सीजन सम्बंधित कृषि जैसे मछली पालन ,बकरी पालन , बागवानी ,अगेती कि फसले ,रबी की फसले ,और कृषि के लिए कृषि उपकरणों की खरीदी के लिए जरुरी वित्त की कमी को पूरा करने के लिए किसान बैंक से जो रूपये लोन में लेता है उसे कृषि लोन कहा जाता है |
कृषि ऋण क्या है
कृषि लोन किसान भाई अपनी खेती को और बेहतर बनाने अपनी फसल के उत्पादन के लिए रासायनिक खाद उर्वरक, खेती के लिए मशीन का उपयोग जैसे ट्रेक्टर , हार्वेस्टिंग मशीन आदि को खरीदने के लिए कृषि लोन लेता है साथ ही अपने खेत में बड़े प्लांट लगाने ,सोलर सिस्टम लगाने के लिए भी किसान भाई कृषि लोन लेता है | कृषि लोन का ये फयदा है की यह बहुत कम ब्याज दर पर किसान भाई को मिल जाता है और यह बहुत ही आसानी से किसान भाई को मिल जाता है |
कृषि लोन ऑनलाइन अप्लाई
कृषि लोन अप्लाई करने के दो तरीके होते है या तो किसान भाई अपने नजदीकी किसी बैंक से जाकर बैंक के मेनेजर से बात करके अपनी आवश्यकता बता सकता है कि उसे लोन क्यूँ चाहिए किस काम के लिए चाहिए तब आपको बैंक मेनेजर लोन के लिए आगे की प्रोसेस बताएगा |
दूसरा तरीका है ऑनलाइन अप्लाई करने का अगर आप ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करना चाहते है आपको जिस भी बैंक से लोन लेना है मान लीजिये SBI से लोन लेना है तो आप उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और वहा पर एग्रीकल्चर लोन के लिए जो आप्शन है उसको आप चूस करे और उसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरिये और जब आप ऑनलाइन आवेदन कर देंगे तो उसके बाद बैंक आपसे संपर्क करेगा और आपकी लोन की प्रक्रिया शुरु हो जायेगी |
किन किसानो को लोन मिल सकता है ?
लोन उन किसानो को मिल सकता है जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और उनके पास खेती करने के लिए ज़मीन है और जिनके पास ज़मीन नहीं है वो किराये की भूमि पर भी खेती करने के लिए लोन ले सकते है |
लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज
लोन लेने के लिए आपको किसान की पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,पासबुक ऐसे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो किसान की पहचान को बताते हो और दूसरा डॉक्यूमेंट वो जिसमे ज़मीन के कागज़ लगते है जो किसान बड़े लोन लेना चाहते है 1 लाख से ऊपर उनको प्रॉपर्टी पेपर की ज़रूरत पड़ती है |
कृषि ऋण के प्रकार
1. क्रॉप लोन
किसानो को जो सबसे ज्यादा लोन दिया जाता है वो है क्रॉप लोन इस लोन को ही बहुत से किसान लेते है ये लोन ऐसा होता है जो किसान अपनी फसल की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए छोटे वक्त के लिए लेता है ये कम अवधि का लोन होता है | किसान भाई गेंहू ,चावल ,कपास और इनके लिए रासायनिक खाद ,उर्वरक आदि के लिए इस लोन को लेते है और ये लोन किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड के ज़रिये मिलता है इसमें 1 लाख रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक का लोन मिल जाता है और इस लोन को लेने के लिए किसान को कुछ भी गिरवी रखने कि आवश्यकता नहीं होती है |
और जो 3 लाख रूपये का लोन लेते है या उससे अधिक का तो उन किसान भाई को अपनी ज़मीन के कागजात को गिरवी रखना होता है तभी उनको क्रॉप लोन दिया जाता है |
2. एग्रीकल्चर टर्म लोन
ये लोन लम्बी अवधि का लोन है ये लोन किसानो को 4 साल की अवधि के लिए मिलता है जो किसान अपने खेत में बड़ा प्रोजेक्ट लगाना चाहते है जैसे कि सोलर प्लांट या पवन चक्की लगाना चाहते है या ग्रीन हाउस बनाना चाहते है तो उसके लिए ये लोन दिया जाता है यह एक कॉर्पोरेट फार्मिंग लोन है जो बड़े किसान है उनके लिए ये लोन है और इसकी लिमिट 2 करोड़ रूपये की है |
3. सोलर पंपसेट लोन
जो किसान अपने खेत में सोलर पंप सेट या सोलर पॉवर प्लांट लगाना चाहते है या जो सौर उर्जा के ज़रिये आपने खेत में पानी के पंप चलाना चाहते है तो ऐसे केस में इस लोन को किसान भाई ले सकते है और कुसुम योजना के तहत ये लोन मिलता है और इसमें 90% तक सब्सिडी भी मिल जाती है तो किसानो के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है जो फायदेमंद है और इस लोन को किसानो को 10 सालो में चुकाना होता है |
4. लोन for अलाइड एग्रीकल्चर एक्टिविटीज
यानी की खेती के साथ सहायक गतिविधि के लिए ये लोन दिया जाता है मतलब की जो किसान खेती के साथ डेरी खोलना चाहता है या , पोल्ट्री फार्म ,बकरी पालन करना चाहते है ,या फिर फिश फार्मिंग करना चाहते है जिससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो तो उस केस में किसान ये लोन ले सकता है और इस लोन में आपको 50 लाख रूपये से लेकर 2 करोड़ रूपये तक का लोन मिल जाता है |
5. फार्म MECHANISATION लोन
ये लोन उन किसानो को मिलता है जो किसान अपनी खेती में नई मशीन लाना चाहते अपने लिए ट्रेक्टर या हार्वेस्टर खरीदना चाहते है या कोई कृषि उपकरण खरीदना चाहते है तो ऐसे केस में ये लोन प्रदान किया जाता है जिससे उनकी खेती बेहतर हो और ये ज़रूरत के हिसाब से लोन मिलता है |
6. फॉरेस्ट्री लोन
यह उन किसानो को मिलता है जो अपने खेत में वन के पेड़ लगाना चाहते है उनको ये लोन मिलता है जो किसान अपने खेत में सागौन के पेड़ लगाना चाहते है जो कि 10 से 15 साल बाद आपको आमदनी देंगे ऐसे पेड़ो को फॉरेस्ट्री पेड़ कहते है और ऐसे पौधों को देखभाल करने के लिए जो पैसा चाहिए वो बैंक किसानो को देता है | और इस लोन की लिमिट भी किसान की ज़रूरत पर निर्भर करती है |
7. HORTICULTURAL लोन
यह बागवानी के लिए मिलता है जो किसान बागवानी करना चाहते है और उनके पास पैसा नहीं है तो ऐसे में ये किसान पौधे खरीदने के लिए ये लोन ले सकते है पौधों की देखभाल करने के लिए ड्रिप सिस्टम लगाने के लिए जो ज़रूरत होती है पैसो कि ऐसे में किसान भाई ये लोन ले सकते है |
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है