Getting your Trinity Audio player ready...

किसान साथियों आज कल बहुत लोह पारंपरिक खेती को छोड़कर नगदी फसल की ओर रुख कर चुके है इससे किसानो की आमदनी कई गुना बड जाती है आप भी कोई नगदी फसल करने का विचार कर रहे है आज हम आपको येसी औषधि गुण वाले पौधे के बारे में बताएँगे जिसका जड़ ,तना ,पत्तिया ,बीज सबकुछ बाज़ार में बिक जाता है

किसान भाई हम बात कर रहे है गुलखैरा की खेती के बारे में जिसे हम अंग्रेजी में Hollyhock कहते है दोस्तों अभी बहुत से किसान भाई इसकी फसल से मालामाल हो रहे है

गुलखैरा के पौधे की खास बात यह है की आप इसे किसी भी फसल के बीच लगाकर मुनाफा कमा सकते है इसका इस्तेमाल ज्यादातर दवाईया बनाने में किया जाता है लिहाज़ा इस फुल की खेती किसानो को बम्फर कमाई करवा सकती है

गुलखैरा का इस्तेमाल क्या है

गुलखैरा का फुल पत्तिया और तने का इस्तेमाल यूनानी दवाओ को बनाने में किया जाता है मरदाना ताकत में भी इस फुल का इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा बुखार ,खासी और कई अन्य रोगों के खिलाफ इस फुल से बनायीं गयी औषधि दवाईया काफी फैदेमंद साबित होती है

इसे भी पड़े : 5 लाख रूपए हर महीने कमाए इस बिजनेस से, सरकार देगी लोन

गुलखैरा की खेती करके चंद महीनों में बनो करोडपति 10,000 रुपए क्विंटल बिकता है इसका फुल

गुलखैरा फुल से कैसे होगी कमाई

मीडिया रिपोर्ट के मुताबित गुलखैरा 10000 रूपए क्विंटल के हिसाब से बिकता है 1 बीघा में 5 क्विंटल तक गुलखैरा निकलता है लिहाज़ा 1 बीघा में 50 से 60 हज़ार रूपए की कमाई आसानी से कर सकते है

गुलखैरा की खासियत यह है की एक बार बुवाई करने के बाद दूसरी बार बाज़ार से बीज नहीं खरीदना पड़ता गुलखैरा की बुवाई नवम्बर महीने में की जाती है इसकी फसल अप्रैल और मई महीने में तैयार हो जाती है

फसल तैयार होने के बाद अप्रैल और मई के महीने में पौधों की पत्तिया और तना टूटकर खेत में ही गिर जाता है जिसके बाद इकठा कर लिया जाता है

कहा होती है गुलखैरा की खेती

पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशो में इस गुलखैरा की खेती सबसे ज्यादा होती है धीरे धीरे भारत में भी इस खेती की ओर लोगो का रुझान आ रहा है आज किसान उत्तर प्रदेश के कई जिलो में इसकी खेती कर रहे है और मोटी कमाई कर रहे है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अगर आप भी गुलखैरा की खेती करना चाहते है तो अपनी कमाई को बढाने का यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है

किसान भाइयो हमारे द्वारा बताई गयी गुलखैरा की खेती की जानकारी कैसी लगी आप कमेंट में जरुर बताये और आपको किस खेती के बारे में जानकारी चाहिए वो भी कमेंट में जरुर बताये

अन्य पड़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

Farming Business ideas: इस फार्मिंग बिजनेस से 3 महीने में 2.5 लाख रूपए की करें कमाई, जानिए कैसे

Farming Business ideas: इस फार्मिंग बिजनेस से 3 महीने में 2.5 लाख रूपए की करें कमाई, जानिए कैसे

साधारण तौर पर किसान भाई बीज की बोवाई करके देखभाल करते है और उसकी कटाई करने के बाद में उसे बेच देते है बल्कि किसान इससे भी बढकर बहुत कुछ

परंपरागत खेती छोड़ बनाई किस्मत, 20 बीघा से 25 लाख सालाना कमाते हैं बलवंत सिंह

20 बीघा से 25 लाख सालाना कमाते हैं बलवंत सिंह

आज हम कोटपुतली पावटा क्षेत्र में एक प्रगतिशील किसान बलवंत सिंह शेखावत के फार्म पर हैं। उन्होंने अपनी खेती में एक अनूठा मॉडल अपनाया है, जिससे उनके खेतों से सालभर

PM किसान योजना की 20वीं किस्त 2025, किन किसानों को मिलेगा ₹2000 और किन्हें नहीं? जानें नए रजिस्ट्रेशन नियम और जरूरी दस्तावेज

PM किसान योजना की 20वीं किस्त 2025, किन किसानों को मिलेगा ₹2000 और किन्हें नहीं? जानें नए रजिस्ट्रेशन नियम और जरूरी दस्तावेज

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त (₹2,000) फरवरी 2024 में 9.7 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है। अब सभी किसानों की नजर 20वीं