किसान को अमीर बनाने वाली ये 10-15 सब्जियां अगस्त में लगाये, 30 दिन में कमाई होगी शुरु इस मॉडल से

By Purushottam Bisen

Published on:

अगस्त में लगाये किसान को अमीर बनाने वाली ये 10-15 सब्जियां 30 दिन में कमाई होगी शुरु इस मॉडल से
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

पुरे साल में अगस्त महिना एक येसा महिना है जिसमे अगर हम सही फसलो का चुनाव करते है और उचित विधि से इन सब्जियों की बुवाई करते है तो आने वाले समय में लाखो रूपए की आमदनी ले सकते है इसलिए अगस्त का महिना हर किसान भाई के लिए एक अलग ही महत्त्व रखता है

हमने ये 10 फसलो को 6 group में प्रथक किया है

क्योकि अगस्त के महीने में हम 10 नही 15 भी नही बल्कि 20 फसलो की बुवाई कर सकते है इसका कारण यह है की पुरे देश में अगस्त महीने का तापमान कई सारी फसलो के लिए अनुकूल होता है लेकिन आज हम आपको वो 10 फसलो की जानकारी देंगे जिनकी बुवाई आप अगस्त महीने में कर सकते है जिनका भाव हमें आने वाले समय अच्छा मिलेगा आईये जानते है वो 10 फसले कौनसी है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
किसान को अमीर बनाने वाली ये 10-15 सब्जियां अगस्त में लगाये, 30 दिन में कमाई होगी शुरु इस मॉडल से

group A – (शिमला मिर्च व गेंदा)

इन दोनों ही फसलो की नर्सरी आप अगस्त के महीने में लगा सकते है अगस्त का महीने शिमला मिर्च की खेती के लिए सबसे उपयुक्त समय है शिमला मिर्च के साथ में गेंदे की intercropping करेंगे

शिमला मिर्च के लिए आप syngenta कंपनी की यिवरा वैरायटी या फिर shine कंपनी की F1 कनिका के बीज ले सकते है वहीँ गेंदे के लिए आप नामधारी अफ्रीकन मेरी गोल्ड डबल ऑरेंज व indus सीड्स के बीज ले सकते है

इसे भी पड़े : बारिश के सीजन में टमाटर की इस वैरायटी से होगी बम्पर पैदावार

group B – (फूलगोभी व पत्तागोभी)

फूलगोभी व पत्तागोभी की intercropping कर सकते है फूलगोभी के बीजो का चुनाव करने के लिए आप hyveg कंपनी की दामिनी इसके बीजो की बुवाई 15 अगस्त के बाद में करें व syngenta कंपनी की CFL 1522

वहीँ पत्तागोभी के लिए आप hyveg कंपनी की प्रतीक के बीजो का चुनाव कर सकते है इसके फुल का वजन 1.5 से 1.75 kg तक होता है और इसकी harvesting 60 से 65 दिन में आ जाती है इसका पौधा हाई temprature और अत्यधिक बारिश को भी सहन कर लेता है

group C – (टमाटर)

बारिश के सीजन में टमाटर की फसल से अच्छा उत्पादन लेने के लिए आप उन किस्म के बीजो का चुनाव करें जो की बारिश के लिए ही बनायीं गयी है जैसे Arka रक्षक F1 ,seminis कंपनी की abhilash, syngenta साहो 2151, US Agriseeds SW 1504

इसे भी पड़े : कपास की यह बेस्ट वैराइटी जो हर बार शानदार उत्पादन देती है

group D – (मुली व शलजम व गाजर)

यह तीनो ही फसले root vegitable की फसले है इसलिए इनका भाव हमें बारिश के सीजन में काफी अच्छा देखने को मिलता है मुली के बीजो की बुवाई अगस्त के महीने कर सकते है और शलजम व गाजर के बीजो की बुवाई आप 15 अगस्त के बाद करें इन तीनो फसलो की बुवाई आप बेड विधि से करें

group E – (मिर्च व प्याज)

मिर्च की नर्सरी को तैयार होने में 28 से 30 दिन का समय लगता है व प्याज की नर्सरी को तैयार होने में 45 से 50 दिन का समय लगता है आप मिर्च के प्याज की सफल intercropping कर सकते है

मिर्च के बीजो का चुनाव आप VNR SEED 60१३ के बीजो का चुनाव करें या फिर अद्वंत गोल्डन AK 47 के बीजो का चुनाव करें वहीँ प्याज के लिए आप ELLORA GULABI के बीजो का चुनाव कर सकते है

group F – (मक्का व कद्दू व बीन्स)

इन तीनो फसलो की एक साथ बुवाई करने की विधि को three sister planting method कहते है three sister planting method की सुरुआत मक्सिको से एक हज़ार CE में हुयी three sister planting method में हमारी 3 फसले आती है मक्का व कद्दू व बीन्स इन तीनो ही फसलो की एक साथ एक ही खेत में बुवाई करने के लिए आप सबसे पहले मक्का के बीजो की बुवाई करें व बीज बुवाई करते समय एक बात का विशेष ध्यान रखे की लाइन से लाइन के बीच की दुरी 2.5 फीट रखना है और एक बीज से दुसरे बीज की दुरी 1 फीट रखना है

मक्का की बीज बुवाई के 2 हफ्ता के बाद में हम बिन्स की बुवाई करेंगे ताकि बिन्स की बेल बाद में फ़ैल कर मक्का के पौधे का सहारा लेकर ऊपर चली जाए बिन्स के बीजो की बुवाई के 1 हफ्ता के बाद हमें कद्दू के बीजो की बुवाई करना है कद्दू के एक बीज से दुसरे बीज की दुरी 2.5 फीट लेना है व एक लाइन से दुसरे लाइन की दुरी हमें 8 फीट लेना है और मक्का के बीच की दो लाइन वाली खाली पड़ी जगह में बोना है इस तरह से एक साथ आपको 3 अलग अलग फसलो से उत्पादन मिलेगा

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment