आलू का साइज चमत्कारिक रूप से करें डबल इस उपाय से होगी जबरदस्त पैदावार

By Purushottam Bisen

Published on:

आलू का साइज चमत्कारिक रूप से करें डबल इस उपाय से होगी जबरदस्त पैदावार

किसान साथियों आलू का साइज़ बढाने के लिए यह बेहद ही महत्वपूर्ण आर्टिकल है मानके चलो आपकी फसल 40 से 45 दिन की हो चुकी है और पौधा भी लगभग ग्रोथ कर गया होगा और 2 फीट लगभग उचाई भी हो गयी होगी, लेकिन अब हमें कोई येसी दवा का इस्तेमाल नहीं करना है जिससे की पौधे की ग्रोथ और बड़े ना की आलू की, क्योकि विभिन्न प्रकार की दवा मार्केट में उपलब्ध होती है जो पौधे की ग्रोथ को बढाती है और आलू का साइज़ छोटा का छोटा ही रह जाता है

इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने वाले है की कौनसी दवा का इस्तेमाल करना है जिससे आलू का साइज़ बड़े और हमें अधिक मुनाफा हो सके, किसान भाई इसके साथ साथ आपको आर्गेनिक खाद का प्रयोग हमेशा ही करना होता है क्योकि यह फसल की ग्रोथ को बनाये रखता है

आलू का साइज कैसे बढाएं

आलू के साइज़ को बढाने के लिए हमें सबसे पहले आपको NPK 0.0.50 लेना है उसके बाद हमें अच्छा सा PGR Cultar लेना है इसके साथ साथ हमें B-20 boron लेना है इसका पार्टी एकड़ 200 ग्राम इस्तेमाल करना होता है

सबसे पहले इनका घोल तैयार करना है और फिर छिडकाव करना होता है ध्यान रहे जब धुप निकली रहे तब इसका स्प्रे करना है और खेत में नमी रहना चाहिए तो इसका अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा

आलू का साइज चमत्कारिक रूप से करें डबल इस उपाय से होगी जबरदस्त पैदावार

Cultar को आप 100 ml प्रति एकड़ के हिसाब से ले सकते है और NPK आपको प्रति एकड़ 1 kg लेना है लगभग 5 लीटर पानी में इन खादों का घोल तैयार कर लेना है

इसका स्प्रे करने के कुछ दिन बाद हमें आलू के साइज़ में बढोतरी देखने को मिलेगी क्योकि यह जबरदस्त फार्मूला है आलू के साइज़ को बढाने का क्योकि सही दवा और सही मात्रा में इसका इस्तेमाल करना चाहिए

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment