गेहूं में यूरिया खाद कब डाले यूरिया खाद सिंचाई के पहले डाले या बाद में, जानिए वरना पछताओगे

By Purushottam Bisen

Published on:

गेहूं में यूरिया खाद कब डाले यूरिया खाद सिंचाई के पहले डाले या बाद में, जानिए वरना पछताओगे
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज हम बात करने वाले है की गेंहू में यूरिया की खाद का यूज सिचाई के पहले इसका यूज करे या फिर बाद में करना चाहिए जिसकी वजह से हमे रिजल्ट भी अच्छा देखने को मिले क्योकि इसका जो यूज है वो अधिकतम किसान भाई सिंचाई के पहले ही यूज करते है तो अब ऐसे में अच्छे रिजल्ट के लिए हमे यूरिया खाद का इस्तेमाल कौन सी अवस्था पर करना चाहिए और कब नही तो चलिए इसको लेकर बात करते है

गेहूं में यूरिया का उपयोग कब करे

यूरिया का यूज हमे कब करना चाहिए इसको लेकर देखा जाये तो इस का जवाब दो तरह से दिया जाता है और पहला ये है की यदि किसान भाइयो के यह पर हल्की भूमि है या तो ढलान वाली भूमि पर तो ये किसान भाई सिंचाई के बाद में भी यूरिया खाद का यूज कर सकते है और बाद में इसका यूज करने से अच्छे रिजल्ट भी देखने को मिलते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

जिनकी भूमि काली है हल्की दोमट भूमि है तो वो किसान भाई सिंचाई के पहले ही यूरिया की खाद का यूज करके सिंचाई कर सकते है उनको भी संदर रिजल्ट देखने को मिलता है और जो हेवी सैल होती है वो पानी को अच्छे से पकड़ कर रखती है और इसके किसी भी प्रकार से लिचिग स्वैल की समस्या भी नही आती है एक अच्छे फुटाव के लिए शानदार बधवाव के लिए और कल्लो की संख्या को बढ़ाने के लिए गेंहू की फसल पर खुला हुआ पानी का ही आपको उपयोग करना चाहिए

गेहूं में यूरिया खाद कब डाले यूरिया खाद सिंचाई के पहले डाले या बाद में, जानिए वरना पछताओगे

यूरिया के उपयोग से रिजल्ट

यूरिया के उपयोग से रिजल्ट कब अच्छा देखने को मिलता है बेस्ट रिजल्ट के लिए यूरिया का उपयोग करे आपको एक अच्छा बड़ा रिजल्ट देखने को भी मिलता है ,एक बात का और ध्यान रखे की आप स्प्रिंग कलर से सिंचाई करते है तो आपको यूरिया का यूज पहले करे उसके बाद में आपको सिंचाई करनी होती है

यूरिया प्रयोग की मात्र /अवस्था

यूरिया का यूज करके इसकी मात्र और अवस्था की बात करे तो यूरिया के खाद के लिए 25 KG तक की बुवाई कर सकते है जिससे हमे खेत में अच्छी हरियाली के साथ साथ अच्छा उत्पादन भी देखने को मिलता है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment