी, जानिए भारत के सबसे बेहतरीन कृषि ड्रोन
इस योजना के क्या लाभ है
- इस योजना के तहत बाग़ वाणी खेती को बढ़ावा मिलने वाला है |
- इस योजना के तहत भूमि और पानी के साथ साथ मछली उत्पादन में सुधार भी आयेगा |
- इस योजना के तहत मछुआरो की आय में वृद्धि होगी
- इससे किसानो को व्यवसाय को और विस्तार करने में मदद भी मिलेगी
इस योजना का लक्ष्य क्या है
इस योजना के लक्ष्य 2018 में होने वाले मतस्य उत्पादन में 137 लाख मैट्रिक ton को बढाकर 2024 तक 220 लाख मैट्रिक टन करने में सहायता मिलेगी | साथ ही कृषि जिविये में योग्दाब को 2018 की अपेक्षा 7.२८% से बढ़कर 2024 तक लगभग 9% करने में मदद मिलेगी और भारत सरकार ने मछली निर्यात पर 1 लाख करोड़ की आय प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है वर्तमान में मतस्य उत्पादन को औसतन 3 टन से बढ़ाकर 5 टन प्रति हेक्टेयर करना है |
इसे भी पड़े : 2024 में नाबार्ड से पशुपालन डेयरी लोन कैसे ले
इस योजना का लाभ कौन कौन उठा सकता है
आवेदक को भारत का नागरिक होना आवश्यक है और देश के सभी मछुआरे या मत्स्य पालन करने वाले किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है | साथ ही निजी फर्म या उद्यमी महिलाए एवं विकलांग व्यक्ति भीस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना pdf 👇🏻
https://dof.gov.in/sites/default/files/2020-12/PMMSY_Book_Hindi15_Sep2020.pdf
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है
It is perfect time to make some plans for the future and it is time to be happy.
I’ve read this post and if I could I wish to suggest you
some interesting things or advice. Maybe you could
write next articles referring to this article.
I wish to read more things about it!
i try
ok