किसान भाईयो आज हम आपको बताएँगे बाजरे की 7 सबसे उन्नत किस्मो के बारे में जिससे की अब बाजरे की खेती करना और भी आसान होने वाला है और इसके उत्पादन में भी बढ़ोत्तरी होने वाली है |
बाजरे की टॉप 7 उन्नत किस्मे जो देगी 30 क्विंटल उत्पादन
pioneer 86M84
यह बाजरे के बिज की सबसे अच्छी किस्मो में से एक है यह किस्म 85 से 90 दिनों में पूरी तरह पक कर तैयार हो जाती है जिसके लिए आपको ज्यादा पानी की आवश्यकता पड़ती है इस किस्म से आप प्रति एकड़ में 12 से 15 क्विंटल उत्पादन प्राप्त कर सकते है | और इस किस्म में आपको रस्ट और ब्लास्ट की समस्या नहीं देखने को मिलती है |
BAYER 9444
यह बाजरे के बिज की सबसे अच्छी किस्मो में से एक है यह किस्म 80 से 90 दिनों में पूरी तरह पक कर तैयार हो जाती है जिसके लिए आपको भारी मिट्टी और ज्यादा पानी की आवश्यकता पड़ती है इस किस्म में आप प्रति एकड़ में 12 से 15 क्विंटल उत्पादन प्राप्त कर सकते है | और इस किस्म में आपको रस्ट और ब्लास्ट की समस्या नही देखने मिलती है |
रासी 1827
यह बाजरे के बिज की सबसे अच्छी किस्मो में से एक है यह किस्म 80 से 85 दिनों में पूरी तरह पक कर तैयार हो जाती है जिसके लिए आपको ज्यादा पानी की आवश्यकता पड़ती है इस किस्म से आप प्रति एकड़ में 10 से 12 क्विंटल उत्पादन प्राप्त कर सकते है | और इस किस्म में आपको रस्ट और ब्लास्ट की समस्या नहीं देखने को मिलती है | ये आखरी तक हरी रहती है और चारे के लिए बेहतरीन होती है |
इसे भी पड़े : गर्मी में इस तरह करे टमाटर की खेती और पाए लाखो का मुनाफा
shriram 8494
यह बाजरे के बिज की सबसे अच्छी किस्मो में से एक है यह किस्म 80 से 90 दिनों में पूरी तरह पक कर तैयार हो जाती है जिसके लिए आपको ज्यादा पानी की आवश्यकता पड़ती है इस किस्म से आप प्रति एकड़ में 12 से 14 क्विंटल उत्पादन प्राप्त कर सकते है | और इस किस्म में आपको रस्ट और ब्लास्ट की समस्या नहीं देखने को मिलती है |
kaveri super boss
यह बाजरे के बिज की सबसे अच्छी किस्मो में से एक है यह किस्म 80 से 85 दिनों में पूरी तरह पक कर तैयार हो जाती है जिसके लिए आपको ज्यादा पानी की आवश्यकता पड़ती है इस किस्म से आप प्रति एकड़ में 12 से 13 क्विंटल उत्पादन प्राप्त कर सकते है |
उपर्युक्त कथन में आपने जिस भी बीज के बारे में पढ़ा उन बीजो को भारी मिटटी और ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है लेकिन अब हम आपको निचे जिस भी बीज के बारे में बताएँगे उनमे कम पानी और हल्की मिटटी की आवश्यकता होती है |
इसे भी पड़े : Smart Greenhouse फार्मिंग क्या है और कैसे करें
MH – 169
यह बाजरे के बिज की सबसे अच्छी किस्मो में से एक है यह किस्म 80 से 85 दिनों में पूरी तरह पक कर तैयार हो जाती है जिसके लिए आपको हलकी भूमि और कम पानी की आवश्यकता पढ़ती है इस किस्म से आप प्रति एकड़ में 10 से 12 क्विंटल उत्पादन प्राप्त कर सकते है |
HHB – 67 ( नंदी )
सूखे के प्रति सहनसील होती है यह किस्म 65 से 70 दिनों में पूरी तरह पक कर तैयार हो जाती है जिसके लिए आपको हल्की भूमि और कम पानी की आवश्यकता पढ़ती है इस किस्म से आप प्रति एकड़ में 8 से 10 क्विंटल उत्पादन प्राप्त कर सकते है | खाने के लिए सबसे बेहतरीन है और मीठी भी है चारे के लिए बढ़िया और मीठा चारा होता है पत्ते आखरी तक हरे रहते है और तना इसका पतला होता है |
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है