नमस्कार किसान भाई अगर आप गेंहू में होने वाले खरपतवार नाशक को रोकने के साथ साथ इसका नियंत्रण नही किया गया तो गेंहू से होने वाले 20 से 30 प्रतिशत से लेकर 60 से 70 % तक कम हो सकता है अक्सर हमने देखा है की गेंहू की फसल में खरपतवार होते है और समय पर किसान भाई उनका नियंत्रण नही करते है और इसके बाद इसके नियंत्रण को ना ही बढ़ाया जाता है और ना ही उत्पादन को भी बढ़ाया जाता है तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको बताने वाला हू की गेंहू के अन्दर होने वाले खरपतवार कौन कौन से होते है और इससे कैसे अपनी गेंहू की फसल को बचाया जा सकता है
खरपतवार नाशक का प्रयोग कब और कैसे करे
सबसे पहले हम बात करते है की गेंहू के अन्दर होने वाले खरपतवार नाशक का प्रयोग कब करना चाहिए कई किसान भाई जिन्हें अभी तक पता नही होता है की गेंहू में होने वाले खरपतवार नाशक प्रयोग सिंचाई से पहले करे या सिंचाई के बाद में करना चाहिये तो आपको इस खरपतवार नाशक स्प्रे का यूज नमी के अन्दर में करना चाहिए क्योकि फसलो में लगने वाले खरपतवार नाशक चाहे अब वो गेंहू में लगे या किसी भी फसल में लगे उस स्प्रे का छिडकाव हमे थोड़ी सिंचाई के बाद या तो नमी के अन्दर में करना चाहिए
इसे भी पड़े : (Nominee Gold) नॉमिनी गोल्ड इस्तेमाल करने की सही विधि, मात्रा, और किम्मत जानिए
कौन से खरपतवार पर कौन सा स्प्रे करे (गेहूं में खरपतवार नाशक दवा का नाम)
कौन से खरपतवार पर कौन सा स्प्रे करे इसके बारे में बात करे तो चौड़ी पत्ती के बारे में अक्सर ये खरपत वार जैसे बथवा है सरसों है जंगली पालक है ऐसे कुछ खरपत वार देखने को मिलते है तो उनको नियंत्रण रखने के लिए आप मैट स्ल्फरो मिथाइल 20 % wp जो अल्ग्रिप के नाम से देखने को मिलती है इसका जो रिजल्ट है न वो चौड़ी पत्ती खरपतवार के ऊपर बहुत अच्छा देखने को मिलता है
इसके साथ ही इस चौड़ी पत्ती 24 58 पर वाला इसके अन्दर भी आप इससे लेकर भी खेत के अन्दर स्प्रे कर सकते है लेकिन आपके खेत में कुछ ज्यादा ही जिद्दी खरपत वार दिखाई देते है तो उसके अन्दर आप ये 240 जोकि दो प्रकार के देखने को मिलते है एक तो 38 % और 58 % होता है
लेकिन इसके अन्दर अगर आप 38 % वाला स्प्रे आप करते है तो आपको नुकशान ज्यादा देखने को मिलते है क्योकि आपके खेत के पास और भी दूसरी फसल जो होती है गेंहू के अलावा वो भी खराब हो सकती है और इसके साथ ही जो सब्जी वाली फसल होती है वो भी ख़राब हो सकती है इस लिए अगर आप 240 का लेना चाहते है और इसका स्प्रे करना चाहते है तो आपको 58 % को ही लेना चाहिए और 400 ml प्रति एकड़ के हिसाब से आप इसका स्प्रे कर सकते है इसके इफेक्टीव रिजल्ट आपको मिलने वाले है और इसके कोई नुकशान भी नही है
इसके बाद बात करते है की गुल्ली डंडा ये सभी किसान भाइयो को बहुत ही परेशान करता हुआ आ रहा है इसके लिए जो हमे यूज करना चाहिए की जो टॉपिक के नाम से आता है जिसके अन्दर क्लोन फ़ो प्रोपर जाइल 15 % है वही आप उस खेत के अन्दर स्प्रे करो और टाइम से भी स्प्रे करे और सिंचाई करने के बाद में भी स्प्रे करे तो जो आपके खेत के अन्दर जो गुल्ली डंडा है न वो टोटल सही समय के अन्दर भी नियंत्रित हो जाता है
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है