नमस्कार किसान साथियों आज इस आर्टिकल हम आपको बताने वाले है धान की 3 उन्नत सिल वैरायटी के बारे में, यह धान की सिल वैरायटी जो भारत में सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली वैरायटी है और इस वैरायटी में रोग भी बहुत कम देखने को मिलेगा तो आईये जानते भारत की 3 सर्वश्रेठ धान की वैरायटी के बारे में
भारत की 3 सर्वश्रेठ धान की वैरायटी
- कब से कब तक इसकी रोपाई कर सकते है
- कितने दिन में पककर तैयार हो जायेगा
- पौधे की उच्चाई कितनी होती है
- बीज दर कितना लेना चाहिए
- इसमें सिचाई कितनी करनी पड़ेगी
- रोग प्रतिरोधक छमता कितनी है
- उत्पादन कितना देखने को मिलता है
1. JK कंपनी की JK 2082 वैरायटी
यह किस्म काफी जानीमानी है और काफी समय से किसान भाई को अच्छा उत्पादन देते आ रही है इस वैरायटी की रोपाई 15 जून से लेकर 20 जुलाई तक कर सकते है
5 kg प्रति एकड़ के हिसाब से बीज दर लेना होगा
इसका पौधा 110 cm के आसपास पौधा उच्चा होता है और तना भी काफी ज्यादा मजबूत होता है
इसके 1 पौधे में लगभग 10 से 12 कल्ले देखने को मिल जायेंगे यह वैरायटी आसानी से गिरती नहीं है इसमें रोग भी बहुत कम लगता है
इस वैरायटी का चावल खाने में काफी ज्यादा स्वादिष्ट होता है अगर आप खाने के लिए कोई अच्छी वैरायटी की तलाश कर रहे तो आप इस वैरायटी को लगा सकते है
अगर आप इस वैरायटी को कम पानी वाली जगह में भी लगाते है तो भी इससे अच्छा उत्पादन ले सकते है
इसकी बलिया लम्बी होती है और 1 बलि में तक़रीबन 400 के आसपास दाने होते है
उत्पादन : इस वैरायटी से आप 35 से 38 कुंटल प्रति एकड़ की पैदावार यानी उत्पादन ले सकते है जो की बहुत अच्छी मानी जाती है
2. आराइज 6129 गोल्ड वैरायटी
यह गोल्ड के नाम से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध वैरायटी है जो कई सालो से किसान भाई को रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन देते आ रही है
इसकी रोपाई आप 10 जून से 15 जुलाई के बीच में कर सकते है और यह 115 से 120 दिन के अन्दर पककर तैयार हो जाती है
यह धान की पहली वैरायटी है जिसमे ब्लास्ट और BLB देखने को नहीं मिलता है
यह कम पानी और कम समय में पककर तैयार होने वाली वैरायटी है
लगभग 105 cm तक इसका पौधा होता है और इसका भी तना काफी ज्यादा मजबूत होता है जो की हवा चलने से बहुत ही कम गिरता है
आपको इसका दाना मोटा और लम्बा देखने को मिलेगा इसमें कल्ले भी बहुत होते है
उत्पादन : इस वैरायटी में 30 से 32 कुंटल प्रति एकड़ तक का उत्पादन ले सकते है
3. एडवांटा कंपनी की ADV 8082 वैरायटी
यह भी 8082 के नाम से काफी प्रसिद्ध वैरायटी है इसमें बीज दर 5 kg के हिसाब से प्रति एकड़ ले सकते है
यह भी 110 से 115 दिनों के अन्तराल में पककर तैयार हो जाती है
2 से लेकर 3 सिचाई करने की जरुरत होती है इसमें रोग बहुत ही कम देखने को मिलेंगे और इसका तना भी काफी ज्यादा मजबूत होता है
पौधा 110 cm के आसपास उच्चा होता है
उत्पादन : इस वैरायटी में 32 से लेकर 35 कुंटल तक का उत्पादन देखने को मिल जायेगा जो की काफी बढ़िया उत्पादन माना जाता है और 1 बलि में 300 से 400 दाने होते है
किसान भाई इनमे से कोई भी एक वैरायटी पसंद आई हो तो आप कमेंट में जरुर बताये हम उस वैरायटी पर पूरी रिसर्च के साथ सम्पूर्ण जानकारी लायेंगे
और भी पड़े :
किसान भाई इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी किसान भाइयो को खेती से जुडी अपडेट देते है साथ ही खेती से जुडी योजना एवं कृषि बिजनेस आइडियाज के बारे में भी बताते है