2024 में शुरु करें ये टॉप 10 एग्रीकल्चर बिज़नेस आइडियाज जिसे सरकार भी देगी सब्सिडी

By Purushottam Bisen

Published on:

2024 में शुरु करें ये टॉप 10 एग्रीकल्चर बिज़नेस आइडियाज जिसे सरकार भी देगी सब्सिडी
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज हम आपको एग्रीकल्चर के 10 ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने वाले है जिसे गाँव के किसान भाई एवं नए युवा आसानी से बहुत ही कम दामो में इनकी खेती शुरू कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है और हम ने ये सब बिज़नेस बहुत सोच समझकर और आपस में कुछ बढे किसानो से बात चित करके उनकी बातो को समझ के गाँव की भूमि क्षेत्र को समझ के भी आपके लिए 10 ऐसे बिज़नेस लाये है जो आप कर सकते है |

टॉप 10 एग्रीकल्चर बिज़नेस आइडियाज

10. कस्टम हायरिंग

ये खेती से जुड़ा हुआ बिज़नेस है और ये गाँव से जुदा हुआ ही बिज़नेस है और जो सिखित युवा है उनको ये स्कीम दी जा रही है इस स्कीम के अन्दर आपको वो सारे इक्विपमेंट मिलते है जो खेती के लिए यूज़ होते है जैसे ट्रेक्टर ,मोटर्स ,पम्पस,आदि इसमें ट्रेक्टर के अटैचमेंट के साथ आपको जो गरीब किसान है जो ये सब चीजे खरीद नहीं सकता है उनके खेते में आपको ट्रेक्टर चलाना है और पैसा कमाना है इसमें दो फायदे ये है की जो शिक्षित युवा जो है वो रोजगार भी कमा लेगा और छोटा किसान इसको किराये पर ले करके अपना काम आसानी से कर सकता है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
2024 में शुरु करें ये टॉप 10 एग्रीकल्चर बिज़नेस आइडियाज जिसे सरकार भी देगी सब्सिडी

इसमें आपको सरकार सब्सिडी भी प्रोवाइड कर रही है इसमें लगत है 25 लाख सब्सिडी आपको मिल जाएगी 10 लाख और फाइनेंस 10 लाख और लाभ होगा 4 लाख वार्षिक |

09. एग्रो टूरिज्म

2024 में शुरु करें ये टॉप 10 एग्रीकल्चर बिज़नेस आइडियाज जिसे सरकार भी देगी सब्सिडी

हमारे जो गाँव में खेत है उनमे छोटा मोटा खर्चा करके इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है इसमें शहरी क्षेत्र या मेट्रो सिटी में रहने वाले लोग ग्रामीण क्षेत्रो को समझने या देखने एवं ग्रामीण जीवन जीने के लिए एक दो दिन प्रवास या रहने हेतु गाँव में आते है तो आप खेत में उन लोगो के लिए एक टूरिज्म स्पॉट जैसा बनाकर पैसा कम सकते है | इसमें 2 लाख की लगत है 25% आपको सब्सिडी मिल जाती है 75% फाइनेंस और 5 लाख तक का लाभ आपको हो सकता है |

08 टोफू या सोया पनीर

इसमें हमारे युवा साथी बहुत कम लागत में इसका बिज़नेस कर सकते है क्यूंकि इसके लिए हमारे पास प्रचुर मात्रा में सोयाबीन रॉ मटेरियल मौजूद है और इससे भुत अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है क्यूंकि ये बहुत कम स्त्रोत में स्टार्ट हो सकता है |

07. जैविक खेती

इससे भी भुत आछी कमाई की जा सकती है क्यूंकि ये आपको ज़मीन पर भी निर्भर करता है अगर आपके पास अच्छी खासी ज़मीन है तो आप अलग अलग प्रकार की फसले लगाकर उससे अच्छा लाभ कमा सकते है | आज जो रोगप्रतिरोधक की कमी है और लोग इसको बार बार फेस करते है तो इसके लिए लोग आर्गेनिक food की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे तो इसकी डिमांड भी बहुत है |

06 मिनी दाल मिल या मिनी राइस मिल

इस छोटी मशीन से आप अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है क्यूंकि ये मशीन की मदद से आप राइस ,,दाल,पोहा आदि तैयार कर सकते है यहाँ पर जो चना है ,राइस है ,दाले है जो भारी मात्रा में किराने के लिए घर में लगता है तो ये एक मिनी राइस मिल की तरह काम कर सकता है और आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते है इनकी मशीन कम से कम 2 लाख रूपये की आती है

05. कृषि क्लिनिक

ये एक बहुत अच्छा बिज़नेस है बहुत सारे लोग इसे कर भी रहे है इसमें किसानो को जो रासायनिक उर्वरक ,दवाई ,सोडा आदि प्रोवाइड किया जाता है और समय समय पर किसानो को सलाह भी दी जाती है की किस स्टेज में कौनसा उर्वरक का उपयोग करना है इसकी लागत 10 से 20 लाख रूपये तक भी हो सकती है ये आप पर निर्भर करता है की आप कितना सामान अपने क्लिनिक पर रखते है | इसमें सब्सिडी भी अवेलेबल है और फाइनेंस भी हो जाता है इससे आप साल में 5 लाख रूपये कमा सकते है |

04. कोल्ड स्टोरेज

इसमें इन्वेस्टमेंट लगेगा क्यूंकि वर्तमान में इसकी ज़रूरत भी है इसमें व्ही लोग इन्वेस्ट करे जो अच्छा खासा बिज़नेस करना चाहते है बड़ा बिज़नेस | इसमें आपको बहुत बड़े एरिया में एक कोल्ड स्टोरेज बनाने की ज़रूरत पड़ेगी जिसमे आपको 4 करोड़ की भी लागत लग सकती है और आप इससे सालाना 35 लाख भी कम सकते है |

03. दूध डेरी

डेयरी सेक्टर दुनिया का सबसे बढ़ा सेक्टर है इसके अंदर सबसे ज्यादा कमाई हो सकती है यह लम्बा भी चलता है और भारत दूध उत्पादन के क्षेत्र में दुनिया में पहले स्थान पर है | इसमें आपको 2 लाख से लेकर 20 लाख रुपयों की लागत लगेगी और आप इससे सालाना कम से कम 3 लाख रूपये कमा सकते है |

02. वेयरहाउस

आप वेयरहाउस का निर्माण करके भी काफी पैसा कमा सकते है क्यूंकि बढ़ी बढ़ी कंपनियों को बढे बढे वेयरहाउस की ज़रूरत पढ़ती है इसमें लागत 1.5 करोड़ का है और ये बहुत ही प्रोफेशनल बिज़नेस है |

01. FPO

किसान उत्पादक समूह किसानो द्वारा ही बनाया गया किसानो का एक समूह है जो किसानो के लिए काम करता है उनसे कम दामो में खाद्य उर्वरक बीज आदि प्रदान करता है और अन्य रूप से भी सहायता करता है ये एक प्रॉफिट मेकिंग आर्गेनाइजेशन है जो फार्मर के प्रॉफिट और खुदके प्रॉफिट के लिए काम करेगा | इस बिज़नेस को करके आप अच्छे लाभ कमा सकते है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment