खरबूजा की खेती: आज इस आर्टिकल में 1 एकड़ खरबूज की खेती का सम्पूर्ण विश्लेषण इन 5 पॉइंट के आधार पर करेंगे इसके साथ ही जानेगे की खरबूज का उत्पादन लेने के लिए कौनसे बीज का चुनाव करें
- मिटटी/समय
- लागत
- उत्पादन
- आमदनी
- मुनाफा
खरबूजा बोने का सही समय
भारत के अधिकतर राज्यों में खरबूज की खेती गर्मी के सीजन में की जाती है 1 फरवरी से 15 मार्च खरबूज के बीज का बुवाई का सबसे उपयुक्त समय माना जाता है लेकिन कुछ राज्यों के किसान भाई खरबूज के बीज की बुवाई दिसम्बर के अंतिम सप्ताह से लेकर 15 जनवरी तक करते है इन राज्यों में ठण्ड के समय तापमान ज्यादा कम नही होता है वही कुछ राज्य के किसान भाई पछेती में खरबूज के बीज की बुवाई 15 मार्च से 30 मार्च के बीच में करते है यानी की खरबूज के बीज बुवाई का समय फरवरी का महिना होता है अपने एरिया के वातावरण के अनुशार अगेती व पछेती खरबूज के बीजो की बुवाई कर सकते है
खरबूजा की खेती में लागत
एक एकड़ खरबूज खेती में बीज की मात्रा 250 से 300 ग्राम होगी व known you seed कंपनी के 50 ग्राम सीड्स की किम्मत 4,400 रूपए है हमें कुल 6 पैकेट लगेगे इस तरह एक एकड़ खरबूज की खेती में बीज का खर्चा 26,400 रूपए आएगा
खरबूज की फसल में लगने वाले फुन्गास एवं कीड़ो को नस्ट करने के लिए स्प्रे का खर्चा 3000 रूपए के आसपास आएगा
15 से 20 माइक्रोन की मल्चिंग पेपर की लागत 12,000 तक आ सकती है
और लेबर का खर्चा 6000 रूपए तक आ सकता है
अन्य पड़े :
खरबूजा की खेती में उत्पादन
बीज बुवाई के 55 से 60 दिनों के बाद में हमें खरबूज की फसल से उत्पादन मिलना शुरु हो जाता है जो की 30 से 45 दिनों तक चलता है अगर आप सही समय पर खरबूज के बीजो की बुवाई किये व उचित मात्रा में खाद दिया है और आपकी फसल रोग व कीटरोग मुक्त है तो एक एकड़ खरबूज की खेती से आप 150 कुंटल से 180 कुंटल तक उत्पादन ले सकते है
खरबूजा की खेती में आमदनी
खरबूज का मंडी थोक भाव हम 10 रूपए से 25 रूपए किलो के आसपास देखने को मिलता है जब आप अगेती में खरबूज के बीजो की बुवाई करते है तो आपको खरबूज की फसल का काफी अच्छा मंडी थोक भाव मिलता है उसके बाद में जब मंडी में खरबूज की आवक बड जाती है तब हमें खरबूज का औसत भाव देखने को मिलता है इसलिए हम इन दोनों का औसत 15 रूपए किलो को लेते सकते है
150 कुंटल
1 कुंटल = 100 KG
15 रू / kg
15,000 x 15 = 2,25,000
यानी की एक एकड़ में खरबूज की खेती से हमारी आमदनी 2,25,000 रूपए हई है
खरबूजा की खेती में प्रॉफिट
प्रॉफिट निकालने के लिए हम सबसे पहले कुल आमदनी में से प्रॉफिट को घटा देंगे
( आमदनी > 2,25,000 – लागत > 72,500 ) = प्रॉफिट =1,52,500 रूपए
खरबूज की फसल से अच्छा मुनाफा तभी मिलेगा जब आप खरबूज की फसल से अच्छा उत्पादन लेंगे और अच्छे उत्पादन के लिए सबसे जरुरी ये है की हम सही किस्म की बीजो का चुनाव करें
खरबूजे की किस्में
KNOWN YOU Seeds ( bobby variety )
KNOWN YOU Seeds ( Kundan variety )
NAMDHARI Seeds ( Sunny Plus )
Seminis kesar Seeds
Sagar Seeds
आपके एरिया के अनुकूल इन 5 वैरायटी में से किसी भी seed का चुनाव कर सकते है
अन्य पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है