Farming Business ideas: 20 जून से पहले लगाये 10 सब्जियां बिकेगी ₹100 किलो मेरे मॉडल से

Farming Business ideas: 20 जून से पहले लगाये 10 सब्जियां बिकेगी ₹100 किलो मेरे मॉडल से

किसान साथियो आज इस आर्टिकल में हम आपको 10 येसी सब्जियों के बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप इन सब्जियों को बरसात शुरु होने के पहले यानी की 20 या 25 जून से पहले अपने खेत में लगा देते है और जब ये सब्जिया मार्केट में जाएगी तो इसका रेट काफी अच्छा होगा और आप अन्य किसान भाइयो की अपेक्षा ज्यादा उत्पादन और ज्यादा कमाई ले पाएंगे

Farming Business ideas: 20 जून से पहले लगाये 10 सब्जियां बिकेगी ₹100 किलो मेरे मॉडल से

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान भाई हमने आपको यह 10 सब्जियों के बारे में एक आउटलाइन दिया है तो आईये जानते है वो 10 सब्जियों के बारे में

1. भिन्डी की खेती

किसान भाइयो अगर आप बरसात पड़ने के पहले अपने खेत में भिन्डी की बुवाई कर देते है तो 45 से 50 दिन के अन्दर इसका उत्पादन शुरु हो जायेगा और एक बार उत्पादन शुरु हो जाए तो आप 5 से 6 महीने तक लगातार उत्पादन ले सकते है

1 एकड़ भिन्डी की खेती के लिए आपको 10 से 15 हज़ार रूपए की लागत आती है ध्यान रहे जब आप भिन्डी की बुवाई बरसात के समय करने जाते है तो आप बेड विधि से करें

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भिन्डी की उन्नत किस्मे –

advanta कंपनी की raadhika वैरायटी का चुनाव कर सकते है ये बहुत प्रशिद्ध किस्म है और बहुत से किसान भाई इसको लगाते है

2. फ्रेंच बिन्स की खेती

फ्रेंच बिन्स एक एसी फसल है जिसकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है तो इस समय अपने खेत में फ्रेंच बिन्स की बुवाई करते है तो आगे आने वाले 50 दिन में उत्पादन शुरु हो जायेगा और उत्पादन शुरु होने के बाद 6 से 7 महीने तक लगातार इसका उत्पादन ले सकते है

अगर आप मचान विधि से फ्रेंच बिन्स के बेले को ऊपर चड़ा देते है तो आपको बहुत कम खर्चा आएगा

फ्रेंच बिन्स की उन्नत किस्मे

porwal कंपनी की falguni 201

3. फूलगोभी की खेती

किसान भाई अगर आप जून से पहले फूलगोभी की बुवाई कर देते है और 60 दिन बाद इसका फुल मार्केट में जायेगा और उस समय एक फूलगोभी की किम्मत लगभग 30 से 40 प्रति किलो होगी

फूलगोभी की उन्नत किस्मे

CFL की 1522 या फिर syngenta की Lucky वैरायटी का चुनाव कर सकते है

4. ग्वारफल्ली की खेती

किसान भाइयो बरसात पड़ने के पहले ग्वारफल्ली की बुवाई कर सकते है और बरसात में ग्वारफल्ली का रेट भी काफी अच्छा देखने को मिलता है बुवाई के मात्र 50 दिन के अन्दर उत्पादन शुरु हो जाता है ग्वारफल्ली के सूखे बीजो के बेच सकते है और हरी सब्जी को भी बेच सकते है

ग्वारफल्ली की उन्नत किस्मे

किसान साथियों आपके एरिया में देखे जो ग्वारफल्ली अच्छा उत्पादन दे रही है उस ग्वारफल्ली के बीजो का चुनाव करें वैसे आपको देशी ग्वारफल्ली के बीजो का चुनाव करना चाहिए

5. कद्दू की खेती

अगर आप बरसात शुरु होने के पहले कद्दू की बुवाई कर देते है तो बुवाई के 60 से 70 दिन के भीतर अलग अलग किस्मो अनुसार उत्पादन शुरु हो जाता है और 1 एकड़ में आप 5 से 6 हज़ार रूपए लगाकर 2 से 3 लाख रूपए की आमदनी कर सकते है

कद्दू की उन्नत किस्मे

कद्दू के लिए आप Shine कंपनी की F1- Nirvana वैरायटी का चुनाव कर सकते है या gentex कंपनी की gani वैरायटी का चुनाव कर सकते है

6. टमाटर की खेती

बरसात के अगेती टमाटर की खेती शुरु कर देते है तब आप बहुत ही अच्छा उत्पादन ले सकते है रुपाई के 50 दिन बाद टमाटर निकलना शुरु हो जाता है

टमाटर की हाइब्रिड वैरायटी

syngenta कमपनी का saaho वैरायटी का चुनाव कर सकते है

7. मिर्ची की खेती

बरसात शुरु होने से पहले मिर्च की रोपाई कर सकते है मिर्च का सबसे अच्छा रेट बरसात के सुरुआत दिनों में ही होता है

8. लौकी की खेती

किसान भाई अगर आप बरसात शुरु होने से पहले लौकी की बुवाई कर देते है तो बुवाई के 50 दिनों के अन्दर उत्पादन शुरु हो जाता है और 1 एकड़ में 10 से 15 हज़ार रूपए लगाकर लाखो की कमाई कर सकते है

ध्यान रहे इसकी खेती मचान विधि से करें जिससे की आपको ज्यादा फ़ायदा मिले

लौकी की उन्नत किस्म

VNR की sarita वैरायटी का चुनाव कर सकते है

9. खीरा की खेती

बरसात शुरु होने से पहले खीरा की बुवाई कर सकते है बरसात में खीरा का रेट काफी ज्यादा होता है बुवाई के 50 दिन के अन्दर खीरा का उत्पादन शुरु हो जाता है और 10 से 15 हज़ार रूपए लगाकर इस खेती से भी अच्छी कमाई कर सकते है

खीरा की उन्नत किस्मे

खीरा के लिए आप VNR का Krish वैरायटी का चुनाव कर सकते है या फिर आप seminis की malini वैरायटी का चुनाव कर सकते है

10. गिलकी की खेती

बरसात में गिलकी की बुवाई के 50 दिनों के बाद इसका उत्पादन ले सकते है और एक बार उत्पादन शुरु होने पर लम्बे समय तक इस खेती से उत्पादन ले पाएंगे

गिलकी की उन्नत किस्मे

VNR का Alok वैरायटी का चुनाव कर सकते है

निष्कर्ष

किसान भाइयो ये थी हमारी 10 खेती की फासले जिनको की आप बरसात शुरु होने से पहले यानी मानसून आने से पहले अपने खेत में लगा सकते है और काफी अच्छा उत्पादन और कमाई कर सकते है उम्मीद करते हमारे द्वारा बताई गयी शोर्ट जानकारी आपको पसंद आई होगी

और पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment