टमाटर की सबसे अच्छी किस्म | टमाटर की सबसे अच्छी किस्म कौन सी है?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान भाई बरसात के मौसम में लगायी जाने वाली टमाटर की यह 4 हाइब्रिड वैरायटी जो देती है बरसात जैसे कठिन परिस्थिति में लम्बे समय तक लगातार बम्पर उत्पादन, किसान साथियों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बरसात के मौसम में लगायी जाने वाली टमाटर की तमाम किस्म में से येसी 4 हाइब्रिड किस्मे बताने वाले है जिसे आप मई , जून, जुलाई,और अगस्त महीने में लगाकर अपनी टमाटर की फसल से लम्बे समय तक लगातार बम्पर उत्पादन ले सकते है

साथ ही इस आर्टिकल के अंत में बरसात के मौसम में टमाटर की सफल खेती कैसे करें इसके 5 मूल मंत्र बताने वाले है जिसे आप लोग सही समय पर सही तरीके अपनाकर इस टमाटर की फसल से बेहतर उत्पादन के साथ जबरदस्त मंडी भाव भी ले सकते है

टमाटर की सबसे अच्छी किस्म

यह किस्म पुरे भारत में पापुलर है इन किस्मो को आप मई , जून, जुलाई,और अगस्त महीने में लगाकर बरसात के इस कठिन समय में भी अच्छा उत्पादन ले सकते है यह किस्म उत्पादन के मामले में नंबर 1 है तो आईये जानते है टमाटर की सबसे अच्छी किस्म कौनसी है

टमाटर की सबसे अच्छी किस्म | टमाटर की सबसे अच्छी किस्म कौन सी है?

1. Seminis (Abhilash Seed)

किसान भाई यह F1 हाइब्रिड seeds है इस वैरायटी की 2 प्रमुख विशेषताएं है जो सबसे अलग है

पहला : इस किस्म से टमाटर की खेती आप रबी व खरीब दोनों ही सीजन में सभी प्रकार की मिटटी में सफलतापूर्वक कर सकते है

दूसरा : इस वैरायटी का पौधा अन्य वैरायटी की तुलना में मजबूत होता है

प्रति एकड़ बीज दर

1 एकड़ में पौधा रोपण के लिए 50 से 60 ग्राम बीज की आवश्यकता होती है और इसकी नुर्सरी 25 से 30 दिन में तैयार हो जाती है

पौधे से पौधे की दुरी 1.5 से 2 फीट और लाइन से लाइन की दुरी 4 से 5 फीट पर रखना चाहिए जिससे की पौधे का अच्छी तरह से ग्रोथ होता है

इस वैरायटी से पहली harvesting 65 से 70 दिन में शुरु हो जाती है फल का रंग पकने के बाद गहरा लाल होता है जो देखने में काफी ज्यादा आकर्षित लगता है इसके फल का वजन 80 से 100 ग्राम और फल का आकर चपता गोल होता है

इस वैरायटी का प्रति एकड़ 45 से 50 टन उत्पादन होता है जो आपकी देख रेख और मैनेजमेंट पर ज्यादातर निर्भर करता है की आप इससे कितना उत्पादन ले पाएंगे

इस वैरायटी के 10 ग्राम के पैकेट का दम मार्केट में 575 रूपए के आसपास देखने को मिल जाता है

इसे भी पड़े : कृषि से जुड़े 12 जबरदस्त बिजनेस आइडिया

टमाटर की सबसे अच्छी किस्म | टमाटर की सबसे अच्छी किस्म कौन सी है?

2. Syngenta (Heem Sohna Seeds)

इस वैरायटी की 2 प्रमुख विशेषताएं है जो सबसे अलग है

पहला : इस वैरायटी के टमाटर की अन्य वैरायटी के टमाटर की तुलना में ज्यादा दिन तक store करके रख सकते है यानी इसका चिल्का मोटा और सॉलिड होता है इसे ट्रांसपोर्ट के माध्यम से दूर जगह पर आसानी से भेजा जा सकता है

दूसरा : इस वैरायटीको भी भारत के सभी राज्यों में खरीब व रबी दोनों सीजन में लगा सकते है

प्रति एकड़ बीज दर

1 एकड़ पौधरोपण के लिए 60 से 70 ग्राम बीज की जरुरत होती है

पौधा रोपण विधि

पौधे से पौधे की दुरी 1.5 से 2 फीट और लाइन से लाइन की दुरी 4 से 5 फीट पर कर सकते है इस वैरायटी की पहली तुडाई 65 से 70 दिन में शुरु हो जाती है पकने के बाद फल लाल चमकदार हो जाता है जो देखने में काफी ज्यादा आकर्षित लगता है इसके फल का वजन 90 से 100 ग्राम और फल का आकर चपता गोल होता है इस वैरायटी की उपज छमता 4 से 6 महीने होती है

इसे भी पड़े : इस तकनीक से करें बरसाती टमाटर की खेती बिकेगा 60 से 80 रूपए किलो

3. Arka Rakshak Tomoto Seeds

यह F1 हाइब्रिड किस्म है इस वैरायटी की 3 प्रमुख विशेषताएं है

पहला ; अधिक उत्पादन छमता यानी प्रति पौधे से 18 से 20 किलो तक उत्पादन होता है

दूसरा : पत्तियों का मुड़ना ,उकडा रोग एवं झुलसा रोग के प्रति ज्यादा सहनशील होती है

तीसरा : इसे रबी व खरीफ दोनों सीजन में लगाकर फसल से अच्छा उत्पादन ले सकते है

प्रति एकड़ बीज दर

60 से 70 ग्राम बीज की आवश्यकता होती है इस फल 130 दिन से लेकर 150 दिन में पककर तैयार हो जाते है पकने के बाद फल लाल चमकदार हो जाता है जो देखने में काफी ज्यादा आकर्षित लगता है इसका छिलका मजबूत होता है जिससे इसके फल को 10 से 15 दिनों तक store करके रखा जा सकता है

4. Syngenta Sahoo (3251 Seeds)

इस वैरायटी की बहुत सी विशेषताएं है लेकिन 3 विशेषताएं येसी है जो सबसे अलग है

पहला : इस वैरायटी के पौधे गर्मी के प्रति ज्यादा सहनशील होते है

दूसरा : अन्य वैरायटी की अपेक्षा इसके फल एक समान दिखने में काफी अच्छे और ठोस होते है

तीसरा : इस किस्म से टमाटर की सफल खेती रबी ,जायद और खरीफ तीनो सीजन में लगा सकते है

प्रति एकड़ बीज दर

इस किस्म में 40 से 50 ग्राम बीज की मात्रा लगती है इसकी पहली harvesting 65 से 70 दिन में शुरु हो जाती है बेहतर उत्पादन के लिए इसे मल्चिंग ड्रिप और झालर से ले तो ज्यादा बेहतर रहता है

इस किस्म के फल पकने से पहले गहरा हरा और पकने के बाद गहरा लाल हो जाता है इसका फल गोल ,हल्का चपटाकार होता है और एक फल का वजन 90 से 100 ग्राम तक होता है

किसान भाई ये थी बरसात की मौसम में लगायी जाने वाली 4 हाइब्रिड किस्मे जिन्हें आप बरसात के मौसम में लगाते है तो अन्य किस्म की अपेक्षा इस किस्म से अच्छा खासा मुनाफा बना सकते है

बरसात के समय टमाटर से अच्छा उत्पादन लेने के 5 मूल मंत्र क्या है

1. सही बीज का चुनाव और बीज की मात्रा

जैसे की हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है इन 4 किस्म के बारे में यह बहुत ही अच्छी किस्म है इनको आप ले सकते है अगर आपको लगता है की आपके एरिया में इससे भी अच्छी कोई टमाटर की किस्म है तो आप लोग उसका चुनाव कर सकते है और प्रति एकड़ बीज कम से कम 60 से 70 ग्राम की आवश्यकता है

2. खेत की तैयारी और विशेष सावधानियां

बरसात के मौसम में टमाटर की खेती करने से पहले खेत की तैयारी करते समय बहुत ही विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है जैसे की खेत की तैयारी करते समय गोबर की सड़ी खाद का प्रयोग जरुर करें इसके अलावा आर्गेनिक खाद का प्रयोग कर सकते है इसके साथ साथ जल निकास की उचित व्यवस्था बनाये

3. पौधे की उचित दुरी

पौधे से पौधे की दुरी और लाइन से लाइन की दुरी जरुर मेन्टेन करें जैसा seed का चुनाव करेंगे उसी हिसाब से प्लांटेशन की दुरी कवर करनी होगी

4. सही समय पर खरपतवार नियंत्रण

आप लोग टमाटर के अच्छे बीज का चुनाव भी कर लेते है पौधे की अच्छे से रुपाई भी कर लेते है लेकिन अगर समय पर खरपतवार नियंत्रण नहीं कर पाते है तो आप टमाटर की खेती से बेहतर उत्पादन नहीं देख पाएंगे

5. कीट व रोग का नियंत्रण

किसान भाई आप सबकुछ करके देखे लेंगे पर समय पर कीट व रोग का नियंत्रण नहीं कर पाएंगे तो आप बरसात के मौसम में टमाटर की फसल से अच्छा उत्पादन नहीं ले सकते है

इसे भी पड़े

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment