Getting your Trinity Audio player ready...

अगर आप जनवरी से मई तक ढाई एकड़ की खेती से 4 से 5 लाख तक की कमाई करना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। इसमें हम आपको बताएंगे कि किस तरह से बेल वर्गीय फसलों का सही चुनाव, बुआई का तरीका और इन फसलों से होने वाली कमाई कैसे होगी।

फसलों की बुआई और एरिया का चुनाव

हम इस ढाई एकड़ में कुल पांच बेल वर्गीय फसलों की बुआई करेंगे। इनमें एक एकड़ में करेले, आधे-आधे एकड़ में गिलकी और तोरी, आधे एकड़ में सेम और चारों ओर लोकी की फसल लगाई जाएगी। इन फसलों में से करेले का बाजार भाव सबसे अच्छा होता है, जबकि गिलकी और तोरी का भाव कम होता है, और सेम की फली की डिमांड खासतौर पर अप्रैल और मई में होती है।

बीज बुआई का सही समय और तरीका

आप इन फसलों की बुआई जनवरी, फरवरी और मार्च के पहले दो हफ्तों तक कर सकते हैं, जब तापमान कम से कम 18°C हो और दिन का तापमान 25°C से ज्यादा हो। फसलों के बीज का चुनाव भी जरूरी है, जैसे करेले के लिए वीएनआर आकाश, गिलकी के लिए एनएस जीएस 341, तोरी के लिए एनआरजीएस 22 और लोकी के लिए वीएनआर सरिता।

इसे भी पड़े : फरवरी में बोई जाने वाली फसल

जनवरी से मार्च तक 2.5 एकड़ में बेल वाली फसलों से हर महीने कमाएं 4-5 लाख, जानिए कैसे?

फसलों की बुआई का तरीका

फसलों की बुआई के लिए खेत की तैयारी दो बार जुताई और एक बार रोटावेटर से करनी चाहिए। फिर, बेड बनाकर इन पर मल्चिंग पेपर लगाना होता है। बुआई के लिए होल से होल की दूरी 3 से 4 फीट रखनी चाहिए और हर होल में दो बीज डालने चाहिए। लोकी की बुआई बाउंड्री के चारों ओर की जाती है।

कमाई का अनुमान

अगर आपने एक एकड़ में करेले की फसल लगाई है, तो आपको लगभग 100 कुंडल उत्पादन मिलेगा, और अगर भाव ₹1 भी है, तो एक एकड़ से ₹1 लाख की कमाई हो सकती है। बाकी फसलों से भी अच्छा मुनाफा हो सकता है। इन सभी फसलों से ढाई एकड़ में ₹3,50,000 तक की कमाई हो सकती है। अगर भाव थोड़ा और अच्छा मिलता है, तो ₹4 से ₹5 लाख तक की कमाई भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Explore More

Gardening Tips: पौधों की पत्तियाँ झुलसने की समस्या से परेशान है तो इन 5 आसान उपाय को जरुर जानिए

Gardening Tips पौधों की पत्तियाँ झुलसने की समस्या से परेशान है तो उपाय जानिए

क्या आपके पौधों की पत्तियाँ झुलस रही हैं? आप पानी दे रहे हैं, छाया में रख रहे हैं, फिर भी पौधे दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं? यह समस्या अक्सर

श्रीराम सुपर 303 और श्रीराम 5-SR-05 में क्या अंतर है, जानें कौन देता है डबल पैदावार

श्रीराम सुपर 303 और श्रीराम 5-SR-05 में क्या अंतर है, 2025 में ये 2 किस्मो में से गेंहु की डबल पैदावार कौन देगा

किसान भाइयो आज हम बात करेंगे की श्रीराम सुपर 303 और श्रीराम 5-SR-05 में क्या अंतर है, गेंहु की डबल पैदावार कौन देगा क्योकि अक्सर जब हम गेंहु की बुवाई

धान की उन्नत किस्में 2025, पूसा बासमती, परमल और हाइब्रिड के टॉप 5 विकल्प जिनसे मिलेगा 30 क्विंटल तक उत्पादन

धान की उन्नत किस्में 2025, पूसा बासमती, परमल और हाइब्रिड के टॉप 5 विकल्प जिनसे मिलेगा 30 क्विंटल तक उत्पादन

धान की उन्नत किस्में : धान की खेती करने से पहले किसानों के सामने सबसे बड़ी दुविधा यह होती है कि कौन सी किस्म का चयन करें – बासमती, परमल