नमस्कार किसान भाइयो अगर आप भी आलू की खेती करना चाहते है या आलू की फसल को लगाना चाहते है इसके साथ ही आलू की फसल से बढ़िया उत्पादन चाहते है तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देना चाहता हू और इस जानकारी को आप अपने आलू के खेत में यूज करते है तो आपको 400 से 600 बोरी प्रति एकड के हिसाब से इसका उत्पादन भी आप ले सकते है और जो खाद और दवाई कुछ ऐसी है अगर आप उसको डालते है तो फसल में जमाब भी अच्छा होंगा पौधे भी मोटे रहेंगे और तंदरुस्त भी रहने वाले है
तो दोस्तों आलू की फसल एक ऐसी फसल है जो 70 से 75 दिन में बहुत ही शानदार उत्पादन के साथ साथ बहुत ही अच्छा मुनाफा भी देती है अब सबसे पहले हम बात करते है की आलू की खेती हम कब से कब तक कर सकते है
Aalu ki Kheti Kaise Karen
आलू की खेती कब करे
तो किसान भाइयो अगर आप आलू की खेती करना कहते है तो आप 20 सितम्बर से 15 oct तक आलू की खेती कर सकते है इस समय में आप आलू की खेती को लगते है तो ये अगेती फसल में आती है और इसके बाद आप 15 oct से 15 नवंबर तक अगर आप आलू की खेती करते है तो पछेती फसल में आती है
इसे भी पड़े : टमाटर की खेती कैसे करें
खेत की तैयारी
खेत की तैयारी के बारे में बात करे तो सबसे पहले आप खेत की अच्छे से जुताई करे उसके बाद आप एक ट्राली प्रति बिगे के हिसाब से गोबर की खाद को डाल सकते है
बीज की मात्र
आलू की खेती करने के लिए जो बीज की मात्र होती है उसकी बात करे तो जो बीज की मात्र होती है वो 10 से 15 कुविंतल प्रति एकड़ में लगता है
खाद का उपयोग
अब बात करे की आलू की खेती करने के लिए जो खेत में हमे खाद का यूज करना चाहिए np की 1232 को आप ले सकते है 150 से 250 किलो ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से ले सकते है अब कई जगह ऐसा भी होता है की ये मिलता नही है तो अब ऐसे में आप dap का भी यूज कर सकते है और इसके बैग आपको प्रति एकड़ के हिसाब से आपको 3-4 बैग लेना होता है इसके बाद दूसरी जो खाद का यूज करना है वो पोटाश को यूज करना है यानिकी m.o.p को यूज करना होता है इसके डोज की बात करे तो 50 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से लेना होता है
इसके बाद अब आप फिर आलू की बुवाई कर सकते है लेकिन एक बात का ध्यान ये भी रखे की जब आप आलू की बुवाई करे तो या तो सुबह के समय पर करे या तो शाम के समय पर करे ध्यान ये रखे की आपको आलू की बुवाई दोपहर में नही करना है इसके बाद जब भी आप अगेती आलू की फसल को लगाते है तो सुखी जमीन पर या तो सुखे खेत पर लगाना होता है और आपको उसके बाद 2 दिन के बाद आलू के खेत से पानी की सिंचाई करनी है तो इस तरह से आप आलू की खेती कर सकते है
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है