गेहूं में पहली सिंचाई कब करें (60 कल्ले प्रति पौधा) बाप रे बाप इतने फुटाव

By Purushottam Bisen

Published on:

गेहूं में पहली सिंचाई कब करें (60 कल्ले प्रति पौधा) बाप रे बाप इतने फुटाव
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान साथियों आज हम बात करेंगे गेहूं में पहला पानी कब देना चाहिए मतलब पहली सिचाई कब करना चाहिए क्योकि गेंहु की फसल में सिचाई एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है क्योकि ज्यादा और कम सिचाई करने से 3 क्विंटल तक पैदावार घट सकती है और बड भी सकती है ज्यादा सिचाई करने से पत्तियों में पीलापन आ जाता है

गेहूं की फसल में जो पहला पानी होता है वो गेहूं की दशा और दिशा बदलता है इसके अलावा हम कौन कौन सी खाद का प्रयोग करना चाहिए जिससे की फुटाव ज्यादा हो ये भी बताएँगे

सबसे पहले खेत की तैयारी अच्छे से करना चाहिए जल निकास का प्रबंधन करना चाहिए और समतल भूमि में गेहूं की खेती करना चाहिए

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किस भूमि में कैसी सिंचाई करें

गेहूं की फसल में सिचाई अलग अलग भूमि के हिसाब से करना चाहिए यानी हल्की भूमि जैसे रेतीली ,रेतीली दोमट, बलुई दोमट भूमि पर जल्दी जल्दी सिचाई की जरुरत होती है लेकिन काली भूमि ,काली दोमट ,चिकनी दोमट भूमि पर थोडा अंतर को बढाकर सिचाई करना है

गेहूं की अक्टूबर महीने में बुवाई करने से Germination जल्दी हो जाता है और मौसम में गर्मी रहने से भूमि जल्दी सूखने लगती है लेकिन 15 नवम्बर आते आते मौसम में ठंडक आ जाती है जिसके कारण Germination थोडा धीरे होता है

कुछ भूमि येसी जो पानी को लम्बे समय तक पकड़कर रखती है और कुछ भूमि येसी है जिसमे 7 से 8 दिन में पानी खत्म हो जाता है तो सिचाई आवश्यकता अनुशार करें सिचाई आपको flat irrigation से करनी है

इसे भी पड़े : धान की No.1 वैरायटी जो 2023 में सबका रिकॉर्ड तोड़ दिया, 55 क्विंटल उत्पादन

गेहूं में पहली सिंचाई कब करें (60 कल्ले प्रति पौधा) बाप रे बाप इतने फुटाव

गेहूं में पहली सिंचाई कब करें

अगर आप अक्टूबर महीने में बुवाई करते है तो 18 से 22 दिनों के बाद पहला पानी देना चाहिए और नवम्बर मध्य पर बुवाई करते है तो 25 से 26 दिन का अंतर रखकर पहला पानी देना चाहिए

गेहूं की फसल में 2 से 3 पत्ती आ जाती है तब जड़ो के ऊपर गाथ बन जाती है जिसे हम क्राउन कहते है उसी क्राउन से नयी जड़े आती है ज्यादा फुटाव देखने के लिए मिलते है उसी समय क्राउन रूट इनिशियल स्टेज कहते है उसी समय पानी देना बहुत जरुरी होता है

यदि किसान भाई हम अपने खेत पर अपनी गेहूं की फसल पर flat irrigation से सिचाई करेंगे और उसी समय हम micro nutrition, seaweed fertified , जिंक और यूरिया की पूर्ति करेंगे तो हमारी फसल में एक बढ़िया बडवार देखने को मिलती है

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment