Getting your Trinity Audio player ready...

नमस्कार किसान भाइयो अगर आप भी आलू की खेती करना चाहते है या आलू की फसल को लगाना चाहते है इसके साथ ही आलू की फसल से बढ़िया उत्पादन चाहते है तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देना चाहता हू और इस जानकारी को आप अपने आलू के खेत में यूज करते है तो आपको 400 से 600 बोरी प्रति एकड के हिसाब से इसका उत्पादन भी आप ले सकते है और जो खाद और दवाई कुछ ऐसी है अगर आप उसको डालते है तो फसल में जमाब भी अच्छा होंगा पौधे भी मोटे रहेंगे और तंदरुस्त भी रहने वाले है

तो दोस्तों आलू की फसल एक ऐसी फसल है जो 70 से 75 दिन में बहुत ही शानदार उत्पादन के साथ साथ बहुत ही अच्छा मुनाफा भी देती है अब सबसे पहले हम बात करते है की आलू की खेती हम कब से कब तक कर सकते है

Aalu ki Kheti Kaise Karen

आलू की खेती कब करे

तो किसान भाइयो अगर आप आलू की खेती करना कहते है तो आप 20 सितम्बर से 15 oct तक आलू की खेती कर सकते है इस समय में आप आलू की खेती को लगते है तो ये अगेती फसल में आती है और इसके बाद आप 15 oct से 15 नवंबर तक अगर आप आलू की खेती करते है तो पछेती फसल में आती है

इसे भी पड़े : टमाटर की खेती कैसे करें

Aalu ki Kheti: आलू की खेती में बुवाई के समय डाले ये खाद फसल देखकर पड़ोसी भी पूछेंगे क्या डाला | Aalu ki Kheti Kaise Karen

खेत की तैयारी

खेत की तैयारी के बारे में बात करे तो सबसे पहले आप खेत की अच्छे से जुताई करे उसके बाद आप एक ट्राली प्रति बिगे के हिसाब से गोबर की खाद को डाल सकते है

बीज की मात्र

आलू की खेती करने के लिए जो बीज की मात्र होती है उसकी बात करे तो जो बीज की मात्र होती है वो 10 से 15 कुविंतल प्रति एकड़ में लगता है

खाद का उपयोग

अब बात करे की आलू की खेती करने के लिए जो खेत में हमे खाद का यूज करना चाहिए np की 1232 को आप ले सकते है 150 से 250 किलो ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से ले सकते है अब कई जगह ऐसा भी होता है की ये मिलता नही है तो अब ऐसे में आप dap का भी यूज कर सकते है और इसके बैग आपको प्रति एकड़ के हिसाब से आपको 3-4 बैग लेना होता है इसके बाद दूसरी जो खाद का यूज करना है वो पोटाश को यूज करना है यानिकी m.o.p को यूज करना होता है इसके डोज की बात करे तो 50 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से लेना होता है

इसके बाद अब आप फिर आलू की बुवाई कर सकते है लेकिन एक बात का ध्यान ये भी रखे की जब आप आलू की बुवाई करे तो या तो सुबह के समय पर करे या तो शाम के समय पर करे ध्यान ये रखे की आपको आलू की बुवाई दोपहर में नही करना है इसके बाद जब भी आप अगेती आलू की फसल को लगाते है तो सुखी जमीन पर या तो सुखे खेत पर लगाना होता है और आपको उसके बाद 2 दिन के बाद आलू के खेत से पानी की सिंचाई करनी है तो इस तरह से आप आलू की खेती कर सकते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

धान की उन्नत किस्में 2025, पूसा बासमती, परमल और हाइब्रिड के टॉप 5 विकल्प जिनसे मिलेगा 30 क्विंटल तक उत्पादन

धान की उन्नत किस्में 2025, पूसा बासमती, परमल और हाइब्रिड के टॉप 5 विकल्प जिनसे मिलेगा 30 क्विंटल तक उत्पादन

धान की उन्नत किस्में : धान की खेती करने से पहले किसानों के सामने सबसे बड़ी दुविधा यह होती है कि कौन सी किस्म का चयन करें – बासमती, परमल

मई और जून में करें इन 6 सब्जियों की खेती, गर्मी और बरसात दोनों मौसम में मिलेगा जबरदस्त मुनाफा

मई और जून में करें इन 6 सब्जियों की खेती, गर्मी और बरसात दोनों मौसम में मिलेगा जबरदस्त मुनाफा

मई और जून का महीना खेती के लिहाज से काफी संवेदनशील होता है। इस समय गर्मी अपने चरम पर होती है और कई बार अचानक बारिश शुरू हो जाती है,

12 महीने, 12 फसलें: साल भर मुनाफे वाली खेती की जादुई गाइड,  हर महीने क्या उगाएं? पूरी लिस्ट यहाँ

12 महीने, 12 फसलें: साल भर मुनाफे वाली खेती की जादुई गाइड,  हर महीने क्या उगाएं? पूरी लिस्ट यहाँ

यह तो हम सब जानते हैं कि अलग-अलग मौसम में अलग-अलग प्रकार की फसलें उगाई जाती हैं। जैसे ठंड में मक्के और बाजरे की रोटियां स्वाद देती हैं, तो गर्मियों