Getting your Trinity Audio player ready...

आज हम आप को बताने वाले है बरबटी की खेती के बारे में बरबटी की खेती एक ऐसे खेती होती है जिसका उत्पादन करने के बाद ये अच्छा खासा पैसा भी बना के देती है | साथ ही हम आपको बतायेगे की इसकी उन्नत किस्मो कौन कौन सी है |

Barbati ki Kheti Kaise Kare: 70 दिन में 3 लाख तक कमाएं

बरबटी की खेती तेजी से लोकप्रिय हो रही है क्योंकि इसका उत्पादन जल्दी होता है और बाजार में इसकी मांग सालभर बनी रहती है। अगर सही समय, सही खाद और अच्छी किस्में अपनाई जाएं, तो Barbati ki Kheti किसानों को सिर्फ 70 दिन में ₹2.50–₹3 लाख तक की कमाई दे सकती है। इसलिए आज हम पूरी जानकारी देंगे कि Barbati ki Kheti Kaise Kare, जो किसानों को बेहतर उत्पादन और अधिक मुनाफा दिलाए।

बरबटी की बुवाई कब करें?

अगर आप जानना चाहते हैं कि Barbati ki Kheti Kaise Kare तो सबसे पहले सही समय समझना जरूरी है:

मौसमबुवाई का समय
बरसातजून–जुलाई
गर्मीफरवरी–मार्च
सर्दीसितंबर–नवंबर

बरबटी की खेती के लिए औसत तापमान

औसत तापमान के बारे में बताये तो इसका जो औसत तापमान रहना चाहिए वह 20 से 38 डिग्री C तक काफी अनुकूल माना जाता है |

सभी प्रकार कि भूमि और जलवायु पर आप खेती कर सकते है | हलकी भूमि पर भी आप इसका अच्छा खासा उत्पादन निकाल सकते है | अगर आप बरसात के समय खेती कर रहे है तो खेतो में जल भराव की समस्या नही आनी चाहिये इसका भी ध्यान रखा जाये साथ ही साथ खेतो के अजू बाजु भी साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाये |

Barbati ki Kheti Kaise Kare: सिर्फ 70 दिन में लाखों कमाने वाला खेती का फार्मूला

बरबटी की उन्नत किस्मे

उन्नत किस्मे अब ये जो उन्नत वैरायटी होती है ये अलग अलग तरह की होती है जिसे आप लगा सकते है |

  • अंकुर गोमती
  • syngenta yb 7
  • NSG LOBIA
  • लोबिया अंकुर VU-5
  • काशी कंचन

वही अब इनके उत्पादन की बात करे तो 2.5 से 3 kg सीड्स तक एक एकड़ में इसका अच्छा खासा उत्पादन निकाल सकते है |

बुवाई के समय क्या करें

बुवाई के समय खाद का इस्तेमाल काफी अच्छा करे इसमें जैविक खादों का यूज़ जरुर करे | DAP 40kg , SSP 50kg , MOP 25kg इसका भी प्रयोग करना चाहिये साथ ही गोंबर की खाद मिलती है तो 2 ट्राली से भी हो जायेगा जिससे की उत्पादन अच्छा देखने को मिल जायेगा |

जिस तरह से आलू की खेती करते है बैड बना कर उस तरह ये बरबटी की खेती आप ऐसे करे तो आपको अच्छा खासा मुनाफा भी मिल सकता है अब आपको करना क्या है की बैड की चौड़ाई 2.5 फिट , बैड से बैड की दुरी 2.5 फिट रखे वही इसकी ऊचाई 10 से 12 इंच तक के होनी चाहिये |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
Barbati ki Kheti Kaise Kare सिर्फ 70 दिन में लाखों कमाने वाला खेती का फार्मूला

प्लांट डिस्टेंस

प्लांट डिस्टेंस की बात करते है तो 1 बैड में डबल लाइन पर जिक जैक रोपण करे | पौधे से पौधे की दुरी कम से कम 2 फिट रखनी चाहिये वही लाइन से लाइन की दुरी 3 फिट होनी चाहिये |

बुवाई

इसमें दो दो बीजो की बुवाई आपको करनी चाहिये | साधारण तरीके से बुवाई कर रहे है तो 2 से 3 बीजो की बुवाई करनी चाहिये |

सिंचाई

सिंचाई कि ज्यादा जरूरत नही होती है हलकी मध्यम सिंचाई पर भी आप 2 से 3 दिन की सिंचाई लगती है |

वीड कंट्रोल

वीड कंट्रोल की बात करे तो खरपतवार नासक स्प्रे करने के बजाये निराई गुड़ाई बेस्ट है जितने ज्यादा से ज्यादा आप सफाई करेगे आपको इसमें उतने ही खरपतवार , किटनाशक को भी देखने नही मिलेगे और इसकी पैदावार भी अच्छी देखने को मिलेगी |

