Farming Business ideas: इस खेती से कमाई होगी 6 लाख रूपए सालाना सिर्फ 1 एकड़ जमीन से

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान साथियों आप 50 हजार के निवेश 1 एकड़ जमीन पर 6 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते है तो किसान साथियों आप भी सोच रहे होंगे की यह कैसे हो सकता है जी हाँ यह बिलकुल संभव है तो आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पड़े आपको पूरी जानकारी दी जाएगी

आज कल हर कोई व्यक्ति हर्बल चीजो का महानता दे रहा है आज हम बात कर रहे है हर्बल की खेती के बारे में जी हाँ दोस्तों हर्बल की खेती इसलिए बढती जा रही है क्योकि किसानो ने कई औषधीय पौधे लगाना बड़े पैमाने पर शुरु कर दिए है इसलिए आज हर्बल औषधि बहुत डिमांड पर है

इस पौधे का नाम है सतावर जिसकी मार्केट में बहुत ज्यादा मांग है इसलिए हम आपको सतावर की खेती के बारे में बताएँगे

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

सतावर कई छेत्रो में उगाया जा सकता है सतावर का उपयोग मुख्यतः औषधि के रूप में किया जाता है

Farming Business ideas: इस खेती से कमाई होगी 6 लाख रूपए सालाना सिर्फ 1 एकड़ जमीन से

सतावर की खेती के लिए मध्य तापमान बहुत अच्छा माना जाता है खेती के लिए तापमान 10 से 50 डिग्री तक अच्छा होता है

यह फसल 18 महीने में तैयार होती है इसके लिए बलुई और दोमट मिटटी होना चाहिए

सतावर की जड़ो से दवाईया तैयार होती है और 18 महीने बाद इसकी मिटटी गिल्ली हो जाती है

जब इसे सुखाया जाता है तब इसका वजन एक तिहाई रह जाता है

बरेली निवासी धर्मेन्द्र सहाय सतावर को बड़े पैमाने पर करते है उन्होंने सबसे पहले 1 एकड़ जमीन पर सतावर की खेती की थी इसके लिए सबसे पहले उन्होंने कृषि विज्ञानं केंद्र से ट्रेनिंग ली और उन्होंने लखनऊ से 15 हजार रूपए तक का बीज भी खरीदा था इसके बाद उन्होंने नर्सरी तैयार की उसके बाद बताई गयी विधि से उन्होंने सतावर को बोया अभी धर्मेन्द्र कुल 12 एकड़ में इसकी खेती कर रहे है

सतावर को आप मंडी में भी बेच सकते है धरमेन्द्र के हिसाब से वर्तमान समय में 250 से 300 प्रति किलो सतावर बिकता है येसे में अगर आप 30 क्विंटल भी बेच पाते है तो आपको आसानी से 7 से 9 लाख रूपए आसानी से कमा सकते है

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment