खाते में नही आए PM किसान निधि के पैसे तो तुरंत करे अब ये काम

By Purushottam Bisen

Published on:

खाते में नही आए PM किसान निधि के पैसे तो तुरंत करे अब ये काम
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानि की 28 फरवरी 2024 को सभी किसान भाइयो के खाते में 16 वी क़िस्त को जारी कर दी है किसानो को 16 वी क़िस्त का इन्तेजार था जिसे खुद प्रधानमंत्री ने DBT के माध्यम से सभी किसानो के खाते में 16 क़िस्त भेजी है |

हलाकि अब कई किसानो का कहना है की उनका लिस्ट में नाम रहने के बाद भी उन किसान भाइयो के खाते में 16 वी क़िस्त अभी तक नही आई है |

खाते में पैसे नही आने की वजह

देखिये अब कई बाते है जिस कि वजह से खाते में पैसे नही आये होंगे जैसे की अब आप ने खाते को आधार कार्ड से अपडेट नही किया होंगा या फिर ये भी हो सकता है की आपने खाते की ई-केवाईसी नही कराया होंगा नाम में गड्बरी के चलते या फिर आधार कार्ड के नंबर में गलती हुई होंगी ये सब के चलते आप के खाते में 16 वी क़िस्त के पैसे नही आये होंगे |

मान लीजिये अब आपकी सभी चीज सही है फिर भी आप के खाते में पैसे नही आये है तो आपको इसकी शिकायत ऑनलाइन सरकारी वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर कर सकते है | या फिर PM किसान के हेल्पलाइन नंबर 155261 या 18015526 पर नही तो 011238192 में संपर्क कर सकते है |

खाते में नही आए PM किसान निधि के पैसे तो तुरंत करे अब ये काम

अकाउंट में पैसे पंहुचा या नही इसको कैसे पता करें

  • PMKISAN.gov.in की साईड पर जाए |
  • farmers corner का विकल्प मिलेगा |
  • यहाँ beneficiary status के आप्शन पर click करे |
  • नया पेज खुलेगा नया पेज खुलते ही आधार नंबर , बैंक खाता , मोबाइल नंबर में से कोई एक विकल्प को चुने |
  • इन तीन नम्बरों के चलते आप चेक कर सकते है की आप के खाते में पैसे आये है या नही |
  • किसी भी एक विकल्प का चुनाव करके फिर get data में click करे |
  • इसके बाद आपको सभी ट्रांजेक्सन की जानकारी मिल जायेगी |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment