आज हम आप को बताने वाले है बरबटी की खेती के बारे में बरबटी की खेती एक ऐसे खेती होती है जिसका उत्पादन करने के बाद ये अच्छा खासा पैसा भी बना के देती है | साथ ही हम आपको बतायेगे की इसकी उन्नत किस्मो कौन कौन सी है |
बरबटी की खेती कर रहे है तो सब से पहले हम बात करते है इसकी टाइमिंग के बारे में अगर आप बरसात में खेती कर रहे है तो आप जून से जुलाई के मध्य आपको बुवाई कर देनी चाहिये | गर्मी में फरवरी से मार्च और सर्दीयो में सितम्बर से अक्टुम्बर व नवम्बर तक बुवाई कर सकते है |
बरबटी की खेती के लिए औसत तापमान
औसत तापमान के बारे में बताये तो इसका जो औसत तापमान रहना चाहिए वह 20 से 38 डिग्री C तक काफी अनुकूल माना जाता है |
सभी प्रकार कि भूमि और जलवायु पर आप खेती कर सकते है | हलकी भूमि पर भी आप इसका अच्छा खासा उत्पादन निकाल सकते है | अगर आप बरसात के समय खेती कर रहे है तो खेतो में जल भराव की समस्या नही आनी चाहिये इसका भी ध्यान रखा जाये साथ ही साथ खेतो के अजू बाजु भी साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाये |
बरबटी की उन्नत किस्मे
उन्नत किस्मे अब ये जो उन्नत वैरायटी होती है ये अलग अलग तरह की होती है जिसे आप लगा सकते है |
- अंकुर गोमती
- syngenta yb 7
- NSG LOBIA
- लोबिया अंकुर VU-5
- काशी कंचन
वही अब इनके उत्पादन की बात करे तो 2.5 से 3 kg सीड्स तक एक एकड़ में इसका अच्छा खासा उत्पादन निकाल सकते है |
बुवाई के समय क्या करें
बुवाई के समय खाद का इस्तेमाल काफी अच्छा करे इसमें जैविक खादों का यूज़ जरुर करे | DAP 40kg , SSP 50kg , MOP 25kg इसका भी प्रयोग करना चाहिये साथ ही गोंबर की खाद मिलती है तो 2 ट्राली से भी हो जायेगा जिससे की उत्पादन अच्छा देखने को मिल जायेगा |
जिस तरह से आलू की खेती करते है बैड बना कर उस तरह ये बरबटी की खेती आप ऐसे करे तो आपको अच्छा खासा मुनाफा भी मिल सकता है अब आपको करना क्या है की बैड की चौड़ाई 2.5 फिट , बैड से बैड की दुरी 2.5 फिट रखे वही इसकी ऊचाई 10 से 12 इंच तक के होनी चाहिये |
प्लांट डिस्टेंस
प्लांट डिस्टेंस की बात करते है तो 1 बैड में डबल लाइन पर जिक जैक रोपण करे | पौधे से पौधे की दुरी कम से कम 2 फिट रखनी चाहिये वही लाइन से लाइन की दुरी 3 फिट होनी चाहिये |
बुवाई
इसमें दो दो बीजो की बुवाई आपको करनी चाहिये | साधारण तरीके से बुवाई कर रहे है तो 2 से 3 बीजो की बुवाई करनी चाहिये |
सिंचाई
सिंचाई कि ज्यादा जरूरत नही होती है हलकी मध्यम सिंचाई पर भी आप 2 से 3 दिन की सिंचाई लगती है |
वीड कंट्रोल
वीड कंट्रोल की बात करे तो खरपतवार नासक स्प्रे करने के बजाये निराई गुड़ाई बेस्ट है जितने ज्यादा से ज्यादा आप सफाई करेगे आपको इसमें उतने ही खरपतवार , किटनाशक को भी देखने नही मिलेगे और इसकी पैदावार भी अच्छी देखने को मिलेगी |
कीटो की रोकथाम
लीफ माईनर है सफ़ेद मक्खी ,लेट ब्लाइट , फ्रूट वानर है ये सब वायरस है जो की हमें फसलो में देखने को मिलती है इसके लिए हमे अच्छे स्प्रे और अच्छे तरीके से इसकी रोकथाम को किया जाये तो इस फसल में कोई असर तो नही होंगा इसकी रोकथाम को लेकर अच्छे कदम उठाया जाये तो उत्पादन अच्छा देखने को मिल सकता है | इसके रोख थाम के लिए स्प्रे का सेड्युल है वह 15 लीटर का होता है 25 से 30 दिन के आसपास की फसल होती है बाया कम्पनी कि इंटर काल फंगी साईट आपको लेना है लगभग 40 ग्राम |
खाद सेड्युल
खाद सेड्युल के बारे में बताये तो यदि आप इसको प्रापर तरह से चलाएगे तो इसका भी काफी अच्छा और बेहतरीन बेनिफिड आपको देखने को मिलेगा साधरण तरीके से अगर आप खेती कर रहे है तो पहले जो खाद है 25 से 30 दिन की फसल होती है | दूसरी खाद 45 से 50 दिन ,तीसरी खाद 65 से 70 दिन कि होती है | जड़ो से दो इंच दूर मिट्टी को खोद कर उसके बाद सिंचाई करेगे तो काफी अच्छे फायदे देखने को मिलेगे |
उत्पादन
उत्पादन के बारे में बात करे तो 200 से 250 किविन्तल तक एक एकड़ से पैदावार निकल सकते है |
बाजार भाव
बाजार भाव अगर आप इसे बाद में बाजार में बेचते है तो इसका भाव 15 से 40 रूपए प्रति किलो हमे मिलता है |
लागत
लागत एक एकड़ में 20 हजार से 25 हजार तक लगती है |
शुध कमाई ( मुनाफे )
वही अब इसका शुध कमाई मुनाफे की बात करे तो एक एकड़ में 2.50 लाख मुनाफा देखने को मिलता है |
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है