किसान साथियों आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे सरसो की 5 येसी खास महत्वपूर्ण किस्मे जिसमे उत्पादन छमता बहुत अधिक है और यह किस्म निश्चित तौर पर अच्छा खासा मुनाफा देगी मतलब पैसे कमाने का अवसर देग,
सरसों की जबरा किस्मे
इस किस्म में रतवा रोग लगने की सम्भावनाये बहुत कम रहती है इस किस्म में लगभग 18 से 20 सरसो के दाने पाए जाते है यह किस्म प्रति हेक्टेयर 25 क्विंटल का उत्पादन देती है हम बात कर रहे है पूसा मस्टर्ड 32 यह किस्म अन्य किस्म की अपेक्षा 40 से 45 हज़ार रूपए की ज्यादा कमाई होती है यह किस्म 100 से 110 दिन के अन्दर पककर तैयार हो जाती है तो आईये जानते है
पूसा मस्टर्ड 32
यह किस्म अन्य किस्म की अपेक्षा 40 से 45 हज़ार रूपए की ज्यादा कमाई होती है
यह किस्म 100 से 110 दिन के अन्दर पककर तैयार हो जाती है
यह किस्म प्रति हेक्टेयर 25 क्विंटल का उत्पादन देती है
पूसा सरसों 28
यह किस्म भी अन्य किस्म की अपेक्षा 40 से 45 हज़ार रूपए की ज्यादा कमाई होती है
यह किस्म भी 100 से 110 दिन के अन्दर पककर तैयार हो जाती है
इसका उत्पादन 17 से 20 क्विंटल होता है और इसमें तेल की मात्रा 21% पायी जाती है
पूसा मस्टर्ड 21
यह किस्म 130 से 150 दिन के अन्दर पककर तैयार हो जाती है
इसका उत्पादन 18 से 21 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से ले सकते है
पूसा गोल्ड
यह 2 किस्म भी बहुत ही अच्छी किस्म है और अच्छा उत्पादन देती है पूसा गोल्ड 20 से 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर का उत्पादन देती है और इसमें तेल की मात्रा 42% होती है और यह फसल 130 से 140 दिन के अन्दर पककर तैयार हो जाती है
पूसा जय किसान
यह किस्म में सफ़ेद रोगों के प्रति सहने की छमता ज्यादा होती है यह किस्म 18 से 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उत्पादन दे सकती है इसमें तेल 38 से 40% तक प्राप्त हो जाता है यह किस्म 130 से 135 दिनों के अन्दर पककर तैयार हो जाती है
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है