आज हम बात करने वाले है की गेंहू में यूरिया की खाद का यूज सिचाई के पहले इसका यूज करे या फिर बाद में करना चाहिए जिसकी वजह से हमे रिजल्ट भी अच्छा देखने को मिले क्योकि इसका जो यूज है वो अधिकतम किसान भाई सिंचाई के पहले ही यूज करते है तो अब ऐसे में अच्छे रिजल्ट के लिए हमे यूरिया खाद का इस्तेमाल कौन सी अवस्था पर करना चाहिए और कब नही तो चलिए इसको लेकर बात करते है
गेहूं में यूरिया का उपयोग कब करे
यूरिया का यूज हमे कब करना चाहिए इसको लेकर देखा जाये तो इस का जवाब दो तरह से दिया जाता है और पहला ये है की यदि किसान भाइयो के यह पर हल्की भूमि है या तो ढलान वाली भूमि पर तो ये किसान भाई सिंचाई के बाद में भी यूरिया खाद का यूज कर सकते है और बाद में इसका यूज करने से अच्छे रिजल्ट भी देखने को मिलते है
जिनकी भूमि काली है हल्की दोमट भूमि है तो वो किसान भाई सिंचाई के पहले ही यूरिया की खाद का यूज करके सिंचाई कर सकते है उनको भी संदर रिजल्ट देखने को मिलता है और जो हेवी सैल होती है वो पानी को अच्छे से पकड़ कर रखती है और इसके किसी भी प्रकार से लिचिग स्वैल की समस्या भी नही आती है एक अच्छे फुटाव के लिए शानदार बधवाव के लिए और कल्लो की संख्या को बढ़ाने के लिए गेंहू की फसल पर खुला हुआ पानी का ही आपको उपयोग करना चाहिए
यूरिया के उपयोग से रिजल्ट
यूरिया के उपयोग से रिजल्ट कब अच्छा देखने को मिलता है बेस्ट रिजल्ट के लिए यूरिया का उपयोग करे आपको एक अच्छा बड़ा रिजल्ट देखने को भी मिलता है ,एक बात का और ध्यान रखे की आप स्प्रिंग कलर से सिंचाई करते है तो आपको यूरिया का यूज पहले करे उसके बाद में आपको सिंचाई करनी होती है
यूरिया प्रयोग की मात्र /अवस्था
यूरिया का यूज करके इसकी मात्र और अवस्था की बात करे तो यूरिया के खाद के लिए 25 KG तक की बुवाई कर सकते है जिससे हमे खेत में अच्छी हरियाली के साथ साथ अच्छा उत्पादन भी देखने को मिलता है |
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है