किसान भाइयो जैसे जैसे गेंहूँ की बुवाई का समय नजदीक आता है वैसे वैसे हम सभी किसान भाइयो के मन में एक ही सवाल आता है आखिर इस वर्ष गेंहूँ की येसी कौनसी वैरायटी लगायें जिससे आने वाले समय में गेंहु की फसल से बेहतर उत्पादन मिल सके, इसी चक्कर में कुछ किसान भाई जल्द बाज़ी में और कुछ किसान भाई जानकारी के अभाव में येसी वैरायटी का चुनाव कर लेते है जो की ना तो रोग प्रतिरोधक होती है ना ही बढ़िया क्वालिटी की बीज होती है इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पड़े
जिससे होता यह की जैसे तैसे बीज का Germination तो हो जाता है लेकिन आने वाले समय में गेंहु की फसल में रतवा रोग लगने की समस्या आ जाती है और तो और गेंहु का पौधा कंही पर छोटा कंही पर बड़ा हो जाता है जिससे गेंहु की बालियाँ भी छोटी बड़ी लगती है खेत में एक समान नहीं दिखती है जिससे गेंहु की फसल में उत्पादन छमता बहुत ही ज्यादा प्रभावित होती है
किसानों की गरीबी मिटा देने वाली गेहूं की नई वैरायटी
इसलिए किसान भाई आज के इस आर्टिकल में हम आपको गेंहु की नई वैरायटी star agree seed कंपनी की STAR 325, इसने कुछ ही वर्षो में ज्यादा उत्पादन के मामले में सभी वैरायटी को पीछे छोड़ दिया है प्रति एकड़ उत्पादन की बात करे तो इस वैरायटी में 28 से 30 कुंटल उत्पादन हो जाता है
इसका इतना उत्पादन कैसे है
इस वैरायटी का बीज पहले से ही सोधित होता है यानी कंपनी बीज को पहले सोधित करती है उसके बाद ही मार्केट में भेजती है इसके कारण ही गेंहु में किसी प्रकार का रोग बीमारी नहीं लगता है जिससे गेंहु की फसल में अन्य वैरायटी की तुलना में उत्पादन बड जाता है
इसे भी पड़े : गेहूं की 5 सबसे अधिक उत्पादन देने वाली वैरायटी जिसकी पैदावार 90 क्विंटल है
इसे भी पड़े : 40 हजार रूपए किलो बिकता है यह फल अभी शुरु करें इसकी फार्मिंग
इसे भी पड़े : इस विधि से करें कद्दू की खेती 10 हजार लगाओ 2 से 3 लाख रूपए कमाओ
बुवाई का समय
इस वैरायटी को आप नवम्बर के पहले सप्ताह से लेकर 15 दिसम्बर तक बुवाई कर सकते है
प्रति एकड़ बीज दर कितना होना चाहिए
1 एकड़ खेत की बुवाई के लिए 40 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है
सिचाईं
अगर इस वैरायटी की सिंचित जगह पर बुवाई करते है तो 2 से 3 सिचाई की जरुरत पड़ती है अगर आप असिंचित एरिया में इसकी बुवाई करते है तो आपको और भी सिचाई की जरुरत पड़ सकती है
इस वैरायटी की फसल अवधि
इस वैरायटी की फसल अवधि 140 दिन से लेकर 145 दिन में यह पककर तैयार हो जाती है और पौधे की लम्बाई 2.5 से 3 फीट की हो जाती है
कुछ और विशेषताएं
इसके पौधों में शुरूआती दिनों में ही अधिक कल्लो का फुटाव होता है और सभी कल्लो में एक समान बालियाँ लगती है
इसका पौधा कठिन परिस्थितियों में गिरता नहीं है यही कारण से निकलने वाला उत्पादन काफी मोटा और चमकदार होता है
इस वैरायटी का मार्केट भाव भी अच्छा खासा देखने को मिल जाता है
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है