आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हु कपास की कुछ टॉप 5 वैराइटी के बारे में जिसको लगाने से आप साल 2024 में अच्छा उत्पादन ले सकते है वही आपको बताऊगा की आप किस वैराइटी से कितना उत्पादन भी ले सकते है साथ ही साथ इस कपास की खेती करने के बाद हमें इसमें उकटा रोग ,सफ़ेद मक्खी और गुलाबी सुंडी देखने को मिलती है तो इससे किस तरह से अपने खेत को बचाया जाये ये सभी के बारे में आज हम आपको बताने वाले है
कपास की टॉप 5 वैरायटी
रासी सुपर (773)
रासी कम्पनी की 773 ये वैराइटी भारी मिट्टी के लिए सबसे बेस्ट वैराइटी मानी जाती है आपके खेत में अगर भारी मिट्टी है तो आप रासी कम्पनी की 773 वैराइटी का चुनाव कर सकते है ,इस वैराइटी की सबसे खास बात ये है की जब पौधा छोटा रहता है तब से ही इस वैराइटी में फल फूल आने लगते है और इस वैराइटी का बहुत अच्छा उत्पादन भी हम देख सकते है |
इसे भी पड़े : बारिश के सीजन में टमाटर की इस वैरायटी से होगी बम्पर पैदावार, कब ,कैसे ,जानिए
US AGRISEEDS (51)
US AGRISEEDS की 51 सुपर ये जो वैराइटी है की बात करे तो आप हल्ल्की मिट्टी ,भरी मिट्टी में भी इसको लगा सकते है ,इस वैराइटी की बुवाई आप कभी भी कर सकते है लेकिन समय में करे तो आपको ये अच्छा उत्पादन देती दिखेगी ,पल फूल भी हमें अच्छे देखने को मिलते है और इस वैराइटी का अच्छा खासा उत्पादन देखने को मिलता है
रासी (RCH 776)
रासी कम्पनी की RCH 776 ये वैराइटी बागी जमीन और हलकी भूमि के लिए बेस्ट वैराइटी है ,इस वैराइटी में फूल थोड़े लेट आते है पहले पौधे का विकास होता है उसके बाद इसमें फल फूल देखने को मिलते है
श्री राम (6588)
श्री राम कम्पनी की 6588 वैराइटी की बात करे तो ये वैरीइटी थोड़ी पुरानी है लेकिन इस वैराइटी को आप हलकी और मीडियम भूमि में भी लगा सकते है ,फल फूल की बात करे तो इस वैराइटी में दुसरे की अपेछा बड़ा फल देखने को मिलता है ,इस वैराइटी में हमें अधिक उत्पादन भी देखने को मिलता है
रासी (602)
रासी कम्पनी की 602 ये वैराइटी की बात करे तो हलकी जमीन के लिए बेस्ट है ,फलोरिंग की बात करे तो लेट देखने को मिलती है पोधा अच्छे से ग्रोथ करता है उसके बाद इसमें फूल देखने को मिलते है ,इस वैराइटी का भी हमें अच्छा उत्पादन देखने को मिलता है |
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है