गेंहू जो एक मुख्य खाद्य फसल है जिसका सबसे अधिक उत्पादन भारत में लगभग अब तक 11.50 करोड़ टन रहा है पर इसका MSP रेट हमे ज्यादा देखने को नहीं मिलता है लेकिन हम आज आपके लिए एक ऐसी खबर लाये है जहाँ आपको गेंहू के नए कीमत और मंडी थोक भाव के बार मे बताने वाले है जहाँ ऐसा माना जा रहा है की इस वर्ष गेंहू का मंडी थोक भाव MSP रेट से ज्यादा देखने को मिलने वाला है और आपको यह भी बताया जायेगा की किस महीने में भारत से गेंहू का निर्यात किया जायेगा |
गेहूं के उत्पादन में कमी
किसान भाइयो सरकार ने जो सर्वे करवाया है उसके मुताबिक़ पिछले वर्ष के मुताबिक इस वर्ष गेंहू के उत्पादन में आपको कमी देखने को मिलने वाली है उसका मुख्य कारण मौसम है क्यूंकि बिन मौसम जब दो से 4 बार बारिश हुई उस वजह से क्लाइमेट चेंज हुआ जिसकी वजह से गेंहू का जो उत्पादन होना चाहिए वह नही होगा और जो गेंहू उत्पादन राज्य है भारत में उनका रकबा तो बड़ा है लेकिन उत्पादन घटेगा इस साल सरकार का गेंहू भण्डारण लक्ष्य 2 लाख मीट्रिक टन का है |
गेहूं का निर्यात
भारत सरकार के पास अब तक जीतना भी गेंहू भण्डारण था वहा भी अब ख़तम हो चूका है और इस साल गेंहू का निर्यात भारत से अधिक होने वाला है क्यूंकि जो गेंहू निर्यातक देश जैसे चीन, अमेरिका आदि वो अब गेंहू का निर्यात दुसरे देशो में नहीं करेंगे उसकी वजह है की अभी पिछले कुछ समय में जो देशो के बिच जो लड़ाइया चल रही है उस वजह से वहा के देशो की बहुत सी फसल ख़राब हुई है और आपसी तालमेल भी देशो के मध्य अच्छा नहीं है जिस वजह से इस वर्ष भारत से अधिक गेंहू निर्यात होने वाला है |
गेंहू के MSP मूल्य में बढोत्तरी
इस साल चुनाव भी है और सरकार ऐसे में किसान को गेंहू की फसल पर बोनस भी देने वाली है और हेन्हू की कमी के कारण इस वर्ष गेंहू का मंडी थोक भाव भी आपको अच्छा देखने को मिलने वाला है बात करे MSP मूल्य की तो इस वर्ष गेंहू का नया MSP रेट 2700 रूपये क्विंटल हो सकता है | इस वर्ष मौसम बहुत ज्यादा बदल रहा है क्यूंकि अभी हाल हि में दो तिन दिन पहले मध्य भारत में ठण्ड फिरसे बढ़ गयी है जिसकी वजह से से भी क्लाइमेट चेंज हुआ है और इसके फलस्वरूप उत्पादन में भी असर देखने को मिलेगा |
इसे भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है