Getting your Trinity Audio player ready...

आज हम आपको इस आर्टिकल में निचे बताएँगे की किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौनसा बैंक सबसे अच्छा रहेगा ,सरकारी बैंक आपके लिए बेस्ट रहेगा या प्राइवेट या फिर रRRB यानी की क्षेत्रीय ग्रामीण ग्रामीण बैंक सबसे ठीक रहेगा ,क्षेत्रीय बैंक और सरकारी बैंक के इंटरेस्ट में क्या अंतर होता है ,और अगर अंतर होता है तो कितना होता है ,कौनसा बैंक सबसे ज्यादा चार्जेस लेता और कौनसा सबसे कम जानेंगे इस आर्टिकल के माध्यम से |

KCC लोन पर कितना ब्याज लगता है ?

आपको हम बतादे की KCC लोन के लिए सभी बैंको की ब्याज दर समान होती है चाहे वह बैंक राष्ट्रीयकृत हो या ,क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक हो या SBI बैंक हो ब्याज दर में इनमे कोई भी अंतर नहीं होता है क्यूंकि ये गवर्नमेंट की स्कीम है इसीलिए मनमानी तरीके से कोई भी बैंक निर्धारित ब्याज दर से ज्यादा ब्याज दर आपसे वसूल नहीं सकता है |

आप सभी को बतादे की KCC में 3 लाख तक का लोन आपको 7% वार्षिक ब्याज के साथ आपको दिया जाता है साथ ही इसमें आपको 3% की सब्सिडी भी दी जाती है और यदि आप 3 लाख से ऊपर का लोन लेते है तो आपकी वार्षिक ब्याज 10 % तक हो जाती है और ये सभी बैंको के लिए एक समान निर्धारित है |

KCC लोन किस बैंक से ले | KCC लोन कैसे ले

KCC के चार्जेस में क्या अंतर होता है ?

KCC लोन लेने के लिए आपसे प्राइवेट बैंक अधिक चार्जेस लेती है हालाकि उनकी सुविधाए भी आपको ज्यादा प्रोवाइड कराई जाती है इसीलिए उनके चार्जेस बहुत अधिक होते है अगर कोई किसान प्राइवेट बैंक से लोन लेना है तो उसे सुविधाए ज्यादा मिलती है | इसके बाद देश के कोई भी राष्ट्रीयकृत बैंक के चार्जेस अधिक होते है और सबसे कम चार्जेस बैंक की बात करे तो वो है क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक इनके चार्जेस बहुत कम होते है क्यूंकि ग्रामीण बैंक को खोला ही इसीलिए गया है क्यूंकि जो भी किसान है उनको कम से कम ब्याज दरो और चार्जेस पर ऋण की सुविधा और साथ साथ अन्य सुविधाए भी प्राप्त हो |

KCC लोन किस बैंक से ले

हम आपको इस बात की सलाह देते है की आप क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से ही KCC लोन ले क्यूंकि यह पर कम चार्जेस लगते है जहाँ पर SBI आपसे यदि 1500 रूपये चार्जेस लेती है तो ग्रामीण बैंक आपसे 500 रूपये चार्जेस लेती है इसीलिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से ही लोन ले यदि आपके क्षेत्र में कोई भी ग्रामीण बैंक नहीं है तब फिर आप देश के किसी भी प्राइवेट बैंक या राष्ट्रीयकृत बैंक से यह लोन ले सकते है |

इसे भी पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

इस योजना के तहत तालाब बनाने पर मिल रही 1 लाख तक की सब्सिडी, जानें कैसे उठाएं योजना का फायदा

इस योजना के तहत तालाब बनाने पर मिल रही 1 लाख तक की सब्सिडी, जानें कैसे उठाएं योजना का फायदा

किसान साथियो, कैसे हैं आप सब? अगर आप मध्य प्रदेश के किसान हैं और सिंचाई के लिए पानी की कमी से जूझ रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार योजना

कम समय में ज्यादा कमाई के लिए खेत में बनाएं लैमिनेटेड Poly Pond, जानिए लागत, लाभ और तकनीक

कम समय में ज्यादा कमाई के लिए खेत में बनाएं लैमिनेटेड Poly Pond, जानिए लागत, लाभ और तकनीक

गर्मी में खेती से अच्छी कमाई हो सकती है, लेकिन बिना पानी के यह संभव नहीं। हर साल कुएं, ट्यूबवेल गहराई करने पर भारी खर्च होता है, फिर भी पानी

किसानों के खाते में आने वाली है खुशखबरी, 24 फरवरी को 9.8 करोड़ किसानों को मिलेंगे सम्मान निधि के 22 हजार करोड़ रुपये

किसानों के खाते में आने वाली है खुशखबरी, 24 फरवरी को 9.8 करोड़ किसानों को मिलेंगे 22 हजार करोड़ रुपये

आज हम आपके लिए एक बहुत ही खुशखबरी लेकर आए हैं। जी हां दोस्तों, 24 फरवरी को देश के 9.8 करोड़ किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपये जारी