कीटो की रोकथाम

लीफ माईनर है सफ़ेद मक्खी ,लेट ब्लाइट , फ्रूट वानर है ये सब वायरस है जो की हमें फसलो में देखने को मिलती है इसके लिए हमे अच्छे स्प्रे और अच्छे तरीके से इसकी रोकथाम को किया जाये तो इस फसल में कोई असर तो नही होंगा इसकी रोकथाम को लेकर अच्छे कदम उठाया जाये तो उत्पादन अच्छा देखने को मिल सकता है | इसके रोख थाम के लिए स्प्रे का सेड्युल है वह 15 लीटर का होता है 25 से 30 दिन के आसपास की फसल होती है बाया कम्पनी कि इंटर काल फंगी साईट आपको लेना है लगभग 40 ग्राम |

खाद सेड्युल

खाद सेड्युल के बारे में बताये तो यदि आप इसको प्रापर तरह से चलाएगे तो इसका भी काफी अच्छा और बेहतरीन बेनिफिड आपको देखने को मिलेगा साधरण तरीके से अगर आप खेती कर रहे है तो पहले जो खाद है 25 से 30 दिन की फसल होती है | दूसरी खाद 45 से 50 दिन ,तीसरी खाद 65 से 70 दिन कि होती है | जड़ो से दो इंच दूर मिट्टी को खोद कर उसके बाद सिंचाई करेगे तो काफी अच्छे फायदे देखने को मिलेगे |

उत्पादन

उत्पादन के बारे में बात करे तो 200 से 250 किविन्तल तक एक एकड़ से पैदावार निकल सकते है |

बाजार भाव

बाजार भाव अगर आप इसे बाद में बाजार में बेचते है तो इसका भाव 15 से 40 रूपए प्रति किलो हमे मिलता है |

लागत

लागत एक एकड़ में 20 हजार से 25 हजार तक लगती है |

शुध कमाई ( मुनाफे )

वही अब इसका शुध कमाई मुनाफे की बात करे तो एक एकड़ में 2.50 लाख मुनाफा देखने को मिलता है |

उत्पादन और मुनाफा

विवरणमात्रा/आंकड़ा
उत्पादन200–250 क्विंटल/एकड़
बाजार भाव₹15–₹40/kg
कुल लागत₹20,000–₹25,000
शुद्ध लाभ₹2.50 लाख तक

FAQs: Barbati ki Kheti Kaise Kare

बरबटी की खेती में कितना समय लगता है?

लगभग 65–75 दिन में फसल तैयार हो जाती है।

बरबटी की खेती किस मिट्टी में बेहतर होती है?

रेतीली दोमट मिट्टी और अच्छे ड्रेनेज वाले खेत में सबसे बेहतर उत्पादन मिलता है।

एक एकड़ बरबटी की खेती में बीज कितना लगेगा?

2.5–3 किलो बीज पर्याप्त है।

बरबटी की खेती में कितनी कमाई हो सकती है?

एक एकड़ से ₹2–₹3 लाख तक की नेट कमाई संभव है।

Barbati ki Kheti Kaise Kare सीखने का सही तरीका क्या है?

उन्नत किस्म, समय पर खाद, सिंचाई, सही दूरी और कीट नियंत्रण पर ध्यान देकर आसानी से सीखी जा सकती है।

इसे भी पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

कम पानी वाली गेहूं की किस्म 2025 | कम पानी में ज्यादा पैदावार देने वाली गेहूं की टॉप वैरायटी

कम पानी में ज्यादा पैदावार देने वाली गेहूं की टॉप वैरायटी | कम पानी वाली गेहूं की किस्म

किसान भाइयो अगर इस साल गेहूं की खेती के लिए पानी की कम व्यवस्था है और कम पानी में ज्यादा पैदावार देने वाली गेहूं की किस्म की तलाश में है

लहसुन की गांठ को मोटा और चमकदार बनाने का बेहतरीन तरीका जानिए

लहसुन की गांठ को मोटा और चमकदार बनाने का बेहतरीन तरीका जानिए

किसान भाइयों, आज हम आपको बताएंगे कि लहसुन की खेती में क्या करें ताकि उसकी गांठें मोटी, चमकदार और बड़े आकार की बनें। इसके साथ ही हम जानेंगे कि किस

Sahjan ki Kheti से 8–10 लाख की इनकम, किसान क्यों तेजी से अपना रहे हैं यह फसल

Sahjan ki Kheti से 8–10 लाख की इनकम, किसान क्यों तेजी से अपना रहे हैं यह फसल

सहजन जिसकी भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अच्छी खासी डिमांड रहती है क्योकि सहजन के पत्ते व पत्तियों के कई सारे औषधि गुण पाए जाते है इस