आज हम आपको बताएँगे NPK 12 61 00 के बारे में ये है क्या कब इसका यूज करना चाहिये इससे होने वाले क्या क्या फायदे है ये किस चीज में यूज किया जाता है कौन से स्टेज में ,सावधानियां ,कितनी मात्रा लेनी चाहिए सभी बातो को हम बताने वाले है , NPK 12 61 00 सभी अलग अलग कम्पनियों का आता है किसी भी कम्पनी का यूज करे फायदा सभी देती है इसमें नाइट्रोजन ,फास्फोरस आता है पोटास्क देखने को नही मिलता है इसमें नाइट्रोजन 12% ,फास्फोरस 61% देखने को मिलता है |
NPK 12 61 00 Uses in Hindi (उपयोग)
NPK 12 61 00 को फसलो में क्यों यूज करना चाहिए नाइट्रोजन एक प्राइमरी पोशाक तत्व होता है मतलब पौधे को सबसे ज्यादा नाइट्रोजन की आवश्यकता होती है उस समय पौधे प्रकाश संश्लेषण द्वारा भोजन का निर्माण करते है वही नाइट्रोजन कि उपस्थिति में ही एमिनो एसिड क्लोरोफिल का निर्माण करते है जिससे की पौधे हरे भरे रहते है फसलो की वेजिटेटिव ग्रोथ और फसलो को हरा भरा रखने के लिए नाइट्रोजन का उपयोग किया जाता है जिससे किसान फसलो में नाइट्रोजन का यूज करते है
फास्फोरस के बेनिफिट की बात कि जाये तो फास्फोरस से सबसे ज्यादा मिलता है वो है जड़ो का विकास रूट डेवेलोप के लिए फास्फोरस की तो ज्यादा जड़ो का विकास होंगा ज्यादा जड़े फैलेंगी तो ज्यादा फसलो का विकास देखने मिलेगा वही पौधे में न्यूट्रीशियन ,डिफरीसियन नही आयेगी तो फल अच्छे लगेगे फलो की साईज भी अच्छी देखने को मिलेगी ,तने में भी मजबूती जब भी आप बड़ी बड़ी फसल लगते है गेंहू जैसे कई तो इसमें भी जो तने होते है वो गिरते नही है , कोशिका विभाजन में सहायता के लिए भी फास्फोरस की आवस्यकता मिलती है इस तरह फास्फोरस के बहुत सारे बेनिफिट है |
इसे भी पड़े : सरकार की ये 10 कृषि योजनाओं से किसानों को होगा जबरदस्त लाभ
NPK 12 61 00 कौन सी फसलो में करे यूज
NPK 12 61 00 को सब्जी वर्गी फसलो में ज़रूर करे यूज तरबूज ,खरबूज में इसका यूज किया जाता है उसके साथ बागवानी में और फूलो वाली खेती में इसका यूज कर सकते है रबी खरीफ की फसलो में इसका यूज करते है सभी प्रकार की फसलो में इसका यूज किया जाता है |
किस अवस्थ में यूज करे
NPK 12 61 00 की सही अवस्था यही है की जब भी फसलो की vegetative ग्रोथ कम्प्लीट हो जाये फ्लोवेरिंग स्टेज शुरू हो जाये या शुरू होने वाली है उस टाइम में ही आप यूज करे ,जब रूठ डेवलप अच्छा होंगा मजबूत होंगा तो पौधे ज्यादा मात्रा में आयेगे और फ्लोरिग स्टेज में न्यूट्रीशियन डिफरीसियन देखने को नही मिलती है इस लिए फ्लोरिंग स्टेज से पहले आप इसका यूज करे |
समय
समय की बात करे तो जर्मीनेशन के 20 दिन बाद फ्लोरिग स्टेज से पहले यूज करे सकते है |
NPK 12 61 00 के DOSE
फसलो में अगर आप ड्रिप से चला रहे है डिप्स से खेती करते है सब्जी वर्गी फसल है या कोई भी फसल है डिप्स चला रहे है तो एक एकड़ में 4 से 5 kg आप यूज कर सकते है डिप्स से आप चलाएगे तो रूट में जाना चाहिये डिप्स से नही चला रहे है आप स्प्रे करना चाहते है तो 15 से 16 लीटर का टैंक आता है उसमे आप 80 gm डाले सबसे बढ़िया डोज है एक एकड़ के लिए आप 1 kg तक भी यूज कर सकते है |
कॉम्बिनेशन
कॉम्बिनेशन की बात करे तो सल्फेड ,नाइट्रेड के साथ आप यूज न करे सबसे बेस्ट यही है की आप इसका ही यूज करे सबसे अच्छा तुरंत 100 % रिजल्ट देखने को मिलेगा |
विशेष सावधानिया
आप खेती कर रहे है तो आपको सावधानिया का भी ध्यान रखना होंगा अगर आप ड्रिप से खेती कर रहे है या फिर रूट के साथ में पानी चला रहे है तो कोई भी फर्टिलाइजर है NPK 12 61 00 जो भी है इनका आप अच्छा रिजल्ट चाहते है फसलो में रूट में चलाइए सबसे बेस्ट है डोज कम ज्यादा भी हो जाये तो फसल जल सकती है इसलिए डोज का ध्यान रखे और रूट में ही दे ,स्प्रे के लिए भी सावधानी रखे की या तो सुबह करे या फिर शाम को करे स्प्रे |
FAQ : Monoammonium Phosphate Fertilizer Price
प्रश्न 1. – mono ammonium phosphate 50 kg price
mono ammonium phosphate 50 kg का price Rs 155/kilogram के हिसाब से 7750 का होता है
प्रश्न 2. – 12:61-0 fertilizer price 25kg
12:61-0 fertilizer 25kg का price 4450 रूपए के आसपास आएगा
प्रश्न 3. – 12:61:00 price 1 kg
12:61:00 1 kg का price 190 रूपए के आसपास आएगा
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है