Getting your Trinity Audio player ready...

बहुत सारे नए किसान भाई या स्टूडेंट या कोई भी व्यक्ति यह नहीं जानते की खरीफ की फसल कब बोई जाती है खरीफ की फसल की बुवाई का सही समय क्या होता है और खरीफ की फसल क्या होती है आईये जानते है

खरीब की फसल क्या है

येसी फसल जो वर्षा ऋतू अर्थात मानसून के आगमन पर बोई जाती है तथा सितम्बर से अक्टूबर माह में इसे काट ली जाती है खरीब की फसल कहलाती है

किसान साथियों आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की कौन कौन सी फसले खरीब मौसम में बोई जाती है और कब बोई जाती है खरीब मौसम की फसलो की बुवाई करते समय अधिक तापक्रम तथा आद्रता व पकते समय सुस्त वातावरण की आवश्यकता होती है

खरीफ की फसल कब बोई जाती है | kharif ki fasal kab boi jaati hai

खरीफ की फसल कब बोई जाती है

खरीब फसलो की बुवाई जून ,जुलाई महीने में की जाती है तथा कटाई सितम्बर ,अक्टूबर महीने में करते है यह खरीफ का सही समय होता है बहुत सारे किसान भाई खरीफ समय का ध्यान नहीं रखते है और वे समय से आगे पीछे हो जाते है तो समय का जरुर ध्यान रखना होता है

खरीब मौसम की फसले कौनसी होती है

फसलो के वर्गीकरण के कई आधार है इसे ऋतुओ के आधार पर ,जीवन चक्र के आधार पर, आर्थिक द्रष्टिकोण के आधार पर, विशेष उपयोग के आधार पर ,वानस्पतिक वर्गीकरण , कृषि महत्त्व का वर्गीकरण , प्रकाश अवधि के आधार पर वर्गीकरण ये कई प्रकार से वर्गीकरण किया गया है लेकिन हम आपको ऋतुओ के आधार पर फसलो का वर्गीकरण बताएँगे

इस मौसम में बोई जाने वाली फसले कुछ इस तरह है

धान,मक्का ,ज्वार ,बाजरा ,लोबिया ,मूंगफली ,तिल ,अरहर ,सोयाबीन ,कपास ,सनई ,ढैंचा ,जुट ,ग्वार आदि

खरीफ की फसल का दूसरा नाम क्या है?

खरीफ की फसल का दूसरा नाम मानसून की फसल (Monsoon Crops) या या शरद ऋतु की फ़सलें भी कहते है जो बरसात के शुरु होने से शुरु हो जाती है

7 खरीफ फसलें कौन सी हैं?

अगर बात करें 7 मुख्या खरीफ फसले की जिसमे -चावल, मक्का, बाजरा, रागी, दालें, सोयाबीन, मूंगफली ये सभी फसले आती है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

कम पानी की फसल कौन सी है?

इस फसलो में सबसे कम पानी की आवश्यकता होती है जिसमे – ज्वार, बाजरा, रागी (मडुआ) और उड़द, मूंग, अरहर, सोरघम इत्यादि

और भी पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

नवंबर में करे पालक की खेती मात्र 30 दिन में कमाई 3 लाख रूपए से ज्यादा | Spinach Farming in Hindi

नवंबर में करे पालक की खेती मात्र 30 दिन में कमाई 3 लाख रूपए से ज्यादा | Spinach Farming in Hindi

आज हम आपको बताने वाले है पालक की खेती के बारे में इसकी खेती आप करना चाहते है मात्र 20 से 30 दिनों में कम मेहनत के पालक की अच्छी

गेहूं में पहली सिंचाई कब करें (60 कल्ले प्रति पौधा) बाप रे बाप इतने फुटाव, Gehu me Pahla Pani Kab de

गेहूं में पहली सिंचाई कब करें (60 कल्ले प्रति पौधा) बाप रे बाप इतने फुटाव, Gehu me Pahla Pani Kab de

किसान साथियों आज हम बात करेंगे गेहूं में पहला पानी कब देना चाहिए मतलब पहली सिचाई कब करना चाहिए क्योकि गेंहु की फसल में सिचाई एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय

मई और जून में करें इन 6 सब्जियों की खेती, गर्मी और बरसात दोनों मौसम में मिलेगा जबरदस्त मुनाफा

मई और जून में करें इन 6 सब्जियों की खेती, गर्मी और बरसात दोनों मौसम में मिलेगा जबरदस्त मुनाफा

मई और जून का महीना खेती के लिहाज से काफी संवेदनशील होता है। इस समय गर्मी अपने चरम पर होती है और कई बार अचानक बारिश शुरू हो जाती है,