Muli Ki Variety: मुली की टॉप 5 हाइब्रिड वैरायटी जो 30 दिनों में देगी 2 लाख की कमाई

Muli Ki Variety: मुली की टॉप 5 हाइब्रिड वैरायटी जो 30 दिनों में देगी 2 लाख की कमाई

Muli Ki Variety: हेलो किसान साथियो आज हम आपको मुली की टॉप 5 वैरायटी के बारे में बताने वाले है जिसमे बीज दर, बुवाई का समय, बुवाई का तरीका, किन राज्यों में लगा सकते है, किस प्रकार की मिटटी में लगा सकते है, इनकी किम्मते क्या है सभी बातो पर चर्चा करेंगे तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पड़े

Muli Ki Variety: मुली की टॉप 5 हाइब्रिड वैरायटी

किसान साथियों यह वैरायटी उत्पादन के मामले में no.1 वैरायटी है इन सभी वैरायटी को आप रबी और खरीफ दोनों सीजन में लगा सकते है इन सभी किस्म की मुली का वजन भी अच्छा खासा देखने को मिलता है इसके अलावा आप इन किस्म को सभी प्रकार की मिटटी में लगा सकते है

1. advanta (Golden seed) कंपनी की SNOW WHITE -61

  • इसकी जड़ो का रंग बहुत साफ़ होता है जड़ का औसतन वजन 180 से 200 ग्राम तक होता है
  • इसकी फसल अवधि लगभग 35 से 45 दिन की होती है
  • इस वैरायटी को आप रबी और खरीफ सीजन में लगा सकते है
  • इसके पत्ते चिकने पालक की तरह होते है
  • इसका 50 ग्राम का पैकेट मार्केट में 90 से लेकर 100 रूपए प्रति 50 g मिल जायेगा
Muli Ki Variety: मुली की टॉप 5 हाइब्रिड वैरायटी जो 30 दिनों में देगी 2 लाख की कमाई

2. syngenta कंपनी की IVORY WHITE

  • इसकी फसल अवधि 40 से 50 दिन की होती है
  • इसके जड़ की लम्बाई औसतन 10 से 12 इंच तक होती है
  • इसके जल का औसतन वजन 200 से 250 gm होता है
  • इस वैरायटी को आप रबी और खरीफ सीजन में लगा सकते है

3. RK seed कंपनी धमाका -333

  • इसकी जड़ो का रंग बिलकुल सफ़ेद होता है और आकार लम्बा सीधा होता है
  • इसकी जड़ो की लम्बाई लगभग 35 से 40 cm तक होती है
  • इसके जड़ो का औसतन वजन 150 से 200 gm तक होता है
  • इस किस्म की फसल अवधि लगभग 32 से 40 दिन की होती है
  • इसके 25 gm का पैकेट आपको मार्केट में 50 से 70 रूपए के आसपास देखने को मिल जायेगा

4. Mahyco कंपनी की MAHY -22

  • इसकी फसल अवधि 40 से 45 दिन की होती है
  • इसकी जड़े सफ़ेद और सीधी होती है
  • जड़ की लम्बाई 35 से 40 cm तक होती है
  • जड़ो का औसतन वजन 120 से 150 gm के आसपास होता है
  • इस वैरायटी को आप रबी और खरीफ सीजन में लगा सकते है

5. sungrow कंपनी की pusa chetki

  • इसकी भी फसल अवधि 40 से 45 दिन की होती है
  • जड़ की लम्बाई औसतन 30 से 35 cm तक होती है और जड़ो का रंग सफ़ेद होता है
  • इसकी जड़ो का आकर बेलनाकार होता है जो देखने में काफी आकर्षक होती है
  • इस वैरायटी को आप रबी और खरीफ सीजन में लगा सकते है
  • इसके 250 gm का पैकेट मार्केट में 120 से 140 रूपए के आसपास देखने को मिल जायेगा

किन राज्यों में लगा सकते है

इन वैरायटी को आप सभी राज्यों में लगा सकते हो

किन किन मिट्टियों में लगा सकते है

इस वैरायटी को आप दोमट मिटटी, बलाई दोमट मिटटी, काली मिटटी, हल्की रेतीली मिटटी और हल्की चिकनी मिटटी में लगा सकते है और खेती सफलतापूर्वक कर सकते है

बीज दर

बीज दर आपके लगाने के समय, लगाने की विधि पर और वैरायटी पर निर्भर करती है एक औसतन लगभग 5 से 8 kg प्रति एकड़ इसकी बीज दर मात्रा ले सकते है

निष्कर्ष

मार्केट में इनके अलावा और भी वैरायटी आती है अलग अलग कंपनी की अलग अलग वैरायटी आती है आपके यहाँ कौनसी वैरायटी लगायी जाती है और आप कौनसी वैरायटी लगाते है कौनसी अधिक उत्पादन देती है और किम्मत क्या है आप कमेंट में जरुर बताएं

Muli Ki Top 5 Variety – FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

मुली की टॉप 5 हाइब्रिड वैरायटी कौन-कौन सी हैं?

इनमें Advanta Snow White-61, Syngenta Ivory White, RK Seed Dhamaka-333, Mahyco MAHY-22 और Sungrow Pusa Chetki सबसे ज्यादा लोकप्रिय और हाई-उत्पादन वाली वैरायटी हैं।

क्या ये सभी वैरायटी रबी और खरीफ दोनों सीजन में लगाई जा सकती हैं?

हां, दी गई सभी पांचों वैरायटी रबी और खरीफ दोनों सीजन में सफलतापूर्वक उगाई जा सकती हैं।

मुली की खेती किस प्रकार की मिट्टी में सबसे अच्छी होती है?

दोमट मिट्टी, बलुई दोमट, काली मिट्टी, हल्की रेतीली और हल्की चिकनी मिट्टी मुली की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है।

MulI की औसत बीज दर कितनी होती है?

औसतन 5 से 8 किलो बीज प्रति एकड़ पर्याप्त होता है। यह मात्रा मौसम, वैरायटी और बुवाई की विधि पर भी निर्भर करती है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसे भी पड़े :

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment