नमस्कार दोस्तों: आपका हमारे ब्लॉग sachhikheti.com पर स्वागत है
दोस्तों आज हम लेकर आये है कुछ ऐसा फार्मिंग बिजनेस आईडिया जिसको की अभी बहुत ही कम लोग कर रहे है और भारत में ज्यादातर हरयाणा और उत्तर प्रदेश में इसकी फार्मिंग देखने को मिलती है मार्केट की डिमांड को देखते हुए हम इस फसल से अच्छा मुनाफा कमा सकते है साधारण तौर पर हम गेंहु और चावल की फसल लगाते है लेकिन हमें ज्यादा मुनाफा देखने को नहीं मिलता है लेकिन हमारे कुछ येसे किसान भाई है जो कुछ अलग करना चाहते है
जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है lemon grass farming (medicinal plant) के बारे में बहुत से किसान भाइयो को ये नाम कुछ अटपटा लग रहा होगा लेकिन इस अटपटे काम में ही सबसे ज्यादा पैसा है तो आईये जानते है lemon grass farming के बारे में
Farming Business ideas: 1 एकड़ में 2.5 लाख से ज्यादा कमाए इस फार्मिंग बिजनेस से
फसल उगाने का समय
इस फसल को उगाने का सही समय फरवरी से जुलाई का महिना होता है फरवरी का महिना में इसकी रोपाई की जाती है अगर आपके पास पानी की भरपूर सुविधा है तो आप साल में किसी भी समय उगा सकते है एक बात आपको बतादे की एक बार पौधा लगाने के बाद 5 साल तक पौधा लगाने की जरुरत नहीं है
जमीन का ph और तापमान
जमीन का ph मान 6.5 से 7.5 के बीच में होना चाहिए और एरिया का तापमान गर्मियों के दिनों में 40 से 45 डिग्री चला जाये तब भी कोई समस्या नहीं है और ठण्ड के दिनों में 0 डिग्री भी जाये तब भी कोई समस्या नहीं है
इसकी मांग क्यों बड रही है
जैसे जैसे दुनिया में सृंगार वाले उत्पादन बढेंगे वैसे वैसे lemon grass जूस की मांग बढेगी मार्केट में जितनी भी सुगन्धित वाली चीजे है वो सभी lemon grass के जूस से बनती है इसके साथ lemon grass का जूस का स्तेमाल आयुर्वेदिक दवाइयों के लिए भी होता है
lemon grass को उगाने का तरीका
lemon grass का पौधे आप किसी नर्सरी से ला सकते है या फिर कोई किसान पहले से इसकी खेती कर रहा है उनसे संपर्क करके वहा से नए नए पौधे ला सकते है
फीट by फीट पर इसे लगाना होता है जैसे हम धान के पौधे लगाते है
बीमारी और समाधान
lemon grass फार्मिंग के अन्दर किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं आती है इसे पशु भी नहीं खाते, इसका कोई नुकसान नहीं है, और इसके साथ इसमें कोई भी प्रकार की खाद नहीं डालनी होती है
harvesting कब और कैसे करें
जिस दिन इसे लगाया जाता है उसके 6 महीने बाद इसकी फसल तैयार हो जाती है यानी की पौधे 3 से 3.5 फुट के हो जाते है उसके बाद इसे काट लेना होता है जैसे हम अपने घरो में घास काटते है और जब आप इसकी पहली कटाई कर लेंगे उसके बाद 1 साल में 3 बार कटाई कर सकते है घास की तरह काटकर इसे गठरिया बना लेना है
सबसे पहले आपको lemon grass का जूस निकलने के लिए मशीन की आवश्यकता होगी मशीन उपलब्ध होने के बाद घास की गठरियो को मशीन के कंटेनर में डालना होता है और कंटेनर के निचे भट्टी लगी होती है उस कंटेनर के अन्दर आधा पानी और आधा घास होता है फिर इसे भट्टी द्वारा गर्म किया जाता है और ऊपर की तरफ एक पाइप लगी होती है जिसमे से भाप बनकर बाहर निकलेगी और उसमे से ही lemon grass का आयल निकलता है तो इस तरह से आयल निकालकर आपको मार्केट में बेचना है
कमाई और खर्चा
इस फसल में खर्चे बहुत कम है और कमाई बहुत ज्यादा है सुरुआत में एक पौधे की cost 30 पैसे प्रति पौधा आएगा और दूसरा खर्चा मशीन का होगा उसके अलावा इस फार्मिंग बिजनेस में कोई खर्चा नहीं है
आप साल में 3 बार फसल निकाल सकते है और 1 फसल में 1 एकड़ में 88 लीटर आयल निकाल सकते है और इस आयल का rate मार्केट के हिसाब से 1200 से 1500 के बीच ऊपर निचे होता रहता है अगर हम कम से कम मूल्य मानके चलते है तो 1000 रूपए प्रति लीटर मार्केट rate है उस हिसाब से 1 फसल में 1 एकड़ में 88000 रूपए की कमाई निकल गयी उस हिसाब से 3 फसलो की कमाई 2,64,000 की हो जाती है हो सकता है आप इससे ज्यादा फसल निकालकर ज्यादा इनकम प्राप्त कर सकते है
अन्य पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है