गेहूं की फसल में इस समय डालें पोटाश होगा जबरदस्त फ़ायदा (Potash Fertilizer)

By Purushottam Bisen

Updated on:

गेहूं की फसल में इस समय डालें पोटाश होगा जबरदस्त फ़ायदा (Potash Fertilizer)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

किसान भाई आज हम आपको बताने वाले है गेहूं की फसल के अन्दर पोटाश कब व कितनी मात्रा में डालना चाहिए और पोटाश के क्या क्या फायदे है जो हमारी गेहूं की फसल को मिलते है

गेहूं की फसल के अन्दर पोटाश कब व कितनी मात्रा में डालें

पोटाश हमारी गेहूं की फसल के लिए एक जरुरी खाद है पोटाश का उपयोग सभी किसान भाई लगभग गेहूं की फसल के अन्दर 1 से 2 बार अवश्य करते है जब आप गेहूं की बुवाई करते है उस समय पोटाश का उपयोग करना चाहिए और दूसरी बार पोटाश का उपयोग जब गेहूं में बालियाँ आने वाली होती है उस समय पर करना चाहिए

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

बुवाई के समय पोटाश दानेदार के रूप में डाल सकते है MOP पोटाश का उपयोग कर सकते है और जिस समय बालियाँ निकलकर आती है उस समय NPK 00:00:50 का उपयोग कर सकते है यदि आप 2 बार पोटाश डालते है तो आप एक सही और अच्छा उत्पादन ले सकते है

पोटाश के फायदे क्या है और कितनी मात्रा में डाल सकते है

पोटाश से गेहूं की जड़े काफी ज्यादा मजबूत हो जाती है जिससे पौधा आसानी से निचे नहीं गिरता है और हवा तूफान आंधी में हमारी फसल नहीं गिरती है

ठण्ड के मौसम में गर्मी और गर्मी के मौसम में ठण्ड से पोटाश गेहूं की फसल को बचाता है पोटाश से गेहूं की फसल जल्दी पककर तैयार होती है

इसे भी पड़े : गेहूं में कितना DAP डालना चाहिए 90% लोग सही मात्रा नहीं जानते है

इसे भी पड़े : 120 दिन में अमीर बनाने वाली गेहूं की वैरायटी

गेहूं की फसल में इस समय डालें पोटाश होगा जबरदस्त फ़ायदा (Potash Fertilizer)

पोटाश से गेहूं के पौधे के ऊपर चमक बनी रहती है दानो के अन्दर दुध की मात्रा कम नहीं होती है जिससे दाने पूरी तरह भर जाते है और उत्पादन छमता को बढ़ाते है

किसान भाई एक बात का विशेष ध्यान रखे जिस खेत के अन्दर आपने धान की पैदावार ली है उस खेत के अन्दर पोटाश का उपयोग जरुर करना चाहिए क्योकि धान पोटाश की मात्रा को काफी कम कर देता है

रेतीली जमीन में आपको हमेशा पोटाश का उपयोग करना चाहिए क्योकि रेतीली जमीन के अन्दर पोटाश की मात्रा काफी कम पायी जाती है

पोटाश की मात्रा कितनी लेनी है

जिस समय पर आप गेहूं की बुवाई करते है उस समय लगभग 25 kg पेटी एकड़ के हिसाब से पोटाश की मात्रा ले सकते है जो किसान भाई ने बुवाई के समय पोटाश नहीं दिया था वो पहली पानी में भी दे सकते है

दूसरी बार NPK 00:00:50 का स्प्रे गेहूं की फसल पर करना होता है जिस समय पर बालियाँ निकलने वाली हो तब बालियाँ निकलने से पहले अपने खेत के अन्दर NPK 00:00:50 का उपयोग करना चाहिए

1 kg NPK 00:00:50 आपके 1 एकड़ खेत के लिए प्रयाप्त मात्रा रहती है इसके मूल्य की बात करें तो 25 kg MOP पोटाश की किम्मत 400 से 450 रूपए के आसपास मार्केट में मिल जायेगा और NPK 00:00:50 की किम्मत 100 से लेकर 150 रूपए के आसपास मार्केट में मिल जायेगा

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment