मक्का की फसल में पहला पानी कब देना चाहिए 90% लोग यह नहीं जानते है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान भाई अक्सर कंफ्यूज में रहते है की मक्का की फसल में पहला पानी कब दे जिससे की हमारी फसल जल्दी ग्रो करें और उत्पादन अच्छा हो क्योकि पहला पानी ही आपकी फसल की बुनियाद बनता है पहला पानी सही समय पर देना बहुत ही आवश्यक है

मक्का में पहला पानी कब दें

जब मक्का की फसल 28 से 30 दिन की हो जाए तब हमें मक्के की फसल में पहला पानी देना चाहिए अगर आप समय से पहले पानी देते है तो पौधा पीला पड़ जाता है ग्रोथ रुक जाती है पहला पानी अलग अलग मिटटी पर भी निर्भर करता है की आप किस तरह की मिटटी में मक्के की खेती करते है उस हिसाब से पानी की मात्रा का ध्यान रखना चाहिए

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इन मिटटी में पहले पानी की मात्रा

हल्की भूमि जैसे रेतीली ,रेतीली दोमट, बलुई दोमट भूमि पर जल्दी सिचाई की जरुरत होती है लेकिन काली भूमि ,काली दोमट, चिकनी दोमट भूमि पर थोडा अंतर को बढाकर सिचाई करना होता है लेकिन पहला पानी आप 28 से 30 दिन के अन्तराल में दे सकते है किसान भाई ध्यान देने वाली बात यह है की आपकी मिटटी में नमी की मात्रा कितनी रहती है उसको भी ध्यान में रखना है

पानी के बाद फ़र्टिलाइज़र

मक्का की फसल में 10 kg यूरिया प्रति बीघा के हिसाब से डालना है उसके साथ में दयाल कंपनी का mono जिंक 33% जिसे 1 kg प्रति बीघा के हिसाब से ले सकते है इसको खेत में छिडकाव विधि से डाल सकते हो यह आपकी मक्के की ग्रोथ को बढाएगा

इन सबके बाद आपके खेत में जितने भी खरपतवार होंगे वह ख़त्म होने शुरु हो जायेंगे अगर आप निदाई गुडाई करते है तो यह सबसे अच्छा तरीका है खरपतवार को दूर करने का, अगर आप बहुत ज्यादा मात्रा में मक्का लगाये हो तब आप herbicide का प्रयोग कर सकते है

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment