दिसंबर के महीने पर हम 2.50 एकड़ पर किन किन सब्जियों की खेती करे इसके बारे में मै आपको आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाला हू और कितने एरिया में कौन सी फसल लगाये और इस फसलो को लगाने का सही तरीका क्या है इसको लेकर हम आज के इस लेख में बात करने वाले है लेकिन उससे पहले आप सबसे पहले अपने 2.50 एकड़ के खेत को 5 बराबर हिसो में डिवाइड करे और प्रतेक हिस्सों को नाम दे A ,B ,C ,D और E और कौन से एरिया में कौन सी फसल की बुवाई करे
खेत A – 2.50 एकड़ पर किन किन फसलो की बुवाई करे
अब बात करे की इन 2.50 एकड़ की खेती में हम किन किन फसलो की बुवाई करे तो सबसे पहले बात करते है इन 2.50 एकड़ के पहले हिस्से A में हम तीन फसलो की बुवाई करने वाले है फुल गोभी के साथ मेथी के साथ हम चुकुन्दर की खेती करने वाले है अब इन तीन ही फसलो की बुवाई को आधा एकड़ में करने के लिए सबसे पहले आपको मेथी के बीजो को खेतो में बुवाई करना है
इसके साथ साथ हमे दो खेतो की बुवाई भी करनी है क्योकि फुल गोभी का भाव हमे ठण्ड में कम देखने को मिलता है और चुकुन्दर का भाव भी हमे एवरेज ही देखने को मिलता है और इस लिए भी जब हम इन तीनो को एक साथ एक ही खेत में इसकी बुवाई करेगे तो बुवाई भी कम आती है
इसे भी पड़े : टमाटर की खेती कैसे करें
खेत B
इसके बाद बात करे तो खेत B में हमे तीन फसलो की बुवाई करनी है फुल गोभी ,धनिया और मुली की खेती कर सकते है अब इससे किस तरह से करे तो जिस तरह से हमने फुल गोभी मेथी और चुकुन्दर को लगाये थे उस तरह से ही आपको पत्ता गोभी की फसलो के साथ ही धनिया और मुली की खेती करनी है तो दोनों ही फसलो की खेती करने का तरीका जो है वो समान रहने वाला है
खेत C
अब हम ढाई एकड़ के तीसरे हिस्से C में टमाटर की खेती की बुवाई करे और टमाटर की नर्सरी को आप 1 दिसंबर को लगा सकते है और 25 दिसंबर के आस पास आप टमाटर के पौधो का ट्रांसप्लांट आप कर सकते है और इस टमाटर को ठण्ड से बचाने के लिए लोटनल की जरुरत पड़ने वाली है इस टमाटर को आपको लोटनल पर रखना है
खेत D
ब्रोकली की खेती को आप खेत के चौथे भाग पर कर सकते है और पाकचोई की फसलो को भी आप लगा सकते है दोनों को आधे आधे हिस्से में लगाना है और इन फसलो का भाव हमे मार्केट में काफी अच्छा देखने को भी मिलता है
खेत E
इसके बाद बात करते है खेत के बचे आखरी हिस्से की तो इस आखरी हिस्से में हमे किन फसलो की बुवाई करना है तो आप इस आखरी हिस्से में या तो खेरे की या तो तरबूज की खेती कर सकते है तो ये था की आप सभी किसान भाई दिसंबर के महीने में इन फसलो की बुवाई कर सकते है और आप इन फसलो की बुवाई करते है तो आपको अच्छी कमाई करके मिल सकती है
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है