Getting your Trinity Audio player ready...

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है सोयाबीन की बेस्ट वैराइटी के बारे में, ज्यादा पुरानी नहीं है अभी अभी हमें देखने को मिलती है काफी अच्छी वैराइटी है और इसकी पैदावार भी काफी ज्यादा देखने को मिलती है और ये वैराइटी सभी की एक खास पसंद भी बनती जा रही है इस वैराइटी का नाम है RVSM 1135

1135 soybean variety in hindi

RVSM 2011-35 सोयाबीन इसे हम 1135 के भी नाम से जानते है तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको बताते है इसको कब और कैसे लगाना चाहिए इसका समय क्या है बीमारियाँ कीट और उत्पादन के बारे में आईये जानते है

1135 soybean variety कहा विकशित की गयी

RVSM 2011-35 सोयाबीन की जो वैराइटी है ये राजमाता विजय राज सिंध्या विश्व विद्यालय ग्वालियर (मुरैना) सेंटर से ये 2021 में विकसित की गई थी इसको आप मध्यप्रदेश ,मराठवाडा ,राजस्थान और गुजरात में भी लगा सकते है 42 दिन के आस पास इस वैराइटी में फूल आना शुरू हो जाते है

RVSM 1135 सोयाबीन की बेस्ट वैराइटी की सम्पूर्ण जानकारी | 1135 soybean variety in hindi

RVSM 1135 soybean का समय

RVSM 2011-35 सोयाबीन की वैराइटी जो है वो 120 दिन का समय लेती है इसके डिस्टेंस की बात करे तो अच्छी पैदावार के लिए इसकी दुरी 18 इंच के डिस्टेंस में इसकी अच्छी से बुवाई करनी है 25 किलो ग्राम सीड्स की रिक्वायरमेंट्स की ज़रूरत पड़ती है

इसे भी पड़े : कपास की यह बेस्ट वैराइटी जो हर बार शानदार उत्पादन देती है

जीएस 9560 की तुलना में ये लगभग 10 दिन का समय ज्यादा लेती है कौन सी वैराइटी तो वो है RVSM 2011-35 सोयाबीन की ज्यादा समय लेकर तैयार होती है

3 दाने वाली फल्ली हमें देखने को मिलती है और ये ऊपर तक के हमें देखने को भी मिलती है पत्तो के अन्दर अन्दर तो लगती ही है लेकिन ऊपर तक के भी इस वैराइटी में हमें फल्लिया देखने को मिलती है इसकी फल्लिया उच्ची होती है और 2 से 2.50 फिट तक देखने को मिलती है

RVSM 1135 soybean बीमारिया और कीट

बीमारिया की बात करे तो इस फसल में बीमारिया देखने को नही मिलती है इस वैराइटी में हमें बीमारी से मुक्त देखने को मिलती है

RVSM 1135 soybean का दाना

दाना मीडियम पीला ठोस भी हमें देखने को मिलता है और इसके जो फूल होते है वो सफ़ेद देखने को मिलते है आखरी तक नमी होना इस वैराइटी में जरुरी होती है जब फल्लियो में दाना भराव की स्थति आती है तब इसमें पानी की ज़रूरत होती है और ये होगा की पानी की कमी से इसमें फल्लियो के दानो में असर देखने को मिलता है दाने चिपके चिपके से दिख सकते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भले ही ये वैराइटी 105 दिनों तैयार हो जाती है लेकिन अगर मौसम अनुकूल नही रहा तो हो सकता है की ये 115 दिनों का समय भी ले सकती है और ये भी होता है की बर्षा ना हो तो हमें इसकी फसल में सिंचाई की ज़रूरत भी पड़े

RVSM 1135 soybean उत्पादन

एक एकड़ में इसकी पैदावार जो है वो 14 से 15 कुविन्टल तक देखने को मिलती है RVSM 2011-35 सोयाबीन की ये वैराइटी पैदावार तो अच्छी देती है लेकिन इसकी प्रोपर केयर करना इसमें प्रोपर न्यूट्रीशन मेनेजमेंट ऑस इसके बाद इसको बेड बनाके लगायेगे और जो डिस्टेंस बताया गया है उसका भी ध्यान रखे तो ये वैराइटी अच्छी पैदावार देती है |

इसे भी पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

Paddy Tiller Problem Solution: धान की फसल में नहीं आ रहे कले? किसान भाइयों यह सीक्रेट फार्मूला अपनाइए और पाए भरपूर उपज

Paddy Tiller Problem Solution: धान की फसल में नहीं आ रहे कले? किसान भाइयों यह सीक्रेट फार्मूला अपनाइए और पाए भरपूर उपज

Paddy Tiller Problem Solution: आज हम बात करने जा रहे हैं धान की खेती से जुड़ी उस समस्या पर जो इस बार लगभग हर किसान भाई को परेशान कर रही

गर्मी में बंपर कमाई, March Me Kheera Ki Kheti Kaise Kare और 60 क्विंटल उपज पाएं

गर्मी में बंपर कमाई! March Me Kheera Ki Kheti Kaise Kare और 60 क्विंटल उपज पाएं

किसान भाइयो आज हम बात करेगे खीरा की खेती के बारे में इसकी खेती कैसे करे सभी बात को हम बताने वाले है इसकी बुवाई बीज कि मात्रा, मिट्टी सभी

किसानों के लिए 4 जबरदस्त बिजनेस आइडिया, जीरो निवेश से लेकर ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बेचकर कमाएं बड़ा मुनाफा

किसानों के लिए 4 जबरदस्त बिजनेस आइडिया, जीरो निवेश से लेकर ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बेचकर कमाएं बड़ा मुनाफा

बहुत से लोगों को अब भी लगता है कि किसान केवल खेती ही कर सकता है और उसे बिजनेस की समझ नहीं होती। लेकिन यही सही समय है उन लोगों