पशुपालन डेयरी ट्रेनिंग कहाँ से प्राप्त करें 2024 | Pashupalan Dairy Loan Training

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

यदि आप भी पशुपालन का बिज़नेस करना चाहते है या डेयरी का बिज़नेस करना चाहते है तो इसके लिए आपको ट्रेनिंग करनी होती है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की यह ट्रेनिंग आप कहाँ से प्राप्त कर सकते है जिससे की एक सफल व्यवसाय की शुरुआत कर सकते है |

यदि आप इस business को करना चाहते है तो सरकार भी इस योजना पर आपको सब्सिडी प्रदान करती है | और इस बिज़नेस के लिए आपके पास ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना आवश्यक होता है | बहुत से किसान भाई को पता नहीं होता है की ट्रेनिंग कहाँ से प्राप्त करनी है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सब कुछ निचे बताने वाले है |

ट्रेनिंग में आपको क्या क्या सिखाया जाता है ?

पशुपालन डेयरी ट्रेनिंग कहाँ से प्राप्त करें 2024 | Pashupalan Dairy Loan Training

नसल के बारे में जानकारी

सबसे पहले ट्रेनिंग में आपको पशुओ के नसल के बारे में बताया जाता है जहाँ यह बताया जाता है की आप पशुपालन का बिज़नेस करना चाहते है और आपके एरिया का वातावरण किस प्रकार का है इसके अनुकूल आप को कौनसी नशल अपने पास रखनी चाहिये जिससे की ज्यादा दुग्ध उत्पादन हो |

आहार प्रबंधन की जानकारी

ट्रेनिंग में आपको पशुओ के आहार के बारे में भी बताया जाता है की पशुओ को कौनसा आहार कब देना है ,किस प्रकार के चारे का प्रयोग करना है किस प्रकार पशुओ को चारा देना है और कितनी मात्रा में देना है यह आपको बताया जाता है |

रख रखाव प्रबंधन

आपको पशुओ के रख रखाव के बारे में भी बताया जाता है की कहाँ पर किस तरह से अपने पशुओ को रखना है किस प्रकार का सेट प्रबंधन आपको अपने फार्म में करना है जिससे की पशुओ में बिमारी ना आये जिससे की दुग्ध उत्पादन क्षमता प्रभावित ना हो |

चारे का प्रबंधन

आपको ट्रेनिंग में यह भी बताया जाता है की आपको पशुओ के लिए कौनसा चारा उचित है ,चारे की kheti किस प्रकार करना है ,कौनसे सीजन में किस प्रकार के चारे का प्रयोग करना है यह सब आपको बताया जाता है |

बीमारी ,बीमारी के निवारण और टीकाकरण

आपको ट्रेनिंग में यह भी बाते जाता है कि पशुओ में कौन कौन सी बीमारी लगती है ,किस समय लगती है ,इन बीमारियों का इलाज कैसे करना है ,पधुओ का टीकाकरण कारण कब करना है यह सब आपको बताया जाता है |

अपशिस्ट प्रबंधन

आपको ट्रेनिंग में यह भी बताया जाता है की जो पशु होते है उनके अपशिस्ट पदार्थ का प्रबंधन किस प्रकार से करना है क्यूंकि पशुओ के अपशिष्ट बहुत से कामो में उपयोगी होते है |

यदि आप पशुपालन बिज़नेस करना चाहते है तो आपको ट्रेनिंग लेना आवश्यक है क्यूंकि यदि आप ट्रेनिंग नहीं लेते है तो आप को इस व्यवसाय से उतना उत्पादन नहीं मिलेगा जीतना की आप ट्रेनिंग लेकर किये गए बिज़नेस से उत्पादन प्राप्त कर पायेंगे |

ट्रेनिंग के लिए प्रमुख संसथान

यदि आप इसकी ट्रेनिंग लेना चाहते है तो आपको अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र से कांटेक्ट कर आप वहा से ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है | इसके अलावा आप वेटरनरी कॉलेज से भी इसकी ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है क्यूंकि कॉलेज में कैंप लगाये जाते है |

इसके अलावा आप NATIONAL DAIRY DEVELOPMENT BOARD से भी इसकी ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है और सबसे आसान आपको यदि आपके क्षेत्र में यदि कोई सफल डेरी फर्म है जो की बहुत लंबे समय से चल रहा है और उत्पादन उनका अच्छा होता है तो आप वहा से भी पशुपालन की ट्रेनिंग और दुग्ध उत्पादन की ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